इस समय एडमिशन का दौर चल रहा है ऐसे में अगर आप अपना करियर का चुनाव सही ढंग से करते हैं तो निश्चित ही भविष्य में आपको बेहतर सफलता प्राप्त होगी। कैरियर चुनते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है इसे हम पॉइंट वाइज आपको बता रहे हैं।
कैरियर का चुनाव कैसे करें
सबसे पहले बात आती है कि आप कैरियर का चुनाव कैसे करें? इस प्रश्न का जवाब यह है कि कौन-सा कॉलेज और कौन सा विषय का चुनाव आपको करना चाहिए, इसके लिए आपको पहले से जानकारी होनी चाहिए। आपको किस विषय में ज्यादा रूचि है उस विषय को करियर के रूप में आप बना सकते हैं।
जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और इसी तरह के कई करियर ऑप्शन हैं जिन्हें आपको अपने लिए चुन सकते हैं।
किस शिक्षण संस्थान से पढ़ाई करें
इसके साथ ही कॉलेज का चुनाव भी बड़ा ही महत्व रखता है। जिस कॉलेज में अच्छी पढ़ाई होती है और आप वहां सुविधा पूर्वक पढ़ सकते हैं तो ऐसे कॉलेज या विश्वविद्यालय आपके लिए बेहतर रहेगा। चलिए बात को आगे बढ़ाते हुए आपको कुछ और बात पॉइंट वाइज बताने जा रहे हैं जिससे कि आप बेहतर कैरियर चुनाव कर सकते हैं।
प्रोफेशनल करियर एडवाइस ले career advice
आप अगर अपना कैरियर बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको करियर एडवाइस लेना जरूरी है। एक बेहतर करियर एडवाइस देने वाले प्रोफेशनल से संपर्क बनाए और उससे बात करें वह आपको बेहतरीन करियर ऑप्शन आपकी में रुचि और रुझान के अनुसार बताएगा। कैरियर गाइडेंस या परामर्श लेना आज के वक्त में बहुत जरूरी हो गया है। फिर भी अगर आप इस सुविधा को प्राप्त नहीं कर पा रहे तो अपने स्कूल के शिक्षकों से संपर्क करें। बहुत से अनुभवी क्लास टीचर और शिक्षक आपको आपके कैरियर चुनने में सहायता कर सकते हैं।
कैरियर चुनते समय ध्यान में रखने वाली बातें
career selection is very important for your life. career selection करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी की देखी देखा करिए यह सब्जेक्ट का चुनाव ना करें। बल्कि अपनी रूचि और आगे की प्लानिंग के अनुसार अपना कैरियर विषय का चुनाव करें इसके लिए आप करियर काउंसलर शिक्षक और अपने परिवार के बड़े सदस्यों की मदद ले सकते हैं।
करियर चुनते समय रुचि का ध्यान
आज के समय में आप वही कैरियर चुनने जिसमें आपको बहुत रूचि हो उसी होने से आप उस कैरियर के कंपटीशन को आसानी से बीट कर सकते हैं। मल्टीपल नॉलेज भी आपको हासिल करना है जिसके अंतर्गत अंग्रेजी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय और हिंदी भाषाओं के ज्ञान में भी पकड़ होनी चाहिए। कंप्यूटर नॉलेज में व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए।
सोशल मीडिया, यूट्यूब सेटिंग और मैनेजमेंट का भी ज्ञान होना जरूरी होता है इसे भी आप अपने करियर के साथ सीख सकते हैं।
कैरियर चुनते समय निम्नलिखित लोगों की मदद लें
कैरियर गाइडेंस परामर्श प्रोफेशनल्स की मदद ले।
दूसरे के अनुभव से भी जानकारी हासिल करें।
करियर काउंसलर गार्डन के लिए अपने स्कूल कॉलेज के शिक्षकों की मदद लें।