क्लाउड मार्केटिंग करियर सेलरी | career in cloud marketing

इंटरनेट पर चलने वाली सॉफ्टवेयर cloud software या क्लाउड सर्विसेज कहलाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे किं वेब ब्राउज़र क्लाउड सॉफ्टवेयर को गूगल क्रोम या मोजिला फायरफॉक्स पर एक्सेस किया जाता है। आज के दौर में कंपनियां क्लाउड सर्विस को खूब इस्तेमाल कर रही है। उन्हें क्लाउड मैनेजर की जरूरत होती है। क्लाउड सर्विस और क्लाउड मार्केटिंग करियर के बारे में अधिक जानकारी हासिल करके आप इस क्षेत्र में करियर बहुत आसानी से बना सकते हैं।

Understanding Multi-Cloud Environment: Benefits, Risks, and Implementation

Hybrid Vs Multi-Cloud: Which is the Better Cloud Computing Strategy in 2023?

Cloud Service

 गूगल ड्राइव से लेकर  नेटफ्लिक्स, याहू, मेल, ड्रॉपबॉक्स क्लाउड सॉफ्टवेयर पर चलने वाले क्लाउड सर्विसेज ही हैं।

क्लाउड प्रोडक्ट को मैनेज करने के लिए क्लाउड प्रोडक्ट मैनेजर काम करता है जो सर्वर डाटाबेस नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर एनालिटिक्स इंटेलिजेंसी पर काम करते हैं। इस वजह से कंपनियां अपने उत्पाद को सही तरीके से एनालिटिक करके उपभोक्ता तक आसानी से पहुंचती है। 

क्लाउड मैनेजर बनने की योग्यता

क्लाउड मार्केटिंग करियर : qualification of cloud manager कंपनियों में क्लाउड मैनेजर के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। लेकिन सामान्य तौर पर MBA degree या m.tech की डिग्री की आवश्यकता होती है। या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए।

How Many Types of Data Cloud Management Systems 2023 in US

कई संगठनों में कुछ वर्षों का क्लाउड प्रोडक्ट प्रबंधन का अनुभव भी जरूरी होता है, इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर पर अच्छी नॉलेज की भी उम्मीद की जाती है। साथ ही communication skill और team  मैनेजमेंट स्किल का भी ज्ञान होना चाहिए।

See also  Is Keiser University Legit: An Honest Review

क्लाउड मैनेजर को मिलने वाली सैलरी

आपको बता दे कि क्लाउड प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी उसके अनुभव और काम करने की क्षमता के आधार पर हर जगह अलग-अलग होती है। शुरुआती दौर में ₹9 लाख के वार्षिक पैकेज सैलरी के रूप में मिल सकता है। ‌ अनुभव के साथ 14 से 25 लाख रुपए सालाना पैकेज भी आप हासिल कर सकते हैं।

क्लाउड प्रोडक्ट मैनेजर के काम

1 प्रोडक्ट संबंधित क्रिएटिव पॉलिसी बनाना और उसे कंडक्ट करना।प्रोडक्ट के डेली डेवलपमेंट पर मॉनिटर करना।

2. प्रोडक्ट के फीचर पर ध्यान देना और इसे इंक्रीज करना।

3 प्रोडक्ट विपणन की योजना तैयार करना और उसे बढ़ाना।

4 टीम मैनेजमेंट और टीम को ट्रैक करना उन्हें मोटिवेट करना।

5 प्रोडक्ट प्रदर्शन और उसकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कार्य करना।

6 नई जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट को डेवलप करना और विकसित करना उसमें संशोधन करना इत्यादि।

क्लाउड प्रोडक्ट मैनेजर के स्किल

cloud product manager skill सबसे जरूरी बात है कि क्लाउड प्रोडक्ट प्रबंधन एक जरूरी प्रक्रिया है और टेक्नोलॉजी से लाभ उठाने के लिए अच्छी समझ होन चाहिए।

प्रोडक्ट की बिक्री मार्केटिंग और लाभ मार्जिन आदि के बारे में निर्णय लेने की क्षमता।

प्रोडक्ट में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की क्षमता।

टेक्नोलॉजी और क्लाउड सर्विस की अच्छी जानकारी होना जरूरी है।

टीम संचालक कौशल और अच्छी कम्युनिकेशन होना आवश्यक है।

क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर कैसे बनाएं

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर ब्रांच का कोर्स होता है कई यूनिवर्सिटी कोर्स को संचालित करती है। डाटा इमेज और बहुत सारी जानकारियां डिजिटल रूप में क्लाउड सॉफ्टवेयर प्रोसेस के जरिए स्टोर की जाती है और उसे एक्सेस किया जाता है इंटरनेट की मदद से। इसी तकनीक को क्लाउड कंप्यूटिंग कहते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग सॉफ्टवेयर में जानकारी रखने वाले career in cloud marketing में करियर ऑप्शन मौजूद है।

See also  National scholarship portal online 2023 : छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करके ऑनलाइन कम कर सकते हैं या ऑफलाइन भी काम कर सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स भी इसके लिए आप कर सकते हैं। इसके अलावा जैसा कि बताया गया है कि रेगुलर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी डिग्री भी इसकी की जा सकती है

Advanced Certification in Cloud Computing कोर्स कर सकते हैं।

Learn from IIT Faculty & Industry Experts.
Campus Immersion at IIT Roorkee का कोर्स भी आपके लिए फायदेमंद है।

कई आईआईटी संस्थान भी यह कोर्स संचालित करती है।

Career tips : कई भाषा की जानकारी दिलाएगा अच्छी जॉब, मार्केट में डिमांड | multi language job demond in India

Career in Hindi हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स

industrial training centre list career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top