NCERT PDF book kaise download Karen

NCERT PDF book download आधिकारिक वेबसाइट से से कैसे डाउनलोड करें? अगर आप कक्षा 1 से लेकर 12 तक की पीडीएफ फाइल बुक एनसीईआरटी सीबीएसई बोर्ड का डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां बताए गए तरीके को अपनाकर आप एनसीईआरटी की ऑफिशल वेबसाइट से बुक अपनी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ‌

NCERT book download pdf

class 1 to 12 PDF NCERT PDF book download (CBSE) करने का तरीका बहुत आसान है। अपडेट न्यू पीडीएफ फाइल कैसे डाउनलोड करें? इसके लिए आपको निम्नलिखित process से डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं। (session 2023 -24 PDF Book download)

सबसे पहले एनसीईआरटी की ऑफिशल वेबसाइट https://ncert.nic.in/textbook.php पर विजिट करना है। इसके बाद होम स्क्रीन पेज एनसीईआरटी का ओपन हो जाएगा।

select class 1 to 12 क्लास की एनसीआरटी पीडीएफ बुक डाउनलोड करने के लिए क्लास को सेलेक्ट करें।

select subject जिस विषय का हिंदी या अंग्रेजी में किताब पीडीएफ डाउनलोड करना है उसे चुने।

इसके बाद book title चुनें। Go पर क्लिक कर दीजिए। आपके कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल पर चैप्टर वाइज या पूरा बुक कंप्लीट डाउनलोड करने का ऑप्शन खुल जाएगा इस पर क्लिक करके पीडीएफ को बुक डाउनलोड हो जाएगा।

एनसीआरटी पीडीएफ बुक ऑल क्लास आसानी से डाउनलोड करने का यहां तरीका बताया गया है। आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

एनसीईआरटी का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है‌?

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद।
national counselling of education research and training

NCERT ki website ka link kya hai?
See also  संयुक्त अरब अमीरात शिक्षा प्रणाली UAE education system / Indian school CBSE (Hindi)

https://ncert.nic.in/textbook.php

CBSE board class 12 PDF book कैसे डाउनलोड करें?

NCERT की ऑफिशल वेबसाइट से आप कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक session 2023 -24 PDF Book download कर सकते हैं।

Leave a Comment