अध्यापक के लिए वीडियो पाठ बनाते, समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
प्रभावशाली video वीडियो पाठ lesson बनाने के लिए निम्नलिखित योजनाएँ-
#चयनित टॉपिक पर अब तक यूट्यूब वीडियो (video) या और कहीं वीडियो है, उसे देखना समझना, उससे बेहतर बनाने की कोशिश करना।
#ऑडियो (Audio), विजुअल (Visual) और ग्राफिक्स का सही उपयोग।
#कॉपीराइट (copyright) को ध्यान में रखना।
#रिसर्च (research) पर आधारित स्क्रिप्ट लेखन।
#प्रभावशाली लेसन प्लान (lesson plane) बनाना।
#इस्तेमाल होने वाले चित्र (photo) और ग्राफिक्स की सही एडिटिंग।
#ऑडियो और वीडियो अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए नहीं तो डिस्टरबेंस होगा।
#वीडियो एडिटिंग
इसके अंतर्गत अनावश्यक बातें जो प्रस्तुति को खराब करती हैं, उन्हें काटकर अलग करना।
#वीडियो और ऑडियो को सपोर्ट करने वाले चित्र और उदाहरण, रेखाचित्र आदि सही जगह पर वीडियो या ऑडियो पर सही तरीके से लगाना यानी एडिटिंग का एक हिस्सा है।
#टीचर के ऑडियो और वीडियो को सपोर्ट करने वाले चित्र, उदाहरण, इनका संयोजन 50: 50 के अनुपात में होना चाहिए।
# तैयार वीडियो क्लास को एक विद्यार्थी की भांति फिर से देखना।
#किसी भी तरह की कमियों का फिर से सुधार करना।
प्रस्तुति अभिषेक कांत पांडेय