ईमेल लेखन उदाहरण | cbse class 10, 9 Email writing in hindi

Example of hindi email lekhan: ईमेल लेखन कैसे करें cbse class 10, 9 Email writing in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। इस पोस्ट में इमेल लेखन हिन्दी में कैसे लिखे (how to write email writing) इसके बारे में ​उदाहरण के द्वारा समझाया गया है। आप पूरी पोस्ट को पढ़ें।

email writing class 10 board education in hindi

CBSE बोर्ड की क्लास 9th और 10th में सेशन 2024 से ईमेल राइटिंग पर प्रश्न पूछा जाएगा। ईमेल राइटिंग जी का यह प्रश्न सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th की बोर्ड परीक्षा में ढाई अंक का होगा। आपको बता दें कि क्लास 9th और 10th मे अनुच्छेद-लेखन Anuched Lekhan for class 10 and 9, लघुकथा-लेखन, विज्ञापन-लेखन, संदेश-लेखन, संवाद-लेखन से प्रश्न भी पूछा जाता है इस पर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो क्लिक करके पढ़ें…

 Hindi mcq cbse class 10 latest for Examination 2023

छात्रों ईमेल राइटिंग लिखना बहुत आसान है। ईमेल राइटिंग का प्रारूप और विषय आपको बस समझ में आना चाहिए। आपको यह बता दे कि आपकी परीक्षा में औपचारिक यानी कि फॉर्मल ईमेल राइटिंग ही पूछा जाएगा. औपचारिक ई मेल (Formal email) जैसे कि बैंक मैनेजर को  पासबुक जारी करने के लिए ई-मेल लिखना, आप एक लाइब्रेरियन है और किताब मगवाना चाहते हैं  तो बुक पब्लिशर को आप ईमेल लिखेंगे।

MCQ Pad Parichay Latest New

ई-मेल की भाषा हिंदी | Email writing in hindi

अगर आप ईमेल लिख रहे हैं तो उसकी भाषा हिंदी ही होनी चाहिए। प्रचलित का अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जैसे स्कूल, बस, ट्रेन इत्यादि। ई-मेल 20 से 30 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।

जल्दी जानकारी पाने के लिए या डायरेक्ट सूचना और कार्रवाई के लिए ईमेल लिखा जाता है। आज के आधुनिक समय में ईमेल राइटिंग बहुत जरूरी हो गया है। हिंदी भाषा में इसे लिखना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अंग्रेजी की ही तरह हिंदी भाषा में ईमेल राइटिंग की जाती है।

See also  मिमिक्री कैसे करें Micmicry kaise kare

आप अपने परीक्षा में परीक्षा प्रारूप के अनुसार ही ईमेल राइटिंग या ईमेल लेखन करेंगे।

See also UP Board admit card 10th 12th प्रवेश पत्र डाउनलोड करें | उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 परीक्षा Tips

Email lekhan   का प्रारूप class 10 hindi cbse board e mail writing formats ईमेल लेखन उदाहरण

प्रेषक (From)an…@gmail.com
प्रेषिती (To) tan..bank@mail.com
विषय- चेक बुक जारी करने हेतु
शाखा प्रबंधक महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का  खाताधारक हूँ। एक महीने पहले ऑनलाइन नई चेक-बुक जारी करने का अनुरोध किया था लेकिन अभी तक नई चेक-बुक प्राप्त नहीं हुई है, कृपया नई चेक-बुक उपलब्ध कराने की कृपा करें।  भवदीय नाम-: अनिल कुमारखाता संख्या-: 247***** ग्राहक संख्या:-344****दूरभाष संख्या-: 3456*** संलग्नक-: चेक-बुक-रसीद की डिजिटल प्रतिलिपि

विवाह में शामिल होने के लिए 3 दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को ईमेल लिखिए।

Email lekhan   का प्रारूप format class 10 hindi cbse board e mail writing

प्रेषक (From)an…@gmail.com
प्रेषिती (To) abschool@mail.com
विषय-तीन-दिन अवकाश हेतु।
प्रधानाचार्य महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं ‘अ’ का छात्र हूँ। मेरी बहन का विवाह 5 मार्च, 2022 को होना निश्चित हुआ है। विवाह में सम्मिलित होने के कारण मैं 3 दिन तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि दिनांक 4 मार्च, 2023 से 6 मार्च, 2023 अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।  धन्यवाद!आज्ञाकारी शिष्य नाम- अ० ब० स०कक्षा- 10 अदिनांक- 4 मार्च, 2023

 

ई-मेल लेखन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न FQ

ई-मेल लेखन में प्रेषक क्या होता है?

  • प्रेषक (From)  an…@gmail.com यहां पर आप अपना ईमेल एड्रेस लिखेंगे.

ई-मेल लेखन में प्रेषिती (To) का अर्थ क्या होता है?

  •  प्रेषिती (To) यहाँ पर आप जिससे मेल लिख रहे हैं उसका ईमेल एड्रेस लिखेंगे।

ई-मेल लेखन  का विषय कैसा होता है? what is the email subject

  • विषय- ई-मेल से संबंधित छोटा विषय लिखेंगे।
  • इसके बाद अभिवादन महोदय और संबंधित पद लिखकर, संक्षिप्त में आने की करीब 20 से 25 शब्दों में अपनी बात कहेंगे।
  • अपना नाम और संबंधित जानकारी जैसे यहां पर बैंक अकाउंट या ग्राहक संख्या दिया गया जिससे कि उचित कार्यवाही हो सके। देना आवश्यक होता है।
  •  यदि कोई रसीद या कोई फाइल अटैच कर रहे हैं तो उसके बारे में संलग्नक-: चेक बुक रसीद की डिजिटल प्रतिलिपि
See also  Hindi Project Topics for Class 10 हिंदी में प्रोजेक्ट

वन-महोत्सव के अवसर पर आप पौधारोपण करना चाहते हैं। नगर के उद्यान अधिकारी को एक ईमेल लिखकर पौधों की व्यवस्था करने के लिए आग्रह (अनुरोध) कीजिए। writing van mahotsav paudha Roparn vruksharopan

(वृक्षारोपण त्रुटि वाला शब्द है, क्योंकि पौधे लगाए जाते हैं, वृक्ष नहीं। इसलिए पौधारोपण सही शब्द है।) ईमेल लेखन उदाहरण

प्रेषक (From)an…@gmail.com
प्रेषिती / प्रेषकर्ता (To) forest@mail.com
विषय- पौधारोपण के लिए पौधों की व्यवस्था हेतु।
उद्यान अधीक्षक, सविनय निवेदन है कि मैं ग्रीन हाउस सोसाइटी का सचिव हूं। हमारे क्षेत्र राजनगर के आसपास पेड़-पौधों और हरियाली की कमी है। आगामी वन-महोत्सव के अवसर पर हमारी सोसाइटी इन क्षेत्रों के आसपास पौधारोपण करना चाहती है। अतः आपसे अनुरोध है कि पौधारोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराने की उचित व्यवस्था करें।  धन्यवाद!भवदीय अ० ब० स० (राजनगर, ग्रीन सोसाइटी, सचिव) दिनांक- 4 मार्च, 2023

Email राइटिंग के ईमेल लेखन उदाहरण example of email writing in Hindi 2024

कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO Officer) को आपने पत्र लिखा लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई , अस्पताल की अव्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए अपने जिले के डीएम को इस पर संज्ञान लेने के लिए एक ईमेल पत्र लिखिए। e mail writing example in Hindi. latest 2023

प्रेषक (From)an…@gmail.com
प्रेषिती / प्रेषकर्ता (To) DM.@.com
विषय- सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था के विषय में।
जिला अधिकारी महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं एक जागरूक नागरिक हूं और इस ईमेल के माध्यम से सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था के बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। अ०ब०स० जिले के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक मरीजों को देख नहीं रहे हैं। देर से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। इलाज के नाम पर बाहरी दवा लिखते हैं और प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच कराने के लिए कहते हैं। इसके अलावा अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी उचित नहीं है। अस्पताल में चिकित्सकों और वहां के कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। इसके बारे में कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायत की गई लेकिन उन्होंने केवल आश्वासन की घुट्टी पिला दी है। ‌ महीनों गुजर गए हैं लेकिन अस्पताल का रवैया उसी तरह है। ‌ थक हार कर हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि सरकारी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने का कष्ट करें ताकि हमारे क्षेत्र के लोग को सही चिकित्सा सेवा मिल सके। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।   धन्यवाद!भवदीय अ० ब० स० 

See also NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 4 Sawale sapno ki yad | साँवले सपनों की याद

See also  primary teacher paragraph writing

ईमेल लेखन उदाहरण :अपने क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने के लिए एक ईमेल पत्र नगर निगम अधिकारी को लिखिए।

प्रेषक (From)an…@gmail.com
प्रेषिती / प्रेषकर्ता (To) MCA@.com
विषय- क्षेत्र में पार्क विकसित करने हेतु
निगम उद्यान अधिकारी,महोदय मैं वाराणसी जिले के हैप्पी होम कॉलोनी का निवासी हूं। हमारी कॉलोनी के आसपास नगर निगम का कोई उद्यान (पार्क) नहीं है। पार्क न होने के कारण इस क्षेत्र के नागरिक स्वास्थ जीवन नहीं जी पा रहे हैं क्योंकि पार्क की वजह से ही  वायु शुद्ध मिलती है और सुबह टहलने के लिए स्थान मिलता है। ‌ पार्क न होने के कारण बच्चे खेल नहीं पाते हैं। स्वस्थ जीवन के लिए पेड़-पौधे और पार्कों का बड़ा महत्व होता है। इसलिए हम सभी प्रबुद्ध नागरिक आपसे अनुरोध करते हैं कि इस क्षेत्र में हरा भरा एक पार्क विकसित करने की कृपा करें। पार्क के लिए  खाली पड़ी सरकारी जमीन का उपयोग किया जा सकता है। पार्क विकसित कराने की उचित कार्यवाही शुरू करने की कृपा करें, इसके लिए आपकी अति कृपा होगी।  धन्यवाद!भवदीय अ० ब० स० 

 

आपके शहर में बढ़ रही संचारी रोग के कारण नगरवासी बीमार पर है इस पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक ईमेल लिखिए। email writing in Hindi

Tocmo@gmail.com
Subjectशहर में बढ़ रही संचारी रोग के संबंध में।
महोदय,हमारे शहर में इन दिनों संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश के बाद इन तरह के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। यह चिंता का विषय है इसलिए आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया संचारी रोगों से बचाव संबंधी दिशा निर्देश शहर में विभिन्न माध्यमों द्वारा जारी करें। इसके साथ ही संचारी रोगों से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। गली-मोहल्लों में जलभराव के कारण गड्ढों में मच्छर पनपते हैं, उचित सफाई व्यवस्था करा कर इन गड्ढों को पाटने का अभियान चलाना चाहिए। इसके साथ ही सफाई की व्यवस्था करानी चाहिए और मच्छर मारने की फागिंग मशीनें शहर के सभी मोहल्ले में भेजना चाहिए। आपसे विनम्र अनुरोध है कि शहरवासियों की स्वास्थ्य समस्या को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करें और डेंगू, मलेरिया इत्यादिक जैसे  संचारी बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं।धन्यवाद!भवदीयअ० ब० स०

व्यापारिक संस्थान से पुस्तक मंगाने के लिए एक ईमेल हिंदी में लिखिए?

प्रेषक (From)an…@gmail.com
प्रेषिती (To) colourpub@mail.com
विषय- पुस्तकें तक मंगवाने हेतु
प्रकाशक महोदय, निवेदन है कि हिंदी भाषा तरंग कक्षा 6 व 8 की पुस्तक की 700 प्रतियों की और आवश्यकता है अतः हमारे संस्थान में पुस्तकों को भेजने की कृपा करें पुस्तकों के पूरे मूल्य की कीमत गूगल पे के माध्यम से अदा कर दी गई है। जिसकी संलग्न रशीद इस मेल के साथ है।  भवदीयकखग 

See also learn how to speak hindi | Hindi bhasha kaise sikhe

अपने क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी (CMO) को ई मेल (Email writing in Hindi) लिखकर यह अवगत कराइए की सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था सुधारने के लिए उचित कदम उठाएं।

प्रेषक (From)Ravi…@gmail.com
प्रेषिती / प्रेषकर्ता (To) CMO@mail.com
विषय- सरकारी अस्पताल में फैली अव्यवस्था के विषय में।
मुख्य चिकित्सक महोदय, मैं नगर के दक्षिणी क्षेत्र ब्लॉक का निवासी हूं। इस क्षेत्र में एकमात्र सरकारी अस्पताल है, उसकी दुर्दशा के बारे में आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यहां के चिकित्सक सप्ताह में केवल एक या दो बार ही आते हैं। मरीजों को ठीक ढंग से इलाज नहीं मिलता है। ‌ अस्पताल के महंगे जांच उपकरण या तो धूल फांक रहे हैं या बंद पड़े हुए हैं। इस अस्पताल में जांच रिपोर्ट कराने के लिए कहा जाता है। जो दवा मरीजों को मुफ्त में मिलनी चाहिए, वह दवा मिलती नहीं और उसे बाजार से खरीदने के लिए कहा जाता है। ‌ अस्पताल की यही दवा बैक डोर से अस्पताल के कर्मचारी मेडिकल स्टोर को बेच देते हैं। ‌ अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं है।आपसे विनम्र अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से इस अस्पताल की जांच कराकर यहां की व्यवस्था ठीक कराएं, जिससे कि यहां के क्षेत्रवासियों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। धन्यवाद!  अ० ब० स० दिनांक- 4 मार्च, 2023

Email writing topics in Hindi

ईमेल राइटिंग टॉपिक हिंदी में निम्नलिखित है सीबीएसई बोर्ड और बोर्ड की परीक्षाओं में इन टॉपिक पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा 2022- 23 से सन की होने वाली है‌। Cbse board, MP Board, UP Board class 10th में Email writing in hindi में भी पूछा जाता है, ईमेल राइटिंग टॉपिक इन हिंदी निम्नलिखित दिया है, यह के लिए बहुत उपयोगी है।

ईमेल राइटिंग टॉपिक इन हिंदी

1. नई प्रकाशित पुस्तकें मंगवाने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट को एक ईमेल लिखिए।

2. नगर में बढ़ रहे संक्रामक रोगियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को एक ईमेल लिखिए।

3. समाचार पत्र में विज्ञापन छपवाने के लिए समाचार पत्र प्रबंधन को एक ईमेल लिखिए, जिसमें आप अपने विज्ञापन छपवाने का उल्लेख करेंगे।

4. बाढ़ की समस्या से आम लोग परेशान हैं इस पर प्रशासन की तरफ से लापरवाही पर ध्यान आकर्षित करते हुए समाचार पत्र के संपादक को इस पर एक लेख लिखने का अनुरोध करते हुए ईमेल लिखें।

5. आप एक संस्थान में काम करते हैं और अचानक बीमार पड़ने की वजह से 2 दिन का अवकाश लेना है इसलिए ईमेल लिखकर अपने संस्था प्रमुख से छुट्टी के लिए प्रार्थना कीजिए।

आप अपने बिजनेस के लिए विज्ञापन एजेंसी से विज्ञापन बनवाना चाहते हैं और इसके लिए आप एक ईमेल लिखकर उन्हें सूचित करें कि विज्ञापन एजेंसी अपना प्रपोजल आपको प्रस्तुत करें, इस पर एक ईमेल लिखिए।

email writing राइटिंग इन हिंदी से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल MCQ

ईमेल राइटिंग किस बोर्ड की परीक्षा में पूछा जाता है?

ईमेल राइटिंग 2022 के नए सिलेबस में सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10th के बोर्ड एग्जामिनेशन में पांच नंबर का पूछा जाएगा।

ईमेल राइटिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

छात्रों अगर आप ईमेल राइटिंग इन हिंदी लिखना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ईमेल छोटा होना चाहिए। औपचारिक ईमेल में आप उस संबोधन के तौर पर महोदया महोदया लगा सकते हैं। ई-मेल संक्षिप्त यानी छोटा होना चाहिए और स्पष्ट सरल भाषा में लिखा होना चाहिए। ईमेल में जो भी बात आप लिख रहे हैं अगर उसकी डॉक्यूमेंट फाइल्स वगैराह ई-मेल के साथ अटैच करें तो उसके बारे में भी लिखना चाहिए।

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में किन-किन टॉपिक ईमेल लेखन उदाहरण पूछा जाता है?

class 10th हाई स्कूल की board परीक्षा में ईमेल निम्नलिखित विषय में पूछा जा सकता है।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को एक ईमेल लिखकर सूचित करें कि आपका मीटर खराब है इसे जल्द से जल्द बदलने की कृपा करें। ईमेल लेखन उदाहरण,

डेंगू जैसी महामारी के प्रकोप के फैलने के निदान के लिए जिले के सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक मेल लिखकर सूचित करें।

समाचार पत्र के संपादक को यह याद दिलाते हुए ईमेल लिखे कि आपका एक लेख अखबार में प्रकाशित हुआ है जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। सीख भुगतान करने के लिए अनुरोध करें।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आप अपने कॉलोनी में करा रहे इसके लिए पौधे की व्यवस्था हेतु उद्यान अधिकारी को एक अनुरोध ईमेल लिखें।

2 thoughts on “ईमेल लेखन उदाहरण | cbse class 10, 9 Email writing in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top