ladli scheme दे रहा है ₹5000 इस योजना का फायदा उठाने के लिए पढ़े Ladli Scheme:

Last Updated on March 8, 2023 by Abhishek pandey

लाडली स्कीम  दे रहा है ₹5000 इस योजना का फायदा उठाने के लिए पढ़े Ladli Scheme:

 
₹5000 Ladli Scheme For girls
 बेटियों को प्रोत्साहित करने वाली  यह जो योजना है। Haryana Ladli Yojana 2020: महिला और बाल विकास मंत्रालय ( Ministry Of Women And Child Development ) के सहयोग से हरियाणा लाडली योजना
 ( Haryana Ladli Yojana )  को शुरू किया गया है।
 
Ladli Scheme: का  उद्देश प्रदेश में बेटियों के जन्म (Scheme For Daughter ) को  प्रोत्साहित  करने के लिए दिया जा रहा है।
ताकि कोई भी अपनी बेटियों को बोझ ना समझे
और उनके माता-पिता उनके अच्छे भविष्य के लिए इन पैसों का उपयोग कर सकें।
 इस स्कीम के माध्यम से बालिकाओं को  शिक्षित और उनके जीवन को सशक्त बनाया जा सके।
Haryana Ladli Yojana 2020: महिला और बाल विकास मंत्रालय ( Ministry Of Women And Child Development ) के सहयोग से हरियाणा लाडली योजना (Haryana Ladli Yojana ) की शुरूआत की गई थी।
 इस योजना  का उद्देश प्रदेश में बेटियों के जन्म (Scheme For Daughter ) को प्रोत्साहित करना है।
 
जहां आज के समय में बेटियों को बोझ समझा जाता है,  इसलिए सरकार ने बेटियों के भविष्य को उज्जवल और सशक्त बनाने के लिए उन्हें इस स्कीम का फायदा देकर माता-पिता की सोच को और इस समाज की सोच बदलने एक अच्छी पहल कर रही है। योजना के तहत बालिकाओं को  कि शिक्षा और   उन्हें सशक्त बनाने के लिए यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा लांच की गई है। आइए जाने क्या है लाडली योजना?

हरियाणा लाडली योजना के बारे में ?

 

See also  कॉमेडी एक्टर कैसे बने, Comedy action
 यह योजना विशेष तौर पर उन माता-पिता की दो बेटियों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत 20 अगस्त 2005 को या उसके बाद बेटी के जन्मी बेटी और माता के नाम पर 5 हजार रुपये की मदद की जाती है। यह मदद किसान किसान विकास पत्रों के जरिए प्रति वर्ष परिवार को निवेश किया जाना है। बेटी जब 18 साल की हो जाएगी तो  यह पैसा  उन्हें  मिलेगा। 
Rajshri Yojana: इसी योजना में बेटी के देखभाल के लिए हरियाणा सरकार ₹50000 की मदद करती है इसका लाभ आप भी ले सकते हैं। 

हरियाणा लाडली योजना के लाभ  (Haryana Ladli Yojana Benefits )

 हरियाणा लाडली योजना के अंतर्गत इस स्कीम में ₹5000 हर परिवार को हर साल दिया जाता है। गौरतलब है कि दूसरी लड़की के 18 साल होने पर जितनी राशि जमा हुई रहती है वह सभी रुका  परिवार को आर्थिक मदद मिलती है।

हरियाणा लाडली योजना के लिए पात्र कौन है?

Haryana Ladli Yojana
हरियाणा  प्रदेश के रहने वाले निवासी परिवार को इसका लाभ मिलेगा।  
परिवार में दो लड़कियां होना जरूरी हैं।
दोनों लड़कियों के जन्म का पंजीकरण होना जरूरी है। 
 पैसा किसान विकास पत्र के जरिए दूसरी लड़की और मां के नाम पर जमा किया जाएगा।
 अगर लड़की जुड़वा है तो तत्काल प्रभाव से या योजना उन पर लागू होगी।

 इस तरह करें आवेदन ( Apply For Haryana Ladli Yojana )

 
हरियाणा लाडली योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता और नियम बनाए गए हैं।
 इन नियमों की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग से जानकारी इकट्ठा करके वहां से फॉर्म भरकर उसे ऑफिस यानी विभाग मैं जमा कर सकते हैं। 

दोस्तों योजना की ज्यादा जानकारी के लिए आप आंगनवाड़ी केंद्र, जीवन बीमा आफिस, सरकारी अस्पताल से भी संपर्क कर सकते हैं।

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
See also  Pariksha Pe Charcha 2024: master class का फायदा कैसे उठाए
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक