Sandesh Lekhan Hindi : CBSE board class 10 संदेश लेखन- 2024

Sandesh Lekhan Hindi आज हम संदेश लेखन  (message writing) के बारे में चर्चा करेंगे।  cbse board New syllabus और कई बोर्ड की परीक्षाओं 2024 में (CBSE board MP Board UP Board) और कंपटीशन यह संदेश लेखन पर प्रश्न आता है। इन प्रश्नों को करने के लिए आपको संदेश लेखन का ज्ञान होना जरूरी है। CBSE board examination will be asked message writing in class 10th CBSE board  के हाईस्कूल में इस बार संदेश लेखन 5 अंक का बोर्ड की परीक्षा 2024 में आएगा। 

 CBSE Board class 10 Hindi Examination 2024 में पत्र लेखन (letter writing in Hindi), अनुच्छेद लेखन class 10th and 9th (paragraph writing in Hindi), संदेश लेखन class 10 (message writing), सूचना लेखन, संवाद लेखन class 9th (dialogue writing in Hindi), सार लेखन (summary writing in Hindi) laghu katha lekhan class 9th,

 लेखन  कार्यालय, व्यवसायिक संस्थान,  पारिवारिक रिश्तो में इन सब जगह पत्र लेखन की आवश्यकता होती है। इसी तरीके से संदेश लेखन की भी आज के समय होती है तो आज हम संदेश लेखन टॉपिक पर चर्चा करेंगे।

Laghu katha prasthan bindu ke adhar per kaise likhe latest: लघु कथा प्रस्थान बिंदु के आधार पर कैसे लिखें?

 संदेश लेखन किसे कहते हैं?
 (message writing in hindi)

जब हम अपनी भावनाओं को कम से कम शब्दों में लिखकर दूसरों तक पहुंचाते हैं,  तो इसे संदेश लेखन कहते हैं।

छात्रों के मन में प्रश्न उठ रहा होगा। संदेश हम लिखने की जगह बोलकर या वीडियो बनाकर भी भेज सकते हैं उसे वीडियो संदेश (video message) कहा जा सकता है। Sandesh Lekhan Hindi

See also  Successful youtuber कैसे बने)/ Youtuber Kaise Bane/ यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

बिल्कुल सही कहा छात्रों संदेश किसी रूप में हो लेकिन उसे एक बार लिख लेना जरूरी होता था कि कम से कम शब्दों में प्रभावशाली संदेश बन सके।

Latest 2023 Examination class 9 syllabus लघु कथा प्रस्थान बिंदु के आधार पर कैसे लिखें सीबीएसई कक्षा 9  का हिंदी सिलेबस

संदेश लेखन का प्रकार सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th
(How many types of message writing in Hindi)

 संदेश (message writing 2024) कई तरह के होते हैं। लेकिन बोर्ड की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले संदेश मुख्य रूप से तीन भागों में बांट सकते हैं। message in Hindi divided into three types

1. शुभकामना संदेश

subh Kamna sandesh: खुशी के पल को जब हम अपनों के साथ साझा करते हैं, उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हैं और उनकी खुशियों में हम प्रसन्न होते हैं। इसलिए हम आपनी भावनाएं शुभकामना संदेश (Washes writing in Hindi) के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं।

शुभकामना संदेश निम्नलिखित अवसर पर व्यक्त किया जाता है-

 जन्म दिवस, परीक्षा में सफलता, प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होना, नौकरी प्राप्त करना  इत्यादि।

 2.बधाई संदेश

जब ऐसा पल आता है, आपके दोस्त, रिश्तेदार, भाई—बहन को कोई कामयाबी, खुशियां मिलती हैं तो हम उनके जीवन के इस पल में प्रसन्नता को प्रदर्शित करने के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं, तो उसे बंधाई संदेश कहते हैं।

 जैसे- त्योहार की खुशियाँ-

 पर्व और त्योहारों में दिया जाने वाला बधाई संदेश जैसे- होली, दिवाली, स्वतंत्रता दिवस, क्रिसमस ईद इत्यादि।

जन्मदिवस,  विवाह के वर्षगाठ, गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह आदि के शुभ अवसर पर भी बधाई संदेश से अपनी भावनाएं हम व्यक्त करते हैं।

See also  डेबिट-क्रेडिट का हिंदी | Credit hindi in banking| hindi words| definition of debit

 3. विशेष अवसरों पर दिया जाने वाला संदेश

जब कोई विशेष अवसर होता है तो उस पर हम अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हैं।

  • जैसे धार्मिक आयोजन पर संदेश,  बीमारी से बचाव के लिए संदेश, चुनाव से संबंधित चुनाव आयोग का संदेश,  शोक संदेश,  पुण्यतिथि से संबंधित संदेश  इत्यादि।
  •   संदेश लेखन का प्रारूप (Sandeshl lekhan format)
  • संदेश लेखन प्राचीन काल समय से ही लिखा जाता रहा है।  कबूतर के माध्यम से संदेश भी भेजा जाता था।
  • आज के मोबाइल युग में संदेश डिजिटल माध्यम में भेजने का चलन बढ़ा है।
  • संदेश पत्रों के माध्यम से ही भेजा जाता है। 
  • संदेश चाहे जिस माध्यम में भेजा जाए लेकिन उसके लिखने का प्रारूप एक जैसा ही होता है।
  • संदेश sandesh स्पष्ट,  कम से कम शब्दों में और सरल भाषा में लिखा जाना चाहिए।
  • संदेश लिखते समय कागज पर चारों बाउंड्री लाइन बना लेना चाहिए।
  • बॉक्स यानी बाउंड्री लाइन में आपको संदेश लिखना है।
  • सबसे ऊपर  बीच में संदेश का शीर्षक लिखिए।
  •  उसके नीचे बायीं ओर  (Left Side) तिथि (यानी दिनांक) लिखिए और इसी के समानांतर यानी एक सीध में
  • दायीं ओर (Right Side)  समय लिखना चाहिए।
  •  जहां तिथि लिखी है, उसके नीचे, जिसे संदेश लिखना है, उसका संबोधन लिखेंगे, जैसे- प्रिय राजू
  •  संबोधन के बाद नीचे  संदेश लिखेंगे।
  •  और अंत में बायीं और सबसे नीचे संदेश लिखने वाले का नाम  लिखा जाना चाहिए।

नीचे संदेश लेखन का  फॉर्मेट पर एक उदाहरण दिया है, उससे आपको स्पष्ट हो जाएगा कि संदेश कैसे लिखना है

latest update example message writing CBSE board class 10th संदेश लेखन

यहां पर संदेश लेखन के कई लेटेस्ट एग्जांपल आपको दिए जा रहे हैं जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है। सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th और दूसरे बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने वाले 10th 12th के स्टूडेंट के लिए संदेश लेखन पर प्रश्न आता है इसके कई उदाहरण यहां हम नीचे प्रस्तुत कर रहे हैं इसकी प्रैक्टिस करके आप अपनी परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

See also  CBSE Board Exam Tips 2023: How to prepare for

 प्रश्न1. लगभग 30 से 40 शब्दों में मित्र को जन्मदिवस की बधाई देते हुए एक शुभकामना संदेश लिखिए। latest update New example

प्रेषक: राहुल
दिनांक: 12, फरवरी 2024
प्रिय मित्र अनुज,
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना!

तुम्हें मिले खूब खुशिया, जीवन मे कामयाबी
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना!

तुम्हारा
राहुल
janmdivas snadesh in hindi

प्रश्न 2. लगभग 30 से 40 शब्दों में अपने मित्र को दीपोत्सव – बधाई संदेश लिखिए।

प्रेषक: राहुल
दिनांक: 16 फरवरी, 2024
प्रिय मित्र अनुज,

प्रकाश का पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!!

दीपों की माला की तरह जगमाए जीवन तुम्हारा।

तुम्हारा
राहुल
Deepawali snadesh in hindi
प्रेषक:
दिनांक: 2/12/2023
 समय: 8 बजे प्रात:
प्रिय मित्र!

दीपावली का दीप जगमगाए, ख़ूब खुशियां तुम्हें मिलती रहे, 
ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना, जीवन में तुम्हें खूब सफलता और मान सम्मान मिले।
मित्र ! तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को इस दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र 
अमित
Deepawali sandesh in hindi

विशेष अवसरों पर संदेश लेखन के उदाहरण


विभिन्न अवसरों पर संदेश लेखन के उदाहरण दिए जा रहे हैं। होली, क्रिसमस, गुरु नानक जयंती, महाशिवरात्रि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी इत्यादि पर new sandesh writing के उदाहरण दिया है, यह आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी है।

होली पर संदेश लेखन Holi festival Sandesh Lekhan Hindi

होली त्योहार के शुभ अवसर पर अपने छोटे भाई को एक संदेश लिखिए।

प्रेषक:
दिनांक: 25/3/2023
 समय: 8 बजे सुबह
प्रिय भैया!

जीवन की रंग-विरंगी खुशियां इस होली में मिले आपको।
जीवन हो खुशहाली भरा, खूब तरक्की मिले आपको।।

होली के इस पावन अवसर पर छोटे भाई तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

आपका
छोटा भाई राकेश

नई एजुकेशन पॉलिसी  (new education policy) में  कई सब्जेक्ट  के सिलेबस में बदलाव होने वाला है। रटने की जगह समझने वाली और व्यवहारिकता कुशलता बढ़ाने वाली। इसीलिए इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है। संदेश लेखन के उदाहरण पढ़ें। ‌‌‌‌‌‌‌‌
Sandesh Lekhan Hindi

2 thoughts on “Sandesh Lekhan Hindi : CBSE board class 10 संदेश लेखन- 2024”

Leave a Comment