Book Review By Abhishek Kant Pandey

Last Updated on December 16, 2019 by Abhishek pandey

Book Review By Abhishek Kant Pandey

Class 1st  to 8th
Hindi Text book
Book Name – 
Publisher-
Class
Chapter or pages
Price as print in Rs
1st
19 chapter pages 80
230
2nd
12 chapter pages 96
250
3rd
12 chapter pages 104
260
4th
14 chapter pages 112
270
5th
14 chapter pages 124
280
6th
16 chapter pages 140
310
7th
16 chapter pages 144
325
8th
16 chapter pages 144
340
Print and cover
The perfect print with good qualities picture insert in this book.
80 GS paper qualities for long life book with attractive and thick cover paper qualities.
Graphics and picture
It book have attractive detailed picture qualities with given mapping chart for every chapter.
In primary class book have more attractive illustration given. Every question given with some small pictures for grows to the interest motivation learning in children.
Upper primary level as Hindi Text book given intro is given every chapter very meaningful for lesson learning.
All sets of picture qualities, paper qualities and best price are the qualities of book.
Content
1.     एनसीआरटी के पाठ्यक्रम के अनुरूप है। एक पाठ्य पुस्तक के रूप में इस पुस्तक की विषयवस्तु विविधता युक्त है। हिंदी के हर विधा जैसे कहानीकवितानिबंधलेख इत्यादि विषय सामग्री का चयन कक्षा के स्तर के अनुसार किया गया है।
2.     इस पुस्तक में अतिरिक्त पठन सामग्री भी दी गई है।
3.     इस पुस्तक में अभ्यास कार्य में बच्चों के रचनात्मक शक्ति के विकास के साथ ही बौधात्मक प्रश्न दिए गए हैं।
4.     सभी प्रश्नों के पूछने का तरीका बेहतर है।
5.     वर्तनी और व्याकरण की अशुद्धियां न के बराबर है।
6.     पाठ्य पुस्तक से ही प्रायोगिक शिक्षण पद्धति द्वारा हिंदी भाषा के व्याकरण सीखने की क्षमता का बच्चों में विकास करता है।
7.     भाषा सीखने के नियमों के विकास के लिए इस पुस्तक में पढ़नालिखनाबोलनासीखना और तार्किक शक्ति के विकास में ये पुस्तक खरा उतरता है।
8.     नए पाठ्यक्रम के अनुरूप है।
9.     माइंड मैप के माध्यम से पूरे पाठ की विषय-वस्तु को एक नजर में पढ़ने के लिए दिया है। यह तरीका बच्चे में पाठ को समझने की शक्ति के प्रयोग करने के लिए बहुत सहायक है।
Class 1st  to 8th
Hindi Grammar Book
Book Name –
Publisher-  
Class
Chapter or pages
Price as print in Rs
1st
9 chapter pages 50
185
2nd
13 chapter pages 66
195
3rd
12 chapter pages 66
205
4th
15 chapter pages 82
220
5th
15 chapter pages 98
235
6th
15 chapter pages 146
255
7th
15 chapter pages 154
265
8th
16 chapter pages 182
275
Print and cover
The perfect print with good qualities picture insert in this book.
80 GS paper qualities for long life book with attractive and thick cover paper qualities.
Graphics and picture
It book have attractive detailed picture qualities with given mapping chart for every chapter.
In primary class book have more attractive illustration given. Every question given with some small pictures for grows to the interest motivation learning in childern.
Upper primary level as Hindi Text book given intro is given every chapter very meaningful for lesson learning.
All sets of picture qualities, paper qualities and best price are the qualities of book.

Content of the

According to NCERT and CBSE pattern.
1.     इस व्याकरण की पुस्तक में सभी टॉपिक यानी प्रकरण को एक समूह में बांटा गया है। जिससे छात्र इन पाठों से आसानी से जुड़ते हैं।
2.     व्याकरण में पारिभाषिक शब्दों के अर्थ को जानना बहुत महत्त्वपूर्ण है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक में पारिभाषिक तथ्यों को सरल एवं सहज भाषा में बालक के कठिनाई के स्तर के अनुसार प्रस्तुत किया गया है।
3.     व्याकरण की भाषा उबाऊ नहीं होना चाहिएचित्रों का सही संयोजन एवं आरेखों के माध्यम से प्रस्तुत कर व्याकरण की नीरसता को सरसता में बदल दिया गया है।
4.     पुस्तक में शीर्षकउपशीर्षक आदि का विभिन्न रंगों द्वारा प्रस्तुत किया हैयह संयोजन प्राथमिक छात्रों को आकर्षित करता हैइस कारण से छात्रों में पुस्तक द्वारा स्वाध्याय में रुचि उत्पन्न करता है।
5.     चार्ट, सारणी का सही एवं उचित प्रयोग किया गया है।
6.
normal;”>     
अभ्यास कार्य के प्रश्न पाठ की समझ को विकसित करने के साथ ही व्याकरण के नियमों को छात्र में भलीभांति परिचित हुआ कि नहीं इस बात की जाँच करता है।
7.     अभ्यास-कार्य के अंतर्गत बौधात्मक, रचनात्मक, चित्र, रिक्तस्थानों की पूर्ति, मिलान करने वाले सभी तरह के प्रश्नों का समावेश है।
8.     पाठ के अंत में एक नजर में समझे गए नियम की पुनरावृत्ति की गई हैजो छात्रों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।
9.     आज समय एक्टिविटी यानी क्रियात्मक शिक्षण पद्धति और खेलखेल में सीखने की नई आइडिया यानी युक्ति का समय है। अधिगम यानी लरनिंग का तरीका बदल गया हैलेखन के साथ ही बच्चों में भाषा संस्कार हेतु उन्हें आत्मविश्वास के साथ बोलने एवं स्वयं व्यक्त को करने का तरीका आना चाहिए। इसलिए इस कसौठी पर इस पुस्तक में कक्षा एक से आठ तक के पाठ्यक्रमों में इस बात का ध्यान खासतौर पर रखा गया है। एनीसीआरटी भाषा के शिक्षण में मौखिक अभिव्यक्ति को महत्त्वपूर्ण स्थान देता है। इसलिए इस व्याकरण की पुस्तक में वाचन एवं श्रवण कौशल के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण अध्याय दिया गया है।
10.
normal;”>   
रचानात्मक लेखन आज के समय में भाषा का महत्त्वपूर्ण अंग है। भाषा के नियमों से परिचित होने के बाद बालक को अपनी बात लिखित रूप से प्रभावी ढंग से कहना आना चाहिएये प्रभाव और सोच उसे दूसरे भाषा को सीखने में मदद भी करती हैजैसे किसी की मातृभाषा हिन्दी है और अंग्रेजी भी सीख रहा है या कोई अन्य भाषा तो हिन्दी की तर्कशीलता उसे दूसरी भाषा में तर्कशील सोच उत्पन्न है और सीखने में सहायता करता है।

Abhishek Kant Pandey

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
See also 
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक