CBSE date sheet 2024 डेट शीट पर नई बड़ी अपडेट

Last Updated on December 10, 2023 by Abhishek pandey

CBSE date sheet 2024 class 10th, 12th Datesheet 2024 पर new update सामने आ रही है। ‌ लाखों स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड के डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं आपको बता दे कि 10वीं 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से अप्रैल 2024 में कंडक्ट होने वाली है। ‌ यह परीक्षा कुल 55 दिन चलेगी। परीक्षा के लिए एक ही शिफ्ट बनाए जाने की संभावना है।

CBSE board class 10th 12th examination shift सुबह के 10:30 बजे से दोपहर के 1:30 तक आयोजित कराई जा सकती है।

CBSE 10th, 12th Datesheet 2024 Update

CBSE 10th, 12th Datesheet Education News Update ; आपकी इनफॉरमेशन के लिए बता दे कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी महीने से शुरू होने वाली इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा दी गई थी।

15 फरवरी से 10 अप्रैल के बीच परीक्षा का आयोजन होगा। कुल 55 दिन परीक्षा चलेगी। ‌ न्यू अपडेट के अनुसार अभी तक सीबीएसई बोर्ड 10th 12th की डेट शीट जारी नहीं की गई है। इसके साथ जानकारी निकाल कर आ रही है कि Pariksha time table examination time table 2024 जल्द जारी होने वाला है। ‌ लाखों स्टूडेंट डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं।

न्यू अपडेट डेट शीटआपको बता दे कि सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट का इंतजार स्टूडेंट कर रहे हैं तो वही UP Board, Rajasthan board Assam board और बिहार बोर्ड समेत कई राज्यों के बोर्ड ने अपनी डेट शीट परीक्षा (Class 10th 12th Examination time table 2024) जारी कर दिया है।

See also  Budget Highlights GK बजट परीक्षा उपयोगी

इस समय दिसंबर महीना चल रहा है और ऐसे में परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं बचा है। CBSE board 10वीं 12वीं examination 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि CBS5 बोर्ड 10वीं 12वीं की डेट शीट जल्द ही जारी कर देगा।

CBSE board date 2024 डेट शीट कैसे देखें

Central Board of secondary Education CBSE board date sheet 2024 अधिकारिक वेबसाइट पर कभी भी जारी हो सकता है। परीक्षा तिथि से एक से डेढ़ महीना पहले सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल यानी डेट शीट जारी कर देता है।

डेट शीट जारी होने पर आप सीबीएसई बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

कब जारी होगी सीबीएसई बोर्ड डेट शीट?

आपकी जानकारी के लिए बता दे सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th 12th एग्जामिनेशन 2023 के लिए डेट शीट दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी सीबीएसई बोर्ड दिसंबर के दूसरे सप्ताह में डेट शीट जारी कर सकता है।

इसके अलावा पिछले साल एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे के बीच में इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सेप्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
See also  {खुशी दिवस} प्रसन्नता दिवस क्यों मनाया जाता है कब है? INTERNATIONAL DAY OF HAPPINESS 2023
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक