UP Board Result 2023 कब निकलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के जरिए जानें, इसके अलावा यह भी जानिए की कॉपी चेकिंग के लिए नए नियम क्या है? सभी हाईस्कूल इंटर यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस बार कुल 58 lakh परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। UP Board result 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के जरिए आप तक पहुंचा रहे।
UP Board Result 2023
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम (Examination Result) कक्षा 10 और 12वीं का कब आएगा इसके बारे में पूरी जानकारी आप तक कि दिया जा रहा है। अपडेट जानकारी Update information UP board के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज के कक्षा 10वीं और 12वीं में कुल 58 लाख कंडीडेट ने परीक्षा दिया है।
UP Board Result Assessment यानी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च 2023 से शुरू कर दिया गया है।
2023 UP Board result मूल्यांकन कार्य
UP Board class 10th 12th के result 2023 आने की संभावना उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद है। 18 मार्च 2023 से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। कॉपी मूल्यांकन-कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह में समाप्त हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा खत्म होने के 40 दिन बाद रिजल्ट घोषित हो जाता है। कॉपी चेकिंग और मूल्यांकन की तिथि को ध्यान में रखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि मई महीने के पहले सप्ताह में up बोर्ड का result घोषित हो जाएगा।
UP Board Exam Result 2023 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की निगरानी
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट कंट्रोल रूम से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की मॉनिटरिंग की जाएगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। up board result 2023
आंसर शीट चेकिंग करने वाली परीक्षकों के मोबाइल फोन मूल्यांकन कक्ष से बाहर जमा करा जा रहे हैं।
मूल्यांकन केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कराई जा रही है। 18 मार्च से यूपी बोर्ड क्लास 10th 12th की आंसर सीट चेकिंग का काम शुरू हो गया है। कॉपी चेकिंग के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी मूल्यांकन कार्य की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रहे हैं।
UP Board Result answer booklet checking new rule नए नियमों के अनुसार कॉपी चेकिंग
उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के कॉपी चेकिंग के कई मानक में बदलाव किए गए हैं। कॉपी चेकिंग के लिए परीक्षकों को पहले से निर्देश दिया जा चुका है। शासन के प्रमुख सचिव हर दिन ‘परीक्षा मूल्यांकन कार्य 2023‘ का मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा कॉपी चेकिंग करने वाले परीक्षकों को कई तरह के निर्देश भी दिए गए हैं।
जैसे सुंदर लिखावट पर अभ्यर्थियों को एक अंक अतिरिक्त देने को कहा है। सुंदर लिखावट पर अतिरिक्त 1 अंक देने का जिक्र परीक्षा को उत्तर पुस्तिका के मेन पेज पर करना होगा। good handwriting के लिए GW लिखकर 1 marks अधिक देना है।
परीक्षा मूल्यांकन में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी इसके लिए प्रमुख सचिव वह हर दिन मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा डीआईओएस के अधिकारी मूल्यांकन केंद्र जाकर चेक की गई उत्तर पुस्तिकाओं का रैंडम निरीक्षण करेंगे। मूल्यांकन में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
हाई स्कूल (Class 10th ) के परीक्षकों को अधिकतम 50 उत्तर पुस्तिका चेक (Answer Booklet Checking) करनी होगी। जबकि इंटरमीडिएट (Class 12th) के परीक्षा को को अधिक से अधिक 45 उत्तर पुस्तिका (Answer booklet Evolution) की जांच ने को दी जाएंगी।
मूल्यांकन (Evaluation) का काम सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे समाप्त होगा। इसके अलावा शाम 5:00 बजे से पहले कोई भी परीक्षा के परीक्षा मूल्यांकन केंद्र छोड़कर नहीं जाएगा।
FAQ
UP board result 2023, FAQ for very important
UP result 2023 will be published on May 1st week. अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 मई महीने के पहले सप्ताह में आ जाएगा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन शुरु हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इस बार कॉपी चेकिंग में कई नए नियम अपनाए जा रहे हैं उसमें से GW मार्क्स भी है, जिसका मतलब गुड राइटिंग पर अतिरिक्त 1 अंक दिया जाएगा। जो परीक्षार्थी सुंदर साफ लिखावट में अपना उत्तर लिखा है उन्हें good handwriting पर अतिरिक्त 1 अंक के बारे में उत्तर पुस्तिका के मुख्य पेज पर GW लिखकर एक अंक लिखा जाएगा।
Related