ई परीक्षा पोर्टल क्या है? E Pariksha portal kya hai?

Table of Contents

 ई परीक्षा पोर्टल क्या है? E Pariksha portal kya hai?

 

CBSE ne launch Kiya e-pariksha portal

Catch up course kya hai कैच-अप कोर्स/ केचप कोर्स -2021क्या है?/Bihar education

ई परीक्षा पोर्टल के बारे में यहां पर बताने जा रहे हैं। e-Pariksha portal kya hai? CBSE board कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में तैयारी करने वाले स्टूडेंट को राहत देने के लिए ईपरीक्षा पोर्टल लॉन्च किया है। ईपरीक्षा पोर्टल से संबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल में दे रहे हैं हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे।

 

e Pariksha portal किसके लिए है?

 

CBSE BOARD द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए उनकी परीक्षा में हर तरह की मदद करने के लिए ‘ई-परीक्षा’ (E-Pareeksha) नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया हैं। 

 

ई परीक्षा पोर्टल के लाभ

 

दोस्तों की ई परीक्षा पोर्टल है जहां पर परीक्षा संबंधित सारी समस्याओं का समाधान और जानकारी का केंद्र बिंदु है जो स्टूडेंट तक आसानी से पहुंचती है। करोना संकट के कारण पढ़ाई में इस बार बहुत रुकावट पहुंची है। छात्रों की पढ़ाई से संबंधित हर समस्या का हल की e Pariksha portal में है। ईपरीक्षा पोर्टल के लाभ निम्नलिखित है-


 

 

  • बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी सीबीएसई के ई-परीक्षा पोर्टल (E Pariksha Portal) पर परीक्षा डेट शीट
  • व्यावहारिक परीक्षाओं (practical examination) तारीख के बारे में
  • परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिल सकेगी।
  •  शिकायत निवारण से संबंधित जानकारी छात्र हासिल कर पाएंगे।  
See also  Budget in Hindi परिभाषा, बजट जनरल नॉलेज

 

ई पोर्टल में लॉगइन कैसे बनाएं?

 

छात्रों आप ई पोर्टल में लॉगिन आसानी से बना सकते हैं। ई परीक्षा पोर्टल में लागिन करने के लिए छात्र अपने स्कूल की संबद्धता क्रमांक (School affiliation number) और CBSE बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जारी किए गए रोल नंबर से का इस्तेमाल करना है। बस आपको सीबीएससी बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल cbse.gov.in/newsite पर यूजर आईडी और पासवर्ड की जगह अपना रोल नंबर और सीबीएसई बोर्ड के स्कूल एप्लीकेशन नंबर डालना होगा और इस तरह से आप लॉगइन कर लेंगे।

 

ई पोर्टल स्टूडेंट को कैसे फायदा होगा?

 

  • दोस्तों की ई परीक्षा पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपके लॉगिन पर सारी सूचनाएं आपको मिलेगी। 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि की परीक्षा पोर्टल के कई डिवीजन है यानी इसके अंदर कई तरह की जानकारियां आपको मिलेगी। 
  • जैसे परीक्षा केंद्र अथवा प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र में बदलाव आदि की जानकारियां। इसके अलावा कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए इंटरनल ग्रेट स्मार्ट प्रयोग इस परीक्षाओं का डाटा अपलोड करना कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए रोल नंबर लिस्ट और प्रायोगिक परीक्षा का मूल्यांकन आदि सबमिट करना आदि इसमें है।

कक्षा में मॉनिटर कैसे बने?

मोबाइल फोन की आदत बच्चों में कैसे छुड़ाएं? 

अनुच्छेद लेखन के प्रश्न को कैसे करें?

लघु कथा कैसे लिखें?

12वीं के बाद कौन सा विषय पढ़े?

प्री परीक्षा पोर्टल से शिक्षक भी आंतरिक मूल्यांकन अपलोड कर सकते हैं।

प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने पर उस पोर्टल में अंक भी अपलोड किया जा सकता है। जैसा कि आपको मालूम है कि सीबीएससी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षण संबंधित हर तरह की मदद जैसे परीक्षा केंद्र की लोकेशन रोल नंबर एडमिट कार्ड प्रैक्टिकल परीक्षा इत्यादि की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होती है। ई परीक्षा पोर्टल के कारण कई तरह के काम आसान हो जाएंगे इसलिए कि पोर्टल को लांच करना शिक्षकों और छात्रों के लिए मददगार साबित होगा। 

See also  Project work se bacho ko kaise padhaye प्रोजेक्ट वर्क से बच्चों को कैसे पढ़ाएं?

 

Read MCQ class 10th surdas lesson CBSE board

 

 

hindi संदेश लेखन cbse  बोर्ड class 10 term 2  हिंदी

 

विज्ञापन लेखन cbse बोर्ड term 2 

 

सीबीएसई बोर्ड लघु कथा लेखन क्लास 9th

 

Anuched Lekhan Term 2 hindi class 9 to 12

 

Latest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top