What is the meaning of the swimming pool in Hindi, स्विमिंग पूल को हिंदी में क्या कहते हैं?

  What is the meaning of the swimming pool in Hindi, स्विमिंग पूल को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्या आप जानते हैं कि हिंदी में स्विमिंग पूल को क्या कहते हैं, दोस्तों हिंदी में स्विमिंग पूल को हो तरणताल कहा जाता है। ‌ swimming pool अंग्रेजी का शब्द है.  इसका मतलब हिंदी और संस्कृत में तरणताल होता है। ‌ तरण का मतलब ठहरने के लिए और ताल का मतलब तैरने वाली जगह जो बड़ा हौजा या तालाब या ताल होता है।

तरणताल शब्द (swimming pool) में समास और संज्ञा

तरणताल संज्ञा शब्द है। यह जातिवाचक संज्ञा है एवं लिंग पुलिंग है।

तरणताल का अर्थ होता है- तैरने का ताल (pool) tatpurush sambandh karak samas hai, तरणताल में तत्पुरुष संबंध कारक समास है।

तरणताल कितने शब्दों से मिलकर बना है और उसका अर्थ क्या है?


तरणताल दो शब्दों से मिलकर बना है-तैरना और ताल। 

इस शब्द का वाक्य प्रयोग इस तरह से होता है। ‌

स्वीमिंग पूल से मिलते जुलते अर्थ वाले शब्द सूची
तालाब, तलैया, पोखरा, कुंआ

  • अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता तैराकी की तरणताल में आयोजित होती है। 

  • तरणताल का जल नीले रंग का होता है।

  • तरणताल मे मनोरंजन के लिए तैराकी करते हैं।

पूछे जाने वाले प्रश्न

FQ

तरणताल का पानी नीला क्यों होता है? swimming pool ka pani Neela kyon hota hai?

See also  उत्तर प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार!

स्विमिंग पूल यानी तरणताल का पानी का नीला होने की वजह है इसमें  केमिकल  ‘यूरीन इंडिकेटर डाई’ डाला जाता है।  इसकी वजह से स्विमिंग पूल का पानी इस कैमिकल के संपर्क में आने से नीले रंग का हो जाता है।

स्विमिंग पूल का पानी कैसे साफ किया जाता है?

तरणताल यानी स्विमिंग पुल का पानी समय-समय पर बदलकर भी साफ किया जाता है। इसके अलावा इसमें क्लोरीन मिलाकर भी इसे साफ किया जाता है। स्विमिंग पूल में क्लोरीन की मात्रा 1.0 से 3.0 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) होती है।

तरण ताल (swimming pool in Hindi) मे कब तैरना चाहिए?
अगर आप तरण ताल में तैरना चाहते हैं तो सुबह नौ बजे से शम को 5 बजे के बीच किसी समय तैरे इस समय सबसे अच्छा अनुभव होता है।

Leave a Comment