CBSE Board Class 10 Hindi

example New Anuched lekhan cbse board class 9, 10 example new pattern 2021 | Anuched Lekhan सीखें

Anuched Lekhan. CBSE BOARD CLASS 9, 10 NEW PATTERN EXAMPLE, Anuche Lekhand सीखें

 Anuched lekhan cbse board class 9, 10 example new pattern 2021, 
अनुच्छेद लेखन CBSE BOARD  के नए SYLLABUS में इस बार पूछा जाएगा या कक्षा 9 और 10 के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। अनुच्छेद लेखन PARAGRAGRAPH WRITING है. यह सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे कम से कम शब्दों में लिखना सबसे बड़ी चुनौती का काम है। यहां पर मैंने एक टॉपिक लिया है और उस टॉपिक पर आपको 120 शब्दों में अनुच्छेद लिखकर बताया है।  आप अनुच्छेद लेखन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं तो आधार बिंदु ADHAR BINDUपर अनुच्छेद लिखने का तरीका यहां नीचे बताया गया है, इसे जरूर समझे.


सीबीएसई बोर्ड अनुच्छेद लेखन उदाहरण सहित अनुच्छेद कैसे लिखें? अनुच्छेद कैसे लिखा जाता है? अनुच्छेद क्या होता है?


CBSE board paragraph writing Hindi examination pattern of CBSE board. 

अनुच्छेद ANUCHED WRITING, लिखते समय मन में खूब विचार आते हैं। लेकिन आधार बिंदु के आधार पर ही अपनी बात को कम से कम शब्दों में  (80 से 120 शब्दों में) लिखना है। सभी उदाहरणों EXAPLES को और सभी चीजों को एक अनुच्छेद में नहीं डाला जा सकता है और इस तरह से अधूरा भी न रहे कि अनुच्छेद विषय के अनुसार अधूरा दिखे।

प्रिय छात्रो! आज मैंने अनुच्छेद लेखन में स्पेशल क्रियाविधि (ACTIVITY) करवाया था।

आप में से बहुत से छात्रों ने इस एक्टिविटी  को कक्षा में करके अनुच्छेद-लेखन को अच्छे तरीके से समझा। परंतु आधार बिंदु के आधार पर सही शब्दों में अनुच्छेद लिखना एक बड़ी चुनौती है। किसी भी भाषा में कम शब्दों में कोई बात कहना वास्तव में सबसे बड़ा कार्य है और इसके लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है। बोर्ड की परीक्षा में नए परीक्षा पैटर्न में अनुच्छेद लेखन निबंध की जगह पर इसीलिए पूछा जा रहा है कि आप सटीक व कम शब्दों में किसी भी भाषा में आप अपनी बात कैसे कह सकते हैं।

Anuched Lekhan सीखें

आज कक्षा में अनुच्छेद लेखन की activities में मैंने यह topic दिया था-

‘युवाओं का विदेशों में पलायन’ विषय पर आधार बिंदु के आधार पर 100 से 120 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए। Anuched lekhan

आधार बिंदु Aadhar Bindu

  •  विदेशों में पलायन के कारण (videshon Mein palayan per anuchchhed)
  • पलायन के रोकने का निवारण
  •  निष्कर्ष

 Questions- ‘युवाओं का विदेशों में पलायन’ विषय पर आधार बिंदु के आधार पर 100 से 120 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

आधार बिंदु

  •  विदेशों में पलायन के कारण

  • पलायन के रोकने का निवारण

  •  निष्कर्ष


 उत्तर- कुल 120 शब्दों में


 देश की प्रगति में शिक्षित युवाओं का योगदान है। युवाओं का विदेशों में पलायन करने से देश की तरक्की बाहर चली जाती है। युवाओं के पलायन का कारण देश में अच्छी शिक्षा और सम्मानजनक  वेतन का न होना है। विदेशों में उच्चस्तरीय जीवनशैली व प्रगति के अवसर हैं। इसलिए देश प्रतिभाशाली वैज्ञानिक, खिलाड़ी, लेखक इत्यादि की सेवा से वंचित हो रहा है।  युवाओं का विदेशों में पलायन रोकने के लिए देश-प्रेम की भावना जाग्रत करनी चाहिए। उन्हें सम्मानजनक वेतन और तरक्की मिलनी चाहिए। देश में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद  को खत्म करना चाहिए क्योंकि इससे प्रतिभाशाली युवाओं के साथ भेदभाव होता है। युवाओं को देश में बढ़ने का अवसर और अच्छा जीवनस्तर देकर उन्हें विदेशों की तरफ पलायन रोक सकते हैं।

——-


छात्रों इन निर्देशों को पढ़कर ऊपर के अनुच्छेद को समझने की कोशिश करें-


1.ब्राउन कलर से इंट्रो लिखा हुआ है।


2. ब्लू कलर (blue colour) से पहला आधार बिंदु

विदेशों में पलायन के कारण  के बारे में लिखा है।


3.बैगनी  कलर से पलायन के रोकने का निवारण  दूसरा आधार बिंदु लिखा हुआ है।


4.  ब्लैक कलर से निष्कर्ष लिखा हुआ है।


Model paper class 9 hindi A newpattern cbse board 

newgyan.com



About the author

admin

New Gyan Blog for knowledge. Author- Abhishek Kant, Journalist

3 Comments

Leave a Comment