Hindi Project Topics for Class 10 हिंदी में प्रोजेक्ट

Hindi latest project topic

Last Updated on December 11, 2023 by Abhishek pandey

यहां पर कुछ प्रभावशाली Hindi project topics for class 10th and 12th हिंदी का प्रोजेक्ट बना सकते हैं। hindi project topics for class 10 अगर आप CBSE board ICSE board की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो second language in Hindi project के लिए निम्नलिखित टॉपिक आपके लिए बेस्ट रहेगा।

हिंदी प्रोजेक्ट के Marks भी जोड़े जाते हैं। हिंदी प्रोजेक्ट अपने हाथों से लिखकर प्रोजेक्ट बनाना होता है। पहले प्रोजेक्ट के विषय वस्तु यानी कंटेंट को आप रफ में लिख ले फिर अच्छे राइटिंग में project page लिखे।

हिंदी प्रोजेक्ट लिखते समय ध्यान देने वाली बात

Hindi project writing करते समय ध्यान दीजिए कि आपको अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग नहीं करना है। don’t write Roman script in your project, only use Hindi devnagri script in your project.  कुछ लोग हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में हिंदी का प्रोजेक्ट लिखते हैं जो कि गलत है।

हिंदी प्रोजेक्ट लिखते समय सुंदर अक्षरों में हिंदी लिखें।

पॉपुलर अंग्रेजी शब्द का प्रयोग किया जा सकता है जैसे स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलोनी शब्द आदि लेकिन हिंदी में प्रचलित शब्दों का ही प्रयोग करना चाहिए। 

हिंदी भाषा लिखते समय स्पेलिंग जिसे वर्तनी कहते हैं इस पर भी ध्यान देना चाहिए गलत स्पेलिंग नहीं लिखना चाहिए। 

Hindi project class 10th topics latest update

यहां पर अधिनियस कार्यालय प्रोजेक्ट वर्क क्लास 10th सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए दिया जा रहा है जो बहुत उपयोगी है।

अपने पाठ पुस्तक के किसी भी कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए और उसका उद्देश्य भी बताइए ‌

  • जैसे कहानी नेताजी का चश्मा इसका सारांश (write a summary) 500 शब्दों में लिखिए।
  • कहानी का उद्देश्य क्या है? इसे 200 शब्दों में लिखिए।
  • अपने पाठ पुस्तक (Hindi textbook) की कोई कविता लिखिए और उसका संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए।
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी AI) वर्तमान में क्यों आवश्यक है? इस विषय पर 200 शब्दों में एक अनुच्छेद (paragraph writing) लिखिए। 
  • विश्व स्तर (world wide) पर हिंदी भाषा का प्रभाव पर 200 शब्दों में एक अनुच्छेद  (paragraph writing) लिखिए।
  • एक कॉल सेंटर में हिंदी कॉलर पोस्ट के लिए स्ववृत (write a Hindi biodata) लिखिए।
  • हिंदी बोलने (speaking Hindi) सीखने वाले एक कोचिंग का विज्ञापन लिखिए।
  • नव वर्ष की शुभकामना (happy new year wishes write in Hindi) देते हुए अपने दोस्त को एक बधाई संदेश लिखिए।
See also  क्वेश्चन पेपर हिंदी क्लास 10th class PDF cbse /बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

Hindi project class 12th CBSE board ICSE board latest

Here giving some Hindi project topics in Hindi language it’s important for making your projects

  • हिंदी सिनेमा का समाज पर पड़ने वाले प्रभाव पर विश्लेषण (analysis) करते हुए 500 शब्दों में एक लेख लिखिए।
  • हिंदी साहित्य पर हिंदी भाषा के विकास पर क्या प्रभाव पड़ा है इस पर 500 शब्दों में एक लेख लिखिए।
  • भारतीय राजनीति में हिंदी भाषा का क्या प्रभाव है और क्या भूमिका इस पर 200 शब्दों में अपने विचार लिखिए।
  • अपने पसंदीदा कवि (Poet) की एक कविता लिखिए यह कविता आपको क्यों पसंद है इसके बारे में भी बताइए।
  • वर्तमान में हिंदी पत्रकारिता (Hindi journalism) कितना प्रभावशाली है इसका प्रभाव जनमानस (public) पर क्या प्रभाव पड़ता है? इस पर एक 500 शब्दों का लेख लिखिए।
  • विज्ञापन का प्रभाव क्या है? इस पर विश्लेषण (analysis) करते हुए 200 शब्दों में अपने विचार (your thinking) लिखिए।
  • इंटरनेट के लाभ और हानि गिनवाते हुए 200 से 300 शब्दों में निष्कर्ष वाला लेख लिखिए। (write a analysis artical about on internet)

Education यानी शिक्षा में प्रोजेक्ट द्वारा पढ़ाई शुरू की जा रही है इससे बच्चों में सोचने और लिखने की क्षमता का विकास होता है। एनालिसिस यानी विश्लेषण करने की Skill के साथ निष्कर्ष पर पहुंचने की क्षमता का भी विकास होता है।

इस लेख में हमने हिंदी प्रोजेक्ट के बारे में कुछ टॉपिक सुझाए हैं जो आपके लिए उपयोगी है। ‌ Hindi class 10th 12th project topics आज के समय में बहुत उपयोगी है क्योंकि हिंदी भाषा बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है आशा है कि हिंदी प्रोजेक्ट टॉपिक्स आपके लिए उपयोगी है और विशेष हिंदी से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे दूसरे लेख भी पढ़ें जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।

See also  National Overseas Scholarship 2023 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक