1 दिन में Exam की तैयारी कैसे करें? कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें

How to prepare for exam in 1 day? How to prepare for exams in less time, new Gyan

Last Updated on December 24, 2023 by Abhishek pandey

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें। How one day examination preparation? one day exam preparation अक्सर देखा गया है कि छात्र पढ़ाई करते समय दबाव महसूस करते हैं, इस कारण से पढ़ाई में मन नहीं लगता है। कम समय में पढ़ाई करके एग्जाम को आप क्लियर कर सकते हैं। इसके लिए कुछ तरीके बताए गए हैं।

अगर आप निश्चित होकर एग्जाम की तैयारी करते हैं तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। ‌ एग्जाम की केवल एक दिन बचे हुए हैं तो इसके लिए तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका निम्नलिखित है जो हम आपको बहुत ही सरल और सहज ढंग से बताने जा रहे हैं। One Day Exam की तैयारी करने के लिए इस Tips को आप अपना सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

परीक्षा की तैयारी एक दिन में कैसे करें Tips

One day examination preparation tips in Hindi जहां हम आपको एक दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने से पहले बता दे कि हम यह मानते हैं कि आपने साल भर पढ़ाई की है बस एक दिन में आपकी बेहतर तैयारी हो ताकि आप और अच्छा अंक प्राप्त कर सकें। ‌

See also  AI Career से लाखों कमाए इंस्टिट्यूट, मशीन लर्निंग कोर्स में जॉब, अपडेट जानकारी

सबसे पहले काम अपने नोट्स से दोहराएं

किसी भी परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में अपने नोट्स से रिवीजन करना ज्यादा सही रहता है। एक दिन पहले कुछ नया पढ़ने से पहले आपने अभी तक जो पढ़ा है, उसका रिवीजन नोट्स जरूर बनाया होगा, उसे दोहराना जरूरी है। ‌

यदि आपने परीक्षा की तैयारी के लिए कोई नोटिस नहीं बनाया है तो आप अपनी किताब या क्वेश्चन बैंक से ही सभी पाठ के रिवीजन करते चले जाएं।

एग्जाम के तनाव से खुद को दूर रखें

आपके एग्जाम में तनाव नहीं लेना चाहिए। तनाव से खुद को दूर रखना चाहिए और भरपूर नींद लेनी चाहिए और अच्छा खाना खाना चाहिए।

मॉक टेस्ट से तैयारी करें

परीक्षा के 1 दिन पहले आप मॉक टेस्ट देकर अपने अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करें। एग्जाम के समय मॉक टेस्ट देना आपके लिए बेहतर तैयारी होता है इससे आप में विश्वास जागता है।

परीक्षा के जरूरी डॉक्यूमेंट से अपने पास सहेज कर रखें

एग्जाम का एडमिट कार्ड और अपने लेखन सामग्री आदि को समेट कर अपने पास पहले से रख ले ताकि अगले दिन परीक्षा देने जाते समय परीक्षा हाल में आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।

परीक्षा के समय खुद को प्रसन्न रखें

परीक्षा देते समय खुश रहें और कॉन्फिडेंस में रहे। Exam के लिए की गई तैयारी आपकी सफल होती है। परीक्षा देते समय आप आज आत्म विश्वास से प्रश्नों के सही तरीके से Answer आप लिख पाते हैं।

एग्जाम की तैयारी के लिए इसे भी पढ़ें

See also  Sandesh Lekhan Hindi : CBSE board class 10 संदेश लेखन- 2024

One day exam preparation

इस आर्टिकल के जरिए हमने बताया one day exam preparation कि एक दिन में आप परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं। स्पष्ट जवाब आपको मिल गया होगा। एग्जामिनेशन प्रिपरेशन से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के और भी एकेडमिक आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक