Republic Day 2024 पर हिंदी में भाषण (new speech)

republic day speech in Hindi Indian republic Day speech flag

Last Updated on January 24, 2024 by Abhishek pandey

गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर Republic Day Speech 2024 हिंदी में भाषण स्कूल, कार्यालय, सामाजिक संस्थान में गणतंत्र दिवस की भाषण की स्क्रिप्ट दी जा रही है। ‌ इस भाषण को आप बोल सकते हैं। republic Day bhashan speech in Hindi

Gantantra diwas bhashan in hindi रिपब्लिक डे स्पीच 2024

Republic day speech in Hindi

200 शब्दों में रिपब्लिक डे स्पीच इन हिंदी। ‌ 200 शब्दों में गणतंत्र दिवस पर भाषण जो आप अपने स्कूल या कार्यालय या अपनी सोसाइटी में बोल सकते हैं। ‌ इस प्रभावशाली भाषण से आपकी छवि बेहतरीन बनेगी। ‌2024 Ganatantra Divas bhashan हम आपको एक दमदार बेहतरीन भाषण गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान कर रहे हैं।

सबसे पहले भाषण की शुरुआत लोगों का अभिवादन करते हैं। ‌ यदि स्कूल, कार्यालय या सोसाइटी में आप भाषण दे रहे हैं तो वहां पर उपस्थित अधिकारी पदाधिकारी और व्यक्तियों को ध्यान में रखकर अभिवादन के शब्द बोलेंगे।

स्कूल के भाषण के लिए

स्कूल में प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्रों को संबोधित करके आप अपना भाषण शुरू कर सकते हैं। ‌

प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षक महोदय और प्यारे छात्रों, और अभिभावक

Republic Day 2024 कार्यालय के लिए स्पीच

कार्यालय के लिए गणतंत्र दिवस पर भाषण में अभिवादन के लिए शुरुआत इस तरह से करेंगे-

See also  नेताजी का चश्मा पाठ 10 हिंदी/ MCQ-QUESTION CBSE BOARD. New Examination Pattern-2022

प्रबंधक महोदय / कार्यालय अधीक्षक मुख्य अतिथि महोदय, साथी कर्मचारियों इत्यादि से शुरुआत करें।

सोसाइटी कार्यक्रम में भाषण की शुरुआत

अगर आप अपने सोसाइटी में रिपब्लिक डे के लिए भाषण बोल रहे हैं तो वहां पर आप संबोधन में इस तरह से शुरुआत कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि महोदय, समिति के अध्यक्ष और कॉलोनीवासियों…

गणतंत्र दिवस पर भाषण इस तरह से बोलें

संबोधन के बाद आप अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए अपनी भाषण को शुरू करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण निम्नलिखित है-

उचित संबोधन के बाद आप नीचे दिया गया भाषण को बोलें

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर आपसे बातें करने का अवसर मुझे मिला है, मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। ‌

आज हम गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर इकट्ठे हुए हैं। आज ही के दिन यानी 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। ‌ आज हम सभी लोग 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। यह दिन हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत प्रसन्नता का दिन है।

200 वर्षों की गुलामी के बाद भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। स्वतंत्रता संग्राम के इस लंबी लड़ाई के बाद हमें आजादी मिली थी।

देश की कार्यप्रणाली को चलाने के लिए लिखित संविधान की आवश्यकता थी जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप लिखा गया।

भारत के संविधान की विशेषता है कि यह जनता के लिए है और जनता के द्वारा है। भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका का प्रावधान है। भारत में संविधान की सर्वोच्चता स्थापित की गई है। भारत में संसदीय संप्रभुता और पंथनिरपेक्ष राज्य का प्रावधान भी हमारे संविधान में किया गया है। आम इंसान के हितों की रक्षा करने के लिए मौलिक अधिकार भी दिए गए हैं। इसके अलावा मौलिक कर्तव्य है और कल्याणकारी देश बनाने के लिए नीति निर्देशक तत्व भी इसमें शामिल है।

See also  अपने बारे में हिंदी में 10 लाइन कैसे बोलें | 10 Lines on Myself in Hindi

हमारा लिखित संविधान 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू हुआ है। तब से आज तक हमारी पहचान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र राष्ट्र के रूप में है। ‌

आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा उदाहरण भारत देश है। ‌ हमारा संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है।

हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हमारे देश के सच्चे वीर सपूतों ने आजादी के लिए संघर्ष किया और स्वतंत्र भारत का सपना साकार किया। ‌ आज हम 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। ‌ भारत लगातार सुख, समृद्धि और विकास के रास्ते में तेजी तरक्की कर रहा हैं। ‌ भारत की विविधता में एकता का परिचय हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता में दिखाई देती है। ‌

हमारा संविधान सबको बराबरी का दर्जा देता है। ‌ कला, साहित्य, संस्कृति और मानव के हितों की रक्षा करने वाला संविधान हमारे लिए पूज्य है।

भारत तीव्र गति से तरक्की कर रहा है, इसके साथ ही हम मानव एकता की मिसाल पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। ‌

भाषण का समापन

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोसिताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलसिताँ हमारा

जी हां दोस्तों हमारा देश कितना प्यारा है कि दुनिया में इसका नाम गूंजता है। ‌

आइये अपने देश के विकास में अपना योगदान दें। और अपने राष्ट्र को मजबूत बनाएं इन्हीं शब्दों के साथ जय हिंद, जय हिंद!

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
See also  पत्र लेखन, सीबीएसई बोर्ड हिंदी पत्र लेखन | letter writing in Hindi for examination
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक