10th cbse board hindi (last revision) mcq महत्वपूर्ण रिवीजन

10th cbse board hindi की परीक्षा कल 17 मार्च 2023 को है। हिंदी अ पाठ्यक्रम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए यहां पर लास्ट टाइम रिवीजन एजुकेशनल मटेरियल दिया जा रहा है जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी होगा। हिंदी परीक्षा स्टडी मैटेरियल, सिलेबस, परीक्षा रणनीति last time revision सारी बातें यहां पर इस पोस्ट के जरिए आपके सामने प्रस्तुत की जा रही है। सभी सीबीएसई बोर्ड क्लास 10TH हिंदी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को बेस्ट ऑफ लक। ‌10th cbse board hindi (last revision) mcq महत्वपूर्ण रिवीजन, cbse solution hindi examination revision. इस पोस्ट के जरिए अपनी तैयारी को और अंतिम रूप दें जिससे कि आपके बेहतरीन अंक आ सके। इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और अपडेट रहे।

अब तक आपने हिंदी सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th क्लास रिजल्ट एम सी क्यू क्वेश्चन न्यू सिलेबस के अनुसार तैयार कर लिया होगा लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जो छूट गए हैं, उसे भी आप तैयार कर ले तो आपकी परीक्षा में बेहतर नंबर आ सकते हैं।

10th cbse board hindi revision mcq

हिंदी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 के अनुसार बोर्ड की 80 नंबर की लिखित परीक्षा 3 घंटे की होगी।
cbse board हिंदी CLASS 10 Syllabus में इस बार 40 MCQ से पूछे जाएंगे।
अपठित गद्यांश और अपठित काव्यांश से 5-5 यानी कुल 10 multiple choice questions क्वेश्चन पेपर में पूछा जाएगा।
इसके अलावा 16 प्रश्न व्याकरण से संबंधित है। यह भी बहुविकल्पी प्रकार का होगा। इसमें हर सेक्शन में 5 mcq की क्वेश्चन पूछा जाएगा कुल 4 सेक्शन है। हर सेक्शन से 4-4 mcq  आपको करना है।

See also  CBSE Vivo Ignite Technology Innovation Award 2023 में स्टूडेंट पार्टिसिपेंट्स कर 30 लाख का नकद इनाम जीतने का मौका, पूरी जानकारी

आपके क्षितिज भाग 2 पुस्तक के गद्यांश और पद्यांश के प्रश्न पूछे जाएंगे जो एमसीक्यू टाइप्स का होगा।

  1. इसके अलावा पाठ पुस्तक से 12 अंक के लिखने वाले प्रश्न भी पूछे जाएंगे।
    पूरक पुस्तिका कृतिका भाग 2 से 4 अंक के 2 प्रश्न आपको करने होंगे।
    इसके अलावा लेखन से निम्नलिखित टॉपिक पर प्रश्न पूछा जाएगा।
    एक अनुच्छेद लेखन 180 शब्दों मे कुल 6 अंकों का होगा।
  2. CBSE board Hindi examination for class 10th पत्र लेखन औपचारिक और अनौपचारिक आएगा जिसमें से एक आपको करना है, यह 5 अंकों का होगा।
    इसके अलावा एक email lekhan Hindi और एक स्ववृत्त लेखन (biodata in Hindi) आएगा जिसमें से आपको कोई एक करना है, यह 5 अंकों का है।

4 अंकों का विज्ञापन लेखन और संदेश लेखन आएगा इसमें से कोई एक करना है।
इस तरह से कोई लिखित परीक्षा 80 अंकों का है।

hindi last minutes revision new update for cbse board class 10

mock test hindi class 10

आत्मकथ्य कविता में कवि आत्मकथा क्यों नहीं लिखना चाहता है?

कवि अपनी आत्मकथा लिखकर हंसी का पात्र नहीं बनना चाहता है। इसके अलावा कभी यह भी सोचता है कि उसके जीवन में अभी इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं हुई है कि वह आत्मकथा लिख सके। कभी यह भी सोचता है कि निजी बातों को सबके सामने आत्मकथा में उजागीर करना होता है ऐसे में कई तरह के मतभेद होगा और हंसी का पात्र वह बन जाएगा इसलिए कवि आत्मकथा नहीं लिखना चाहता है।

See also  Online, नया सेशन स्कूल में पढ़ाई की टिप्स/ New Session 2023-24 School Education Tips Hindi
cbse class 10th Hindi उज्जवल गाथा का मतलब क्या है?


उत्तर- कवि कि वह सुखद बातें जिसके सहारे वह अपने जीवन को जी रहा है। कविता में उन पलों को उज्जवल गाथा कहा गया है जब कभी अपनी प्रेमिका के साथ मधुर चांदनी रातों में समय बिताया। उन स्मृतियों के सहारे वाह जीवन जी रहा है।

आत्मकथ्य कविता के कवि का क्या नाम है?

उत्तर- जयशंकर प्रसाद

बादल से क्या प्रार्थना की गई है?

निराला जी की कविता उत्साह में बादल से यह प्रार्थना की गई है कि तपती हुई धरा को जल से शीतल कर दो।
दूसरे शब्दों में, उत्साह कविता में बादल से लोग यह प्रार्थना कर रहे हैं कि चारों तरफ गर्मी के कारण धरती जनजीवन सब व्याकुल है, पानी बरसा कर धरती को शीतल कर दो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top