लिखने और बोलने में फ़र्क करता है द़िमाग

Last Updated on November 15, 2019 by Abhishek pandey

लिखने और बोलने में फ़र्क करता है द़िमाग

Brain writing reading


क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग शुद्ध रूप से एक वाक्य भले ही न लिख पाए लेकिन बोलने में वे कोई अशुद्धि नहीं करते हैं। ऐसा क्यों?

आइए हम बताते हैं कि हमारा दिमाग लिखने ओर बोलने के दो तरह के सिस्टम में बंटा हुआ है।

भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, इंदिरा गांधी के बचपन में देशभक्ति का जज्बा Bhagat Singh, Chandrashekhar Azad, Indira Gandhi’s childhood patriotic spirit

एक नये स्टडीज ने इस बात का खुलासा किया। अमेरिका की ‘जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी’ के प्रोफेसर तथा मेन रिसर्च ‘ब्रेंडा रैप’ ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा कहने के लिए कोई और शब्द जबकि लिखने के लिए किसी और शब्द का इस्तेमाल बेहद चौंकाने वाला था।
हमें इसकी उम्मीद नहीं थी कि वह लिखने में बोलने के लिए अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल करेंगे।
ये उस तरह है, जैसे दिमाग में दो आधे-आधे स्वतंत्र भाषा प्रणाली यानी की लैंग्वेज सिस्टम काम करते हैं।
शोधकर्ताओं ने (रिसर्चर) बताया कि यह इसलिए पॉसिबल है कि हमारा दिमाग का बोलने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाए तो लिखने वाला हिस्सा प्रभावशाली बना रहता है। यह कुदरती देन है।
रिसर्च टीम ने बोलने वाले स्ट्रोक के शिकार 5 लोग का अध्ययन करके यह बात सामने रखी है।
यानी कुदरत भी हमारे दिमाग को कई हिस्सों में बांटा ताकि अगर किसी कारण से कोई एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाए तो दूसरे हिस्से से काम किया जा सके।
क्या समझे भाई इसी  वीडियो ब्लॉगर जो वीडियो बनाकर अपनी बात कहते हैं, उन्हें लिखने के लिए कहेंगे तो भाषा बदल जाएगी।

अच्छा एक बात सच बताना कि ऊपर के ये दो-ढाई सौ शब्द में लिखी जानकारी लेख डाउनलोड करने में कम समय लगा, जानकारी अधिक मिली। लेकिन इसे वीडियो में बनाता तो सबसे ज्यादा डाटा लगता और जानकारी भी कम ही होती। आप ऊपर लिखे शब्दों को बार-बार पढ़कर अपने काम की चीजों को समझ सकते हैं इसीलिए लिखना-पढ़ना दिमाग के लिए सबसे बड़ा एक्सरसाइज है।
लाइक जरूर करें, ताकि इस तरह की मजेदार रिसर्च को खोज कर लाता रहूं ताकि आपके लाइफ में मनोरंजन के साथ ज्ञानरंजन हो!!





  1. 11 लक्षणों से स्मार्ट बच्चों को पहचानें
See also  2023 new hindi varnamala pdf notes and MCQ questions


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक