CTET July 2023 notification: candidates check exam pattern, application process, syllabus | CTET PDF in hindi

Table of Contents

CTET July 2023 notification: candidates check exam pattern,  application process, syllabus | CTET PDF in hindi

ctet 2022

CTET July 2023 जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बता दें कि सीटेट के लिए सूचना जुलाई महीने में जारी होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक जुलाई में सीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और इस आर्टिकल में CTET  से रिलेटेड न्यू अपडेट जैसे परीक्षा पैटर्न आवेदन प्रक्रिया और एजुकेशनल जानकारी पाने के लिए पूरा पढ़े।  its Article given information in Hindi language.

CTET July 2022 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही इस साल का सीटेट परीक्षा करवाने के लिए नोटिफिकेशन  जारी करने वाली है। 

ctet 2022 notification link pdf 2022   नोटिफिकेशन CTET द्वारा जारी होने के बाद कई तरह की जानकारियां जल्दी आपको देखने को मिलेगी।  हर परीक्षा के लिए  सीटेट पीडीएफ नोटिफिकेशन लिंक CTET PDF notification link 2022 जारी करता है जिसमें परीक्षा पैटर्न आवेदन प्रक्रिया एप्लीकेशन प्रोसेस आदि के बारे में जानकारी होती है। 

 

New CTET July 2023 Notification: CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION Central Teacher Eligibility Test (CTET) Notification 2022

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीटेट 2023 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in ctet.nic.in पर पीडीएफ फाइल जारी होगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET 2023 examination date

आपको बता दें कि इस बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी का सोलवा  एग्जामिनेशन जुलाई 2023 में  नोटिफिकेशन  निकलने के बाद  अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने की संभावना है। अधिकारिक जानकारी आप सीटेट नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके हासिल कर सकेंगे।

See also  CBSE date sheet 2024 डेट शीट पर नई बड़ी अपडेट

CTET Question Paper previous year pdf download 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)  class 1 to 5 primary Level और Higher primary level class 6 to 8 में पढ़ने के लिए शिक्षकों  की पात्रता  परीक्षा (Teacher Eligibility Test 2023 ) कराती है। यह पात्रता परीक्षा शिक्षकों की गुणवत्ता की पहचान करने के लिए होती है।

सीटेट  टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट साल में दो बार आयोजित होता है.  सीटेट पात्रता परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट  केंद्र और राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक  की कक्षा में पढ़ाने के लिए योग्य हो जाते हैं। बता दे कि सीटीईटी की नोटिफिकेशन का इंतजार शिक्षक बनने वाले कैंडिडेट को रहता है. CTET-2023 परीक्षा तिथि (Examination Date) आवेदन प्रक्रिया (Application Process) पात्रता (Eligibility) मानदंड एग्जामिनेशन पेटर्न (Examination Pattern), पाठ्यक्रम (syllabus) और परीक्षा के दिशा निर्देश क्या है?

सीबीटी मोड में परीक्षा (online Examination CTET 2023

सीबीएसई सीटीईटी 2022 Examination Online Computer Test: जिसे CTBT Test  कहा जाता है यानी ऑनलाइन एग्जामिनेशन कंप्यूटर पर आयोजित होगा. पेपर फर्स्ट और पेपर 2 के लिए अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सीटेट 2023 पेपर फर्स्ट  (first Paper of CTET)  उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 1 से 5 तक जाने प्राइमरी शिक्षक के रूप में क्लास 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं.

वही पेपर दो (Second paper of CTET 2023) उन कैंडिडेट के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 तक यानी उच्च प्राथमिक शिक्षक (Higher primary teacher) के तौर पर पढ़ाना चाहते हैं.  आपको बता दें अगर एक से लेकर 8 तक के कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे कैंडिडेट को दोनों पेपर में भाग लेना होगा और प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।

See also  International Tea Day 2023: message, slogan in hindi अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस क्यों मनाया जाता है


CTET 2022 Syllabus link download the PDF file the notification, syllabus 

सीटेट एग्जामिनेशन पैटर्न

  • पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे सुबह से 12:00 दोपहर तक आयोजित होगी।

  •  दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम को 5:00 बजे तक होगी.

  •  दोनों पेपर 150 मार्क्स का होगा.

CTET examination 2022 को पास करके सर्टिफिकेट तभी मिलेगा जब दोनों में से किसी पेपर में  90 questions कम से कम से कम सही होना चाहिए. तब genreral General candidate   को पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2022  ऑफिशल वेबसाइट में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तब आप सीटेट आवेदन प्रक्रिया (CTET 2022  application form Submit process  2023) निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके पूरा कर सकते हैं। यहां पर हम सीटीईटी का ऑफिशियल वेबसाइट यहां सीटीईटी के ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जो नोटिफिकेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने की सूचना यहां से आपको प्राप्त हो जाएगी। 

  • फॉर्म रजिस्ट्रेशन  CTET form registration 2023

  • आवेदन पत्र भरना CTET application form fill up 2023

  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना Photo and signature CTET form 2023

  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना   CTET online application form payment 2023

परीक्षा की तैयारी कैसे करें

दोस्तों ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होने  से पहले ही आप सीटेट का सिलेबस से जो पिछले एग्जाम में जारी हुआ था उसी से तैयारी करना शुरू कर दें क्योंकि वही सिलेबस हर बार एग्जाम में पूछा जाता है लेकिन फिर भी आप नोटिफिकेशन के समय जारी 2023 सीटेट सिलेबस पीडीएफ फाइल को भी पढ़ना ना भूले.  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) भारत सरकार के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board)  द्वारा आयोजित की जाती है। CTET Question Paper previous year pdf download 

See also  hindi cbse mcq for class 10th with answers latest

छात्रों NCERT की मानक पुस्तक से ही तैयारी करें और सीटेट की परीक्षा के सिलेबस (CTET 2023 syllabus) के अनुसार अपनी प्रिपरेशन अभी से शुरू कर दें ताकि आप पर्याप्त समय सीटेट परीक्षा के तैयारी में मिल जाएगा। सीटेट 2023 के नोटिफिकेशन जारी होते 

हम अपनी वेबसाइट न्यू gyan.com पर इसकी ताजा जानकारी आपको उपलब्ध कराएंगे। नई अपडेट CBSE board class  10TH हिंदी और बिजनेस आइडिया, कैरियर आदि की जानकारी के लिए दूसरे आर्टिकल भी  पढ़े, जिससे आपका कैरियर बेहतर तरीके से बन सके।

CBSE Board syllabus pdf class 10

नई शिक्षा new education policy के महत्वपूर्ण पहलू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top