CBSE board class 10th hindi objective question answer hindi subjects 2020-21
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर hindi subjects 2020-21
इस बार की परीक्षा 2020-21 में CBSE बोर्ड में ऑब्जेक्टिव यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। हिंदी के क्वेश्चन Paper में हाईस्कूल में चलने वाली CBSE बोर्ड (CBSE BOARD) की पुस्तक क्षितिज भाग 2 के काव्य और गद्य खंड से बहुविकल्पी प्रश्न (multiple choice) भी पूछे जाएंगे। इस बार कुछ पाठ रिड्यूस किए गए हैं। आज श्रृंखला में हम आपको हिन्दी का पाठ्यक्रम में बनने वाले ऑब्जेक्टिव टाइप यानी मल्टीपल चॉइस टाइप के प्रश्नों की एक सीरीज दे रहे हैं जो study में बहुत काम आएगा।
CBSE Board 2020 Hindi multiple choice question answer
नई शिक्षा नीति new education policy 2020 के अगले चरण को लागू करने के इस प्रक्रिया में इस बार सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल 10 और इंटर 12 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (objective type questions) की संख्या बढ़ा दी है। छात्रों मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इसके साथ लिखने वाले भी प्रश्न भी पूछे जाएंगे।
क्योंकि परीक्षा पैटर्न (Examination Pattern) में ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) यानी कि मल्टीपल चॉइस (Multiple Choice) के क्वेश्चन आंसर पहली बार पूछा जा रहा है और इस पर अभी तक कोई खास स्टडी मैटेरियल (study material in Hindi dea multiple choice questions answer for examination 2020-21, CBSE board) आपके पास नहीं होगा। इसलिए इस बार जो-जो पाठ क्षितिज भाग 2 (Kshitij part 2) में पूछा जाएगा उन पाठ के बहुविकल्पी प्रश्न (objective type question answer series) उत्तर इस सीरीज में यहां पर देने जा रहे हैं। यह बहुविकल्पी प्रश्न आपके प्रैक्टिस के लिए बहुत जरूरी है।
एक तरह से परीक्षा पैटर्न (examination pattern 2021 CBSE board for high school Hindi) में किस तरह का मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (how to type to multiple choice question) पूछा जाएगा इस बारे में भी आपको जानकारी हो जाएगी और फिर आप अपनी पढ़ाई में इस बात को ध्यान रखेंगे कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन किस तरह के बन सकते हैं।
लेकिन आपको याद भी ध्यान रखना है कि क्षितिज भाग 2 (kshitij part 2 books) के डिस्क्रिप्टिव आने वाले प्रश्न-उत्तर भी आएँगे और उसके लिए आपके पास स्टडी मैटेरियल काफी कुछ होगा लेकिन इस बार 2020-21 में सीबीएसई में नए परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने के कारण सभी सब्जेक्ट में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आंसर भी पूछे जाएंगे (also asking multiple choice question paper in High School CBSE board examination 2020-21) इसलिए इस पर मैं आपको हिंदी में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन की सीरीज देने जा रहे हैं।
(read very carefully multiple choice questions answer)
इस क्वेश्चन को ध्यान से पढ़े और इसके संभावित उत्तर (to try to give right answer of this multiple choice questions) को देने का प्रयास करें इन सभी का उत्तर नीचे दिया हुआ है। उन से मिलान करें और फिर देखें कि आप की तैयारी किस तरह की हुई है।
multiple choice questions gaining a more marks for your examination
छात्रों मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन का आंसर आप परीक्षा में सही सही कर लेते हैं तो इस बार हिंदी में आपके अच्छे नंबर आएंगे। इसलिए इस पूरे प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़ें।
(Kshitij bhag 2 the CBSE Board High School main book Kavya and gadhya Khand asking multiple choice question and answer after reducing lessons reason of Corona Sankraman)
यहां पर क्षितिज भाग 2 के काव्य और गद्य पाठ के उन्हीं पाठ यानी चैप्टर से मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आंसर यहां पर बनाया गया है जो इस बार 2020 में सिलेबस रिड्यूस होने के बाद आएंगे।
CBSE Board High School Hindi syllabus 2020-21 change examination pattern more asking multiple choice questions.
multiple choice questions and answers CBSE board 10 class Hindi A syllabus
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 हिंदी का पाठ्यक्रम 2020- 2021 परीक्षा पैटर्न पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न यहाँ पर दिए जा रहे हैं-
निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए-
1. परशुराम के क्रोध को शांत करने के लिए श्रीराम जी ने उनसे क्या कहा?
I. धनुष तोड़ने वाला आपका कोई सेवक होगा।
II. धनुष तोड़ने वाला कोई राजकुमार है।
III.यह धनुष अपने आप ही टूट गया।
IV. इनमें से कोई भी उत्तर सही नहीं है।
2. “वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो।”
काव्य पंक्तियों में कौन-सा रस है-
-
अद्भुत रस
-
वीर रस
-
भयानक रस
-
करुण रस
3. रसों का राजा/ रसराज किसे कहते हैं-
-
शृंगार रस
-
वीर रस
-
हास्य रस
-
करुण रस
4. शांत रस का स्थाई भाव बताइए-
-
रति
-
निर्वेद
-
शोक
-
विस्मय
5. रस और उसके स्थायी भाव का कौन-सा जोड़ा गलत है-
-
वीभत्स- जुगुप्सा
-
रौद्र- क्रोध
-
अद्भुत- विस्मय
-
श्रृंगार- निर्वेद
6. श्रृंगार रस के दो भेद कौन-कौन से हैं-
-
आयोग, संजोग
-
संयोग, वियोग
-
रति -लज्जा
-
इनमें से कोई नहीं
7. “निसिदिन बरसत नैन हमारे सदा रहति पावस ऋतु हम पै, जब से श्याम सिधारे।।”
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है-
-
शांत रस
-
करुण रस
-
भक्ति रस
-
शृंगार रस
8. ‘अपरस’ शब्द का क्या अर्थ है-
-
अछूता/नीरस
-
व्याकुल
-
जीवन
-
प्रेम
9. उद्धव के योग का ज्ञान गोपिकाओं के किसके समान लगता है-
-
कड़वी ककड़ी की तरह
-
हारिल की लकड़ी की तरह
-
कमल के पत्ते की तरह
-
चकरी की तरह
10. गोपियों के अनुसार ‘गुरु ग्रंथ’ किसने पढ़ लिया-
-
उद्धव ने
-
श्रीकृष्ण ने
-
गोपियों ने
-
इनमें से कोई नहीं
11. गोपियाँ योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही-
-
जिनका मन चकरी की तरह भटकता है।
-
जिन्होंने शिक्षा नहीं ग्रहण किया।
-
जिसे कोई ज्ञान नहीं है।
-
इनमें से कोई नहीं
12. ‘भ्रमरगीत’ की इनमें से कौन-सी विशेषता/ विशेषताएँ सही है-
-
इसमें गोपियों की वाक् चतुरता है।
-
भ्रमरगीत श्रृंगार रस के वियोग रस का अनुपम उदाहरण है
-
भ्रमरगीत में व्यंग्य कटाक्ष उलाहना निराशा जैसे मनोभावों को प्रकट किया गया है
-
उपर्युक्त सभी।
13. सूरसागर, सूरसारावली, साहित्य लहरी- ये तीनों प्रसिद्ध रचनाएँ किस कवि की हैं-
-
तुलसीदास
-
कबीर
-
सूरदास
-
मलिक मोहम्मद जायसी
14. सूरदास की अधिकांश कृतियाँ किस भाषा/बोली में लिखी गई-
-
अवधि
-
मैथिली
-
ब्रजभाषा
-
हिंदी
15. गोपियों ने राजनीति का प्रकांड विद्वान/पंडित किसको कहा-
-
उद्धव
-
श्रीकृष्ण
-
बलदाऊ
-
इनमें से कोई नहीं
16. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ प्रकरण तुलसीदास के किस ग्रंथ का अंश है-
-
कवितावली
-
दोहावली
-
विनय पत्रिका
-
रामचरितमानस
17. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ काव्य पाठ तुलसीदास के ग्रंथ रामचरितमानस के किस कांड से लिया गया है। (अवतरित है।)
-
बालकांड
-
किष्किंधाकांड
-
लंकाकांड
-
अयोध्याकांड
18. धनुष्य के टूट जाने पर श्रीराम जी ने क्रोधित परशुराम को शांत करने के लिए क्या कहा-
-
इस धनुष को तोड़ने वाला आपका कोई दास होगा।
-
धनुष छूटे ही टूट गया
-
धनुष पुराना था
-
उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं।
19. परशुराम जी के स्वभाव की विशेषताएँ निम्नलिखित में से कौन सही है-
-
अत्यंत क्रोधी स्वभाव
-
शिव भक्त
-
सहस्त्रबाहु को पराजित किया।
-
उपरोक्त सभी विकल्प सही है।
20. ‘कुम्हड़बतियाँ’ शब्द का अर्थ क्या है?
-
कुम्हडे़ कच्चा फल
-
तरबूज
-
लौकी
-
इनमें से कोई नहीं।
उत्तर
-
I
-
II
-
I
-
II
-
IV
-
II
-
IV शृंगार रस के वियोग का उदाहरण है।
-
I
-
I
-
III
-
I
-
IV
-
III
-
III
-
II
-
IV
-
I
-
I
-
IV
-
I
हिंदी सीबीएसई बोर्ड सिलेबस के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आंसर के लिए यहां क्लिक करें
new Gyan copyright 2020-21
Nice
ATI sundar
धन्यवाद