सबसे पहले आपको सैंपल पेपर के मदद से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
परीक्षा की तैयारी करते समय आप नोट्स भी डेवलप करते जाए। इस नोट्स के जरिए आप कई बार रिवीजन करके अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।
प्रश्नों के उत्तर दिए गए शब्द सीमा यानी वर्ड लिमिट में ही लिखे इसके लिए आप प्रेक्टिस करें और इधर-उधर की बातें नहीं लिखें।
Examination Preparation का पहला रूल है कि टाइम टेबल बनाकर तैयारी करना चाहिए। ताकि सभी सब्जेक्ट्स को पूरा समय दे सके।xt
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी हर सब्जेक्ट इसी मार्किंग स्कीम को आप खुद समझ कर परीक्षा की बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं।