अकसर अशुद्ध लिखे जाने वाले शब्द, sudha shabd

अशुद्ध-शब्दशुद्ध-शब्द 
1.मिष्टानमिष्टान्न
2.कवयित्री‘कवयित्री’
3.लिएलिये
4.वरीष्ठ वरिष्ठ (पद में बड़ा)
5.वैज्ञानिक
(विज्ञान के आधार पर) (scientific)
विज्ञानी जो आविष्कार करता है, जिसे अंग्रेजी में साइंटिस्ट कहते हैं।
6.परिक्षापरीक्षा
7‘व्यंग’ व्यंग्य
8.मयुरमयूर (peacock)
sudh words in Hindi

अशुद्ध शब्द
शुद्ध शब्द

workshop ki shuddh Hindi, हिंदी शब्द अर्थ

प्रचलित अंग्रेजी शब्दों के नए हिंदी अर्थ जो अक्सर मालूम नहीं रहता है उसके बारे में यहां एक सूची दी जा रही है और उसके बारे में पूरी जानकारी नए शब्द अर्थ के बारे में दी जा रही है। आप खोज कर इस आर्टिकल पर पहुंचे हैं, बंधित के बेहद अद्भुत सही और सटीक जानकारी आपको मिलेगी। शब्दार्थ नए शब्द का अर्थ हिंदी‌ मे आपके लिए बहुत लाभदायक है। Australia Germany United State Australia Germany पूरी दुनिया से हिंदी सीखने वाले सभी यूजर्स से के लिए यह वेबसाइट फायदेमंद है।

वर्कशॉप की हिंदी

workshop in Hindi workshop ki Hindi mein Arth
वर्कशॉप को हिंदी में कार्यशाला कहा जाता है।

जहां वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है, उस कमरे या हाल को सभागार कहा जाता है।
यदि हिंदी सिखाने के लिए कोई workshop का आयोजन किया जा रहा है तो उसे हम कह सकते हैं हिन्दी-कर्मशाला का आयोजन।

मार्गदर्शक किसे कहते हैं

what is the meaning of guidance in Hindi रास्ता बताने वाले वाले को हिंदी में मार्गदर्शक कहते है। इसका दूसरा अर्थ यह है कि जब कोई कार्यशाला का आयोजन होता है तो उसमें बताने वाला वक्ता या ट्रेनिंग देने वाला मार्गदर्शक कहलाता है।

See also  MCQ Question Rachha ke adhar vakeya

कार्यालय-सभागार का अर्थ

कार्यालय (ऑफिस), स्कूल में सिखाने के लिए कार्यक्रम आयोजन जिस स्थान पर होता है, उसे सभागार कहते हैं।

हिंदी कार्यशाला का आयोजन हुआ पर एक छोटी खबर लिखिए

सरकारी कर्मचारियों‌ में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए हिंदी-कार्यशाला का आयोजन 29 जून, 2023 को किया गया। इस कार्यशाला में हिंदी के विषय विशेषज्ञ कर्मचारियों को शुद्ध वर्तनी और शुद्ध-लेखन का ज्ञान कराया। एक-दिवसीय-कार्यशाला में 50 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। हिन्दी में लेखन और वाचन की क्षमता के लिए अभ्यास-सत्र का भी आयोजन किया गया।

अभ्यास सत्र किसे कहते हैं? practice session

what is the meaning ofअभ्यास सत्र से कहते हैं, जब कोई चीज सिखायी जाती है तो विषय-विशेषज्ञ द्वारा सीखने वाले के लिए अभ्यास दिया जाता है और इस दौरान उस अभ्यास का विषय विशेष के द्वारा मूल्यांकन किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top