PM Modi samgra swasthya Yojana, heal in India scheme heal By India scheme meaning in Hindi
क्या आप जानते हैं, 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 3 तरह की स्वास्थ्य योजना health scheme शुरू करने का ऐलान किया। new health scheme knowledge education in Hindi.
पीएम मोदी समग्र स्वास्थ्य योजना, हील इन इंडिया (Heal in india) और हील बाय इंडिया (Heal by India) है।
इन सभी शब्दों के बारे में पूरी जानकारी न्यू ज्ञान पर हम दे रहे हैं।
पीएम मोदी समग्र स्वास्थ्य योजना
समग्र का मतलब होता है सबके लिए, स्वास्थ्य मतलब चुस्त-दुरुस्त रहना और योजना का मतलब प्लान या की स्कीम होता है। PM Modi samgra swasthya Yojana azadi ke Amrit mahotsav 15 August को इसका ऐलान किया गया है।
यह योजना सबके हेल्थ के लिए होगा। दोस्तों यहां समग्र का मतलब सभी के लिए है। आपको बता दें कि वर्तमान भारत सरकार की योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को इसके अन्तर्गत और विस्तार किया जाएगा। इसी में समग्र स्वास्थ्य योजना जुड़ा हुआ है।
असल में दोस्तों इसका उद्देश्य है कि देश में अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities) देना है। यह मेडिकल फैसिलिटी गुणवत्ता वाली और सस्ती भी होगी। इसकी शुरुआत Modi samgra swasthya Yojana 2022 में की गई।
समग्र स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत निम्नलिखित योजना को भी शामिल किया जाएगा जिसकी लिस्ट निम्नलिखित है
-
पीएम जन आरोग्य योजना (PM-JAY)
-
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)
-
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (ABHIM)
‘हील इन इंडिया’ heal in India Yojana
heal in India sceam 2022 ‘हील इन इंडिया’ mantri Narendra Modi इस योजना की शुरुआत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया है। आपको बता दें कि 12 राज्यों के 37 हॉस्पिटल में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा।
हिल इन इंडिया स्कीम 2022 का उद्देश्य
भारत मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया के केंद्र के रूप में स्थापित करने की पहल इस स्कीम द्वारा किया जाएगा।
heal in India Yojana का उद्देश है कि विदेश से लोग यहां पर आकर अपना इलाज करा सकेंगे। देश को मेडिकल और हेल्थ कि क्षेत्र में आगे बढ़ाने की इस योजना का लाभ यहां के मेडिकल कर्मियों को होगा। इससे गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी लोगों को बेहतरीन रोजगार मिलेगा।
हील इन इंडिया योजना से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना से 12 राज्यों के 37 हॉस्पिटल्स में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया जाएगा। इसके जरिए भारत जरिए दुनिया में मेडिकल ट्रीटमेंट का हब के रूप में बनेगा। आप दूसरे देशों के लोग भी आकर यहां पर इलाज करा सकेंगे इससे यहां पर मेडिकल सुविधाएं गुणवत्ता वाली बढ़ेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।
what is the meaning of heal in India in Hindi
new gyan की ओर से आपको इस नई योजनाओं के educational information दी जा रही है। हील इंडिया योजना 2022 इसका अर्थ हिंदी (heal in India scheme in Hindi bhavarth meaning) में भारत में स्वास्थ लाभ करने वाली योजना हैं।
what is the meaning in Hindi हील बाय इंडिया heal by India health scheme
heal by India meaning in Hindi अंग्रेजी शब्द heal का मतलब है, medical treatment स्वास्थ्य सेवा देना स्वास्थ्य लाभ भी कह सकते हैं। by शब्द का अर्थ है द्वारा इंडिया का मतलब भारत है। इसलिए इस पूरे वाक्य का मतलब भारत के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों द्वारा विदेशों में चिकित्सा सेवा प्रदान करना है।
हील बाय इंडिया heal by India health scheme
दोस्तो हिल बाय इंडिया स्कीम heel by India sceam एक स्वास्थ्य योजना है, इसके द्वारा भारत के चिकित्सक और इससे medical professionals दूसरे देशों में जाकर चिकित्सा सेवा medical services देंगे। कहने का अर्थ है कि चिकित्सक और मेडिकल से से जुड़े श्रम शक्ति देश के दुनिया में दूसरे देशों में भी चिकित्सा सेवाएं देंगे जिससे भारत को आर्थिक लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन ऐसे पेशेवरों का एक मंच बनाया जाएगा जिन्हें विदेशों में भी चिकित्सा सेवा करने का अवसर मिलेगा।