अभिषेक कांत पाण्डेय ‘भड्डरी‘ दो तीन वर्षों में सोशल मीडिया, व्हाटसअप में खुद से खींची गई तस्वीर यानी सेल्फी का चलन तेजी से बढ़ा है। सेल्फी की दीवानगी के चलते दुर्घटना में मौत होने की खबरों में भी इजाफा हुआ है। जुनून की हद तक खुद को स्मार्ट और खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने की चाहत के कारण अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं आज के युवा। रिसर्च बताते हैं कि बार-बार सेल्फी खींचना और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करना एक तरह की बीमारी है। रिसर्च से यह बात सामने आई है कि अगर आप एक दिन में तीन से अधिक सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं तो सावधान हो जाइये, ये शुरूआत है, कहीं आप खुद को संुदर, स्मार्ट और अपने को महत्व दिये जाने को लेकर चिंतित तो नहीं रहते हैं। इसलिए हो सकता है खुद को अलग और विशेष बताने के लिए खुद की फोटो पोस्ट करना और उस पर कमेंट और लाइक पाना आपकी चाहत, मनोवैज्ञानिक बीमारी का रूप तो नहीं ले रही है। ऐसी खबरें अक्सर सुनते हैं कि अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से फिसलने पर मौत हो गई या नदी के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में एक शख्स ने जान गंवा दी। विज्ञापन का आकर्षण
हिंदी में अग्निवीर शब्द क्या है? What is the meaning of Agniveer in hindi हिंदी शब्द अग्निवीर (Agniveer) यह दो शब्दों से मिलकर बना है। अग्नि का अर्थ होता है- आग (fire)। वीर शब्द का मतलब होता है- योद्धा, सैनिक बहादुर, सहासी इत्यादि। वीर शब्द कई और शब्दों के साथ मिलकर नए शब्द बनाते जैसे धर्मवीर, ज्ञानवीर, दानवीर, दयावीर कई मिलते जुलते शब्द है। अग्निवीर शब्द में कौन सा समास है? अग्निवीर में संबंध कारक तत्पुरुष समास है। शब्द का सामासिक विग्रह है-अग्नि का वीर होता है। अग्नि भी शब्द में अग्नि शब्द संस्कृत का मूल शब्द है जिसे हिंदी में तत्सम शब्द कहा जाता है। इसी तरीके से वीर शब्द भी संस्कृत का तत्सम शब्द है। अग्नि शब्द का तद्भव क्या होता है? अग्नि शब्द का तद्भव आग होता है। 111 अग्नि के पर्यायवाची शब्द कौन कौन से होते हैं? पावक, अनल, शुचि, धूमकेतू, ज्वाला, कृशानु भारतीय सेना इस शब्द का अर्थ भारत की सेना है। अग्निपथ शब्द का अर्थ क्या होता है? अग्निपथ दो शब्दों से मिलकर बना हुआ। हिन्दी का शब्द है। अग्नि का मतलब आग और पथ का मतलब रास्ता ऐसा रास्ता जो आग की ज्वाला से भरा हो। इसका भाव