अनुच्छेद लेखन सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9, 10 न्यू पैटर्न उदाहरण सहित
अनुच्छेद लिखते समय मन में खूब विचार आते हैं। लेकिन आधार बिंदु के आधार पर ही अपनी बात को कम से कम शब्दों में (80 से 120 शब्दों में) लिखना है। सभी उदाहरणों को और सभी चीजों को एक अनुच्छेद में नहीं डाला जा सकता है और इस तरह से अधूरा भी न रहे कि अनुच्छेद विषय के अनुसार अधूरा दिखे।
प्रिय छात्रो! आज मैंने अनुच्छेद लेखन में स्पेशल क्रियाविधि (एक्टिविटी) करवाया था।
आप में से बहुत से छात्रों ने इस क्रियाविधि को कक्षा में करके अनुच्छेद-लेखन को अच्छे तरीके से समझा। परंतु आधार बिंदु के आधार पर सही शब्दों में अनुच्छेद लिखना एक बड़ी चुनौती है। किसी भी भाषा में कम शब्दों में कोई बात कहना वास्तव में सबसे बड़ा कार्य है और इसके लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है। बोर्ड की परीक्षा में नए परीक्षा पैटर्न में अनुच्छेद लेखन निबंध की जगह पर इसीलिए पूछा जा रहा है कि आप सटीक व कम शब्दों में किसी भी भाषा में आप अपनी बात कैसे कह सकते हैं।/span>
आज कक्षा में अनुच्छेद लेखन की एक्टिविटीज में मैंने यह टॉपिक दिया था-
'युवाओं का विदेशों में पलायन' विषय पर आधार बिंदु के आधार पर 100 से 120 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
आधार बिंदु
विदेशों में पलायन के कारण
पलायन के रोकने का निवारण
निष्कर्ष
'युवाओं का विदेशों में पलायन' विषय पर आधार बिंदु के आधार पर 100 से 120 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
आधार बिंदु
विदेशों में पलायन के कारण
पलायन के रोकने का निवारण
निष्कर्ष
उत्तर- कुल 120 शब्दों में
देश की प्रगति में शिक्षित युवाओं का योगदान है। युवाओं का विदेशों में पलायन करने से देश की तरक्की बाहर चली जाती है। युवाओं के पलायन का कारण देश में अच्छी शिक्षा और सम्मानजनक वेतन का न होना है। विदेशों में उच्चस्तरीय जीवनशैली व प्रगति के अवसर हैं। इसलिए देश प्रतिभाशाली वैज्ञानिक, खिलाड़ी, लेखक इत्यादि की सेवा से वंचित हो रहा है। युवाओं का विदेशों में पलायन रोकने के लिए देश-प्रेम की भावना जाग्रत करनी चाहिए। उन्हें सम्मानजनक वेतन और तरक्की मिलनी चाहिए। देश में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म करना चाहिए क्योंकि इससे प्रतिभाशाली युवाओं के साथ भेदभाव होता है। युवाओं को देश में बढ़ने का अवसर और अच्छा जीवनस्तर देकर उन्हें विदेशों की तरफ पलायन रोक सकते हैं।
-------
छात्रों इन निर्देशों को पढ़कर ऊपर के अनुच्छेद को समझने की कोशिश करें-
1.ब्राउन कलर से इंट्रो लिखा हुआ है।
2. ब्लू कलर से पहला आधार बिंदु
विदेशों में पलायन के कारण के बारे में लिखा है।
3.बैगनी कलर से पलायन के रोकने का निवारण दूसरा आधार बिंदु लिखा हुआ है।
4. ब्लैक कलर से निष्कर्ष लिखा हुआ है।
newgyan.com
Very supportive for our coming board exam
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं