प्रयागराज।सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने अगले साल होने वाली सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र अगले साल बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं उन्हें बोर्ड परीक्षा में मदद मिलेगी। बता दें, सैंपल क्वेश्चन पेपर बंगाली, अंग्रेजी, अरबी, लेखा, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, गणित, अन्य विषयों में जारी किया गया है
छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल क्वेश्चन पेप देख सकते हैं. बता दें, बोर्ड परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी महीने में होगा। परीक्षा की तारीख कुछ समय जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
शिक्षिका रंजना अवस्थी ने शिक्षा में पढ़ाने के तरीके में नये प्रयोग कर, सँवार दिया बच्चों का भविष्य