Finance and Technology

digital loan Bank of Baroda मोबाइल से डिजिटल लोन कैसे ले?

Written by Abhishek pandey

digital loan Bank of Baroda : अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है तो आपको मोबाइल से डिजिटल लोन (mobile loan) आसानी से मिल सकता है। इस आर्टिकल में जानेंगे कि डिजिटल लोन finance लेने का क्या तरीका है बैंक ऑफ बड़ौदा से- Bank of Baroda digital loan how to get from mobile.

personal loan लेते समय ध्यान देने वाली बातें | loan kaise liya jata hai

digital loan kya hai?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल लोन एक तरह का पर्सनल लोन होता है। यह आपको अपने मोबाइल डिवाइस से आसानी से मिल जाता है। हर बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवा में यह सुविधा उपलब्ध होती है, डिजिटल लोन ₹ 1 Lakh से लेकर ₹5 Lakh तक मिल सकता है।  बैंक अपने विशेष ग्राहकों (customer) को कभी-कभी उनके मोबाइल एप्प Rs 5 Lakh से अधिक लोन का ऑफर भी देती है।

Axis Bank, HDFC Bank, Bank of Baroda, SBI, ICCI bank यह सभी बैंक अपने मोबाईल प्लेटफार्म पर डिजिटल बैंक की सुविधा प्रदान करती है। यहां बात करेंगे बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आप digital loan आसानी से कैसे हासिल कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल फोन डिजिटल लोन ₹ 1 Lakh से लेकर ₹5 Lakh तक मिल सकता है।  बैंक अपने विशेष ग्राहकों को कभी-कभी उनके मोबाइल एप्प Rs 5 Lakh से अधिक लोन का ऑफर भी देती है। इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए या बहुत आसान है।

Bank of Baroda Digital Mobile Loanwebsite quick link
BOB World mobile AppLoan 1 Lakh to 5 Lakh
bob

Bank of Baroda mobile app BOB world LOAN प्रक्रिया

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक (account holder) हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा चुटकियों में digital लोन देती है, वह भी बहुत कम ब्याज दर पर।

See also  personal loan लेते समय ध्यान देने वाली बातें | loan kaise liya jata hai

लगभग 15% से 16% ब्याज दर (Interest of Rate) पर Loan आपके अकाउंट में तुरंत मिल सकता है। यदि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता पुराना है और आप अधिक लेनदेन करते हैं तो लोन मिलने की धनराशि अधिक हो सकती है और ब्याज दर कम भी।
बैंक ऑफ बड़ौदा से डिजिटल लोन लेने का तरीका आगे हम आपको बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आप बने रहें।

What Is The Mortgage Loan? मॉर्गेज लोन क्या होता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल लोन कैसे ले?

अब बैंकिंग प्रणाली बिल्कुल बदल गई है, बैंक ऑफ बड़ौदा ही नहीं बल्कि कई बैंक और कई वित्तीय संस्थाएं लोन कुछ ही पलों में आपको डिजिटल माध्यम से प्रदान करती है। अगर आपको यह विश्वास नहीं हो रहा है तो आप अपने ही बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल वर्ल्ड ऐप पर विजिट करके इसे चेक कर सकते हैं।

Bank of Baroda Bob world mobile app is very important for your online banking through mobile. today you have a check your Bob world mobile app for digital Loan now.

Bank of Baroda digital personal loan तुरंत कैसे ले?

जैसा कि हमने हाल ही में बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल Loan तुरंत लेने का तरीका क्या है तो आगे आपको हम इसे पूरी तरीके से विस्तार से बताने वाले हैं। यदि आपको अपनी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लेना है वह भी तुरंत आपके खाते में मिल जाए तो डिजिटल पर्सनल लोन आपको हर बैंक देने के लिए तैयार है।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल ऐप पर चेक करना है।
आज हम डिजिटल लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे में बताने जा रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल लोन के लिए आप अपने मोबाइल को bob के जरिए बिल्कुल आसान तरीके से ले सकते हैं।

  1. Bank of Baroda के मोबाइल एप पर क्लिक कीजिए।
    आपके के मोबाइल स्क्रीन पर my Bob section पर digital loan का icon दिखाई देता है।
    digital loan पर आपको अप्लाई करना है।
  2. यहां पर आपको 3 महीने से लेकर 15 महीने तक की अवधि का 10,000 से लेकर ₹1 Lakh तक का लोन तुरंत आपके अकाउंट में मिलता है। जैसे आप क्लिक करेंगे वैसे आज लोन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा और कुछ ही पलों में आपके अकाउंट में लोन के लिए दर्ज गई राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
डिजिटललोन किसे कहते हैं?
See also  गवर्नमेंट की तरफ से Sovereign Gold Bonds, सस्ता सोना खरीदे, पूरी जानकारी

बिना कागजी कार्रवाई के जो लोन आपके इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए मिलता है, वह डिजिटल लोन (Digital Loan) कहलाता है। इस लोन में बहुत ही कम समय लगता है, आपका पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

डिजिटल लोन लेते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

डिजिटल लोन लेते समय टर्म और कंडीशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए। लोन की अवधि और हर महीने की किस्त के बारे में ध्यान पूर्वक समझ लेना चाहिए। डिजिटल लोन लेते समय ब्याज दर को सावधानीपूर्वक देख लेना चाहिए। अगर सालाना ब्याज दर बहुत अधिक है तो Digital loanआपको महंगा पड़ सकता है।

About the author

Abhishek pandey

Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.

1 Comment

Leave a Comment

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक