संविद शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट ने दिए स्पष्ट आदेश, फिर भी अफसर कन्फ्यूज क्यों हैं अभिषेक कांत पाण्डेय/भोपाल। सभी के लिए अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा कानून के तहत 14 साल तक के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना राज्य का परम कर्तव्य है। लेकिन आरटीई एक्ट का पालन राज्य सरकार करने मे लचीला रवैया अपना रहे हैं। जिसके चलते गुणवत्ता युक्त शिक्षा की बात बेईमानी साबित हो रही है। वहीं संविदा शाला वर्ग दो में बीए में सामान्य वर्ग के उन आवेदकों को जिन्होंने बीएड में 22 अगस्त 2010 तक प्रवेश लेकर 2011 तक बीएड उतीर्ण किया है उन्हे 50 प्रतिशत की बाध्यता नहीं है क्योंकि आरटीई एक्ट पात्रता 23 अगस्त 2010 में लागू हुआ है। इसीलिए वर्ग 3 के लिए जबलपुर हाईकोर्ट के फैसले में भी 50 प्रतिशत की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले में मनीष सिंह के याचिका में हाईकोर्ट ने परास्नातक 50 प्रतिशत के आधार पर बीएड करने वाले को बीए में कोई अंकों की बध्यता नहीं है यह बात एनसीटीई के वकील में ने भी हाईकोर्ट के सामने स्वीकार किया। लेकिन नियमों की उपापोह में संविदा शाला भर्ती में अचानक
हिंदी में अग्निवीर शब्द क्या है? What is the meaning of Agniveer in hindi हिंदी शब्द अग्निवीर (Agniveer) यह दो शब्दों से मिलकर बना है। अग्नि का अर्थ होता है- आग (fire)। वीर शब्द का मतलब होता है- योद्धा, सैनिक बहादुर, सहासी इत्यादि। वीर शब्द कई और शब्दों के साथ मिलकर नए शब्द बनाते जैसे धर्मवीर, ज्ञानवीर, दानवीर, दयावीर कई मिलते जुलते शब्द है। अग्निवीर शब्द में कौन सा समास है? अग्निवीर में संबंध कारक तत्पुरुष समास है। शब्द का सामासिक विग्रह है-अग्नि का वीर होता है। अग्नि भी शब्द में अग्नि शब्द संस्कृत का मूल शब्द है जिसे हिंदी में तत्सम शब्द कहा जाता है। इसी तरीके से वीर शब्द भी संस्कृत का तत्सम शब्द है। अग्नि शब्द का तद्भव क्या होता है? अग्नि शब्द का तद्भव आग होता है। 111 अग्नि के पर्यायवाची शब्द कौन कौन से होते हैं? पावक, अनल, शुचि, धूमकेतू, ज्वाला, कृशानु भारतीय सेना इस शब्द का अर्थ भारत की सेना है। अग्निपथ शब्द का अर्थ क्या होता है? अग्निपथ दो शब्दों से मिलकर बना हुआ। हिन्दी का शब्द है। अग्नि का मतलब आग और पथ का मतलब रास्ता ऐसा रास्ता जो आग की ज्वाला से भरा हो। इसका भाव