CBSE 10th 12th के लिए Free Question Bank PDF ऐसे करें डाउनलोड

How can I download CBSE question paper?

Last Updated on December 14, 2023 by Abhishek pandey

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को हर विषय की क्वेश्चन बैंक की जरूरत है तो CBSE के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस अपडेटेड इनफॉरमेशन में आपको पूरी बात बताई जा रही है कि CBSE board examination 2024 की तैयारी के लिए किस तरीके से आप सीबीएसई बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से CBSE Free Question Bank Class 10th and 12th डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपके examination preparation के लिए helpful है।

CBSE question bank for class 10 12th

latest update: सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन CBSE board की वेबसाइट के अनुसार आपको तैयारी करने के लिए कई तरह के स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है।

अगर आप 10वीं 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी बेहतरीन करने के लिए बताए गए तरीके का उपयोग जरूर करना चाहिए।

सैंपल पेपर से तैयारी करें

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 2023-24 के लिए मार्किंग स्कीम और सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है, जिसे आपको सीबीएसई एकेडमिक वेबसाइट पर विजिट करके हर सब्जेक्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

sample paper 2024 सभी विषयों के लिए जारी किया गया इसके साथ मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है इसलिए आपको सैंपल पेपर से भी तैयारी करना चाहिए। परीक्षा में पूछे जाने वाले क्वेश्चन के फॉर्मेट को समझने में आसानी होती है और आपकी तैयारी सही दिशा में होती है।

See also  Swavrit lekhan CBSE board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण biodata example in Hindi

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें| NCERT class 10-12 Board Examination

How Download CBSE board Examination Preparation Question Bank

CBSE board class 10th 12th का क्वेश्चन बैंक सीबीएसई के अधिकारी वेबसाइट पर पहले से जारी किया गया है। इस क्वेश्चन बैंक के जरिए सब्जेक्ट्स की तैयारी आप कर सकते हैं।

कक्षा दसवीं बारहवीं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए यह क्वेश्चन बैंक से प्रश्नों के उत्तर समझने में आसानी होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीबीएसई क्वेश्चन बैंक क्लास 10th पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया गया है, से डाउनलोड कर सकते हैं।

12वीं क्लास के क्वेश्चन बैंक डाउनलोड ऐसे करें

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा के लिए क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना है।

सबसे पहले सीबीएसई एकेडमिक आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना है।

होम पेज पर पर question bank button पर क्लिक करेंगे तो 10वीं और 12वीं क्लास के क्वेश्चन बैंक का लिंक दिखाई देगा। उसे पर क्लिक करना है।

आपको 12वीं क्लास के क्वेश्चन बैंक लिंक पर क्लिक करना है।

इसके बाद स्क्रीन पर CBSE Question Bank Class 12th की एक लिस्ट सामने दिखाई देगी।

उसे पर अलग-अलग विषय जैसे

बिजनेस स्टडी, फिजिकल एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री सोशियोलॉजी, इंग्लिश कोर्स, मैथमेटिक्स, अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन प्रैक्टिस,

लिंक पर जाकर Question Bank bank पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Class 10th CBSE question bank ऐसे डाउनलोड करें

सीबीएसई बोर्ड द्वारा क्लास 10th के लिए क्वेश्चन बैंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। परीक्षा की तैयारी करने के लिए क्वेश्चन बैंक आप डाउनलोड कर सकते हैं। निम्नलिखित तरीके को अपनाकर सीबीएसई बोर्ड क्वेश्चन बैंक क्लास 10th पीडीएफ डाउनलोड करें।

  • सबसे पहले आपको CBSE board academic की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना है।
  • होम पेज पर सीबीएसई Question Bank bank पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड Question Bank bank subject wise दिखाई देने लगेगा। उसे पर click करने पर PDF आप Download कर सकते हैं।
See also  दो बैलों की कथा Class 9 MCQ क्षितिज भाग 1 एनसीईआरटी हिंदी बहुविकल्पी प्रश्न

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक