fashion style Amezon

Summer 2020 fashion style
वसंत फिर उसके बाद वैलेंटाइन डे यानी कि इस फरवरी के बाद से ही एक लंबा समय गर्मियों का चलने वाला है, न्यू ट्रेन्ड का न्यू फैशन स्टाइल आपके हाथों से फिसल ना जाए तो हम लेकर आए हैं दोस्तों आज के लिए कर्मियों के नए फैशन और स्टाइल जो कि इस गर्मी में धूम मचाने वाला है और जब आप उसे पहल करेंगे तो सब कहेंगे वाह वाह और फेसबुक पर फोटो डालेंगे तो उम्मीद से ज्यादा लाइक मिलेंगे, बताना ना भूलना दोस्तों!

गर्मियों के फैशन कपड़े चुनते समय दो बातों का ध्यान रखें। कपड़े ऐसे हो जो तन पर गर्माहट ना दें बल्कि ठंडा ठंडा लगे इसलिए कॉटन के कपड़ों की क्वालिटी को ध्यान में रखें। कलर कॉन्बिनेशन ऐसा होना चाहिए कि ना तो डल होना बहुत ही ब्राइट। मॉल में जब कपड़े ट्रायल रूम में पहनने के लिए जाए तो एक बात का ध्यान रखें कि वहां ऐसी चलता है इसलिए वह कपड़ा आपको ठंडा रख रहा है। लेकिन नॉर्मल मौसम में उस कपड़े का रिस्पांस कैसा होगा यह सोच समझ लें, कपड़े में सिंथेटिक की मात्रा ज्यादा हुई तो गर्मी में पहनते समय आपको गर्मी लगेगी और उलझन महसूस होगी और असहज लगेंगे ,इन बातों पर गौर करें और कपड़े की क्वालिटी पर भी ध्यान दें।
आप आपको मैं कुछ टिप्स देने जा रहा हूं जिसे मैंने कई डिजाइनर से बातचीत करके तैयार किया है।

गर्मियों में हल्के रंग के साथ गहरे रंग के कपड़े भी आप पहन सकते हैं। टॉप और स्कर्ट के कलर एक रंगीन ही हो सकती हैं। एक प्रिंट वाले फ्रेंड के साथ उसी कलर के टॉप भी पहन सकती हैं।
इस समय का प्रिंट वाला ट्रेंडी है। कई तरह के प्रिंट टॉप आपको मार्केट में मिल जाएंगे आप इनमें से कोई अनोखा खोजे तो आपको स्टाइलिश बनाएगा।
दुपट्टा स्टाइलिश
दुपट्टा, स्कॉर्फ के साथ आप खुद को सोबर लुक दे सकती हैं, दो कंट्रास रंगों का दुपट्टा या स्कार्फ पेस्टल (हल्के) रंग के कपड़ों के ऊपर खूब खिलते हैं। नैचुरल फैब्रिक से बने लाइट लेयर वाले कपड़े गर्मियों में तेज धूप में मददगार साबित होते हैं।

कैजुअल लुक ब्यूटीफुल अंदाज़
कैजुअल लुक आने के लिए कुर्ती और स्लिम फिट पैंट का कॉन्बिनेशन अट्रैक्टिव रहता है, आप बेहतरीन लुक चाहते हैं तो शॉर्ट कुर्ती चार खाने वाले प्लाजो पहन सकती हैं।
पिछले बार से थोड़ा हटके लड़कियों को यह टॉप्स बेहद भा रहे हैं, इससे आपको बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लुक मिलता है।

सदाबहार जींस के साथ कुर्ते का कंबीनेशन
आप जींस के ऊपर भी लंबा स्ट्रेट कुर्ता या शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं, इससे आपको अलग लुक मिलेगा। स्टैपलेस टॉप गर्मियों में चलन में रहेंगे।

गर्ल्स को यह टॉप्स बेहद भा रहे हैं, इससे आपको बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लुक मिलता है।
सफेद टॉप्स के साथ ब्लू पेंट या स्कर्ट कूल कूल गर्मी अंदाज़

कूल समर लुक हर महिला पर जचेगा। सफेद टैंक टॉप पर मैचिंग शर्ट और ब्लू डेनिम कभी फैशन ट्रेंड से बाहर नहीं हो सकता। ‘गॉर्जियस सोना’ ने न्यूड लिपस्टिक, स्ट्रेट हेयर स्टाइल इ साथ लुक कम्पलीट किया। इस लुक को आप एयरपोर्ट, डेट, ब्रंच या शॉपिंग करते समय कैरी कर सकते हैं।
See also  ट्रैफिक सिग्नल को हिंदी में क्या कहते हैं? what is the meaning of the traffic signal in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top