लघु कथा कैसे लिखें, उदाहरण से समझें CBSE board hindi
प्रस्थान बिंदु के आधार पर लघु कथा (laghu katha) लिखना। CBSE Board 9th class Laghu Katha lekhan दसवीं बोर्ड की कक्षा 9 के सिलेबस में और कई बोर्ड की परीक्षा में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। (new syllabus 2020 Laghu Katha lekhan)
दिए गए प्रस्थान बिंदु (prasthan Bindu) का मतलब है कि दो या चार लाइन लघुकथा के दिए होते हैं। उसके बाद आपको 80 से 100 शब्दों में लघुकथा को पूरा करना होता है। उसका एक शीर्षक (title) लिखना होता है।
नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy) में भाषा में रचनात्मक लेखन (Creative Writing) को बढ़ावा दिया गया है। इसलिए हिंदी Hindi, अंग्रेजी, मराठी उर्दू किसी भी भाषा के पेपर में संवाद लेखन, लघुकथा, लेखन अनुच्छेद, (anuchchhed lekhan) लेखन विज्ञापन लेखन, (Vigyapan lekhan) सूचना लेखन (Hindi mein Suchna lekhan) जैसे टॉपिक में नई शिक्षा नीति के ( new education policy 2020) अंतर्गत सिलेबस में रखे गए हैं।
लघुकथा लेखन 9 व 10 की परीक्षा में पूछा जाता है Laghu katha lekhan in Hindi in board examination
आप हाईस्कूल और इंटर में किसी भी बोर्ड (CBSE board) में पढ़ाई कर रहे हैं तो संबंधित सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें। लेखन से संबंधित किसी तरह की समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर, मुझसे प्रश्न पूछ सकते हैं, सारी समस्याओं का समाधान आपको जल्दी दूँगा।
एक लघुकथा लिखने के लिए दे रहे लेकिन उसका उत्तर भी मैंने दिया है ताकि आपको पता चल सके प्रस्थान बिंदु पर किस तरह से सोचकर लिखा जाता है। लेकिन उससे पहले महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे, एक लघुकथा लिखने से पहले आपकी सोच क्या होनी चाहिए।
दिए गए प्रस्थान बिंदु से लघुकथा लिखने के लिए प्रस्थान बिंदु को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चिंतन मनन करें।
लघु कथा एक छोटी कहानी ही होती है लेकिन आपको इसे कम शब्दों में लिखना होता है। और कहानी की तरह इसका अंत भी एक सार्थक तरीके से होना चाहिए यानी सही तरीके से होना चाहिए। New Gyang
लघुकथा लिखते समय किसी करैक्टर के संघर्ष या कोई प्रशंसा वाले काम को दिखा सकते हैं। उसको वह किस तरह से करता है। सबके सामने एक मिसाल यानी उदाहरण रखता है। कुछ ना कुछ बदलाव लाता है। या जिंदगी के किसी एक पहलू में मानवीय गुणों कोजैसे भलाई करना, ईमानदारी करना, दया करना, मदद करना इत्यादि बातों को भी लघु कहानी में लिख सकते हैं।
इस तरह की सकारात्मक लघुकथा भी आप लिख सकते हैं क्योंकि परीक्षा में इसी तरह की लघुकथा लिखनी चाहिए।
सीबीएससी बोर्ड कक्षा 9 संवाद लेखन उदाहरण सहित
लघुकथा उदाहरण से समझे
जैसे मान लीजिए कि स्वच्छता अभियान को लेकर कोई प्रस्थान बिंदु (Prasthan Bindu) है और उसमें एक करैक्टर राजीव है, जो अपने घर के सामने ढेर सारी गंदगी से परेशान हैं। लोग ने पार्क को कूड़े के ढेर में बदल दिया है। वह अपने मोहल्ले के सभी व्यक्तियों को समझाता है कि इस तरह से गंदगी नही फैलानी चाहिए लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता है। एक दिन राजीव खुद ही सफाई करने के लिए पार्क में चला जाता है। मोहल्ले के बच्चे जब राजीव को पार्क में सफाई करते हुए देखते हैं तो वह लोग भी धीरे-धीरे वहां सफाई करने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं। उन बच्चों को भी अपना कर्तव्य और दायित्व समझ में आता है। इस तरह देखा देखी बड़े लोग भी पार्क में राजीव के साथ सफाई करने लगते हैं। सभी लोगों का इस तरह का प्रयास पूरे मोहल्ले को साफ सुथरा बना देता है और इस प्रयास की खबर अखबारों में शक्ति है और राजू को एक अच्छा इंसान और सिटीजन होने के कारण उसे उस शहर के मेयर पुरस्कार भी देते हैं।
इस तरह से ये कहानी का प्लॉट हो गया। आप इस पर लघु कथा आसानी से लिख सकते हैं। सबसे कम शब्दों में लिखने का प्रयास करिए जब आप लिखते हैं तो शब्द बहुत बड़े और आनावश्यक शब्द आ जाते हैं जो भाषा के संप्रेषण में दिक्कत करती है तो इसलिए आप उनको सुधार सकते हैं।
बार-बार लिखने के प्रयास से ही आप लघुकथा लिखना सीख जाते हैं। आपके अंदर के जो विचार हैं व सटीक लघुकथा में आप लिख पाते हैं। साथ में करैक्टर को भी आप उसी के अनुरूप ढाल लेते हैं। आपके मन में जो संदेश है, जिसे आप लघु कथा के माध्यम से देना चाहते हैं, वह भी आप लघु कथा में दे पाते हैं इसलिए लघुकथा काफी बेहतरीन आपक लिख सकते है।
आप लघुकथा Laghu Katha में इन बातों को भी कहानी की तरह लिख सकते हैं।
बस सोचने का तरीका आपका होना चाहिए। इसमें डायलॉग भी आएंगे यानी इस तरह से डायलॉग करैक्टर बोल रहा है। उसे भी आपको लिखना होगा और मेन करेक्टर लघु कथा में ही होता है बाकी करैक्टर कम होते हैं। ज्यादा डायलॉग की जरूरत नहीं होती है।
यह कुछ तरीका जो है, आपको मैंने बताया है। आप जरूर ध्यान रखिएगा।
. निम्नलिखित प्रस्थान बिंदु के आधार 80 से 100 शब्दों में एक लघुकथा लिखिए और उसका शीर्षक भी लिखिए।
लघु कथा लेखन पर वीडियो क्लास देखने के लिए क्लिक करें
अब आपको इस लघुकथा को पूरा करना है। इसके लिए आप प्रस्थान बिंदु यानी (जो दिया हुआ है) उसके आधार पर एक लघुकथा लिखेंगे। prasthan Bindu
लघुकथा को पूरा करके मेरे दिए गए लघुकथा से मिलाइए और देखिए क्या अंतर आता है। तो उसमें कौन सा सुधार हो सकता है? आपके पास कोई प्रश्न हो तो वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिए।
अगर इस आर्टिकल को आप पढ़ रहे हैं और छात्र हैं। आपकी परीक्षा के लिए लघुकथा लिखना भी जरूरी है तो आपको अभ्यास करना चाहिए।
जो लोग लघुकथा लिखना चाहते हैं। हिंदी भाषा में या किसी और भाषा में। उनके लिए यह आर्टिकल काम का है इसलिए आप भी मेरे बताए गए तरीके का अनुसरण कीजिए यानी फॉलो कीजिए।
प्रस्थान बिंदु के आधार पर पूरी लघुकथा यहां पर लिखी है, अपनी लिखी गई लघुकथा से मिलाए-
राजू स्कूल से आ रहा था तो रास्ते में उसे एक बटुआ पड़ा मिला। उस बटुए को खोला तो उसमें ₹4000 और एक दवा का पर्चा था। ….
राजीव को सोचते देर नहीं लगी। अगले चौराहे पर कई दवाओं की दुकानें थीं। राजू भागकर वहाँ गया और दुकानदारों से पूछा कि क्या कोई यहाँ पर दवा खरीदने आया था जिसके पैसे गिर गए हो और दवा नहीं खरीद पाया हो। कई दुकानदारों से पूछने पर एक दुकानदार ने कहा, "एक लड़का आया था, उसने दवा के पैसे देने लिए जेब में हाथ डाला तो उसका बटुआ नहीं था।"
इतना सुनते ही राजीव ने कहा कि वह लड़का कौन है? दुकानदार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम। लेकिन पैसा लेने वह गया है, दवा लेने के लिए जरूर वापस आएगा। राजू ने दुकानदार को सारी बात बता दी। कुछ देर बाद वह लड़का उस दुकान पर आया और एक नया पर्चा थमाते हुए कहा कि यह दवाई मुझे चाहिए। दुकानदार ने बताया कि तुम्हारा बटुआ खोया था, वह मिल गया है। तो उस लड़के ने कहा, कैसे? तब राजू ने उसे बटुआ दे दिया। उसमें रखे पैसे उसने देखें तो वह खुश हो गया। उसने राजू को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। दुकानदार ने भी राजू की ईमानदारी की तारीफ की।
उस लड़के ने बताया कि उसके पिताजी बीमार हैं। उसने ₹4000 इकट्ठा किया था। उसी पैसे से दवा लेने जा रहा था लेकिन रास्ते में पैसा गिर गया। इसके बाद वह दवा लेने के लिए पैसे अपने मित्र से उधार लेकर आया था। उसने राजू की ईमानदारी की तारीफ की और कहा कि तुम एक अच्छे बच्चे हो। राजू बहुत खुश हुआ और फिर खुशी से झूमता हुआ अपने घर की ओर चला गया।
इस लघुकथा का शीर्षक- ईमानदारी। Laghu Katha lekhan
----------
सीबीएससी बोर्ड विज्ञापन लेखन क्लास 10thअब अभ्यास के लिए कुछ प्रश्न
the question for the practice in Laghu Katha Hindi the syllabus for 9th and 10th class of all board.
Nice
जवाब देंहटाएंAcha hi
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं