कक्षा दसवीं के विद्यार्थी आप हैं और ईमेल लेखन सीखना चाहते हैं। ईमेल लेखन कक्षा 10 में हिंदी के प्रश्न पत्र में पूछा जाता है। यह 5 अंकों का होता है।
ई-मेल लेखन आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इससे आप सूचना तुरंत किसी को भेज सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड आईएससी बोर्ड यूपी बोर्ड इंटरनेशनल बोर्ड में email lekhan पूछा जाता है। हम आपको यहां पर Best Email writing example बताने जा रहे हैं।
email lekhan Pariksha Mein kyon jaruri 2023
Email is important in your Hindi examination. It carries 5 marks. asking many topics one email writing in your examination. class 10th Hindi CBSE board B syllabus email lekhan for class 10th CBSE board student.
example of email in Hindi for class 10th
class 10th and 12th Hindi paper ईमेल राइटिंग पूछा जाता है। ईमेल राइटिंग किसे कहते हैं। ई-मेल दो शब्दों से मिलकर बना है। ई का मतलब इलेक्ट्रॉनिक और मेल का मतलब संदेश होता है। ऐसा संदेश जो डिजिटल इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजा जाता है, उसे ईमेल कहते हैं। आजकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मेल यानी ईमेल भेजना बहुत आसान है यह तुरंत प्राप्त हो जाता है।
ईमेल में पता
ईमेल एड्रेस एक code के रूप में होता है। किस कंपनी का ईमेल एड्रेस होता उसका नाम अंतिम में जुड़ा होता है जैसे gmail.com, yahoo.com, hotmail.com, इसके आगे यूनिक आईडी जैसे [email protected] जुड़ा होता है, जो उसका ईमेल आईडी होता है। यही इलेक्ट्रॉनिक मेल पता होता है। किसी व्यक्ति या संस्था को यदि कोई सूचना देनी है तो उसके ईमेल एड्रेस से पर हमने तुरंत सूचना फोटोग्राफ्स डाक्यूमेंट्स आदि भेज सकते हैं। पारंपरिक पत्र लेखन से यह बहुत आसान और स्पीड से होने वाली गतिविधि है। इंटरनेट के द्वारा जुड़े सभी कंप्यूटर में ईमेल प्रोसेस होता है।
ईमेल लेखन
अब हम आपको बता दें कि ईमेल कैसे लिखा जाता है तो आपको बता दें कि ईमेल सर्विस प्रोवाइडर होते हैं उनकी सेवा लेकर हम ईमेल भेज सकते हैं।
आपको अपने नाम या किसी कोड से इसर्विसप्रोवाइडर के अकाउंट में अपना ईमेल एड्रेस बनाना होता है यानी लॉगइन करना होता इसके बाद आपको जिसके भी अकाउंट में ईमेल पते पर ईमेल भेज सकते हैं।
ई-मेल कंपोज करना यानी ईमेल लिखना होता है। इसके साथ ही आपको ईमेल से फोटो और डाक्यूमेंट्स भी भेज सकते हैं। जीमेल याहू रेडिफ यह सब ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है।
ईमेल बॉक्स में दिखाई देने वाले अंग्रेजी में लिखे शब्दों का अर्थ
CC का फुल फार्म और अर्थ
जब आप ईमेल खोलने के लिए कंपोज करते हैं अनिमेल लिखते हैं तो आपको एक बॉक्स कार्बन कॉपी यानी सीसी दिखाई देता है इसमें आप उन लोगों का नाम भी जुड़ सकते जिन्हें ईमेल डुप्लीकेट कॉपी भेजना चाहते हैं। CC का फुल फॉर्म कार्बन कॉपी होता है। CC is the full form carbon copy.
FROM ka Arth
from ka matlab यहां फ्रॉम का मतलब आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज करते हैं जिससे कि जिसे आपने ईमेल भेजा वह आप तक संपर्क कर सकता है इसीलिए इसे फ्रॉम यानी से कहा जाता है। यदि किसी को रिप्लाई करना है तो आपका पता भी इसमें दिखाई देता है। यह पता ईमेल पता होता है।
TO का मतलब
अगर आप एक ईमेल लिख रहे हैं तो और जिस संस्था को आप मेल दिखते हैं उस संस्था ईमेल पता लिखने वाली जगह To होता है जिसमें आप ई-मेल पाने वाले का पता लिखते हैं।
जैसे मैंने यदि यह अपने दोस्त को ईमेल लिखा तो To में उसका ईमेल आईडी आएगा।
SUBJECT का अर्थ
सब्जेक्ट मतलब विषय जिस विषय में आप ईमेल लिख रहे हैं उसके बारे में छोटा सा विषय लिखना होता है। जैसे छात्रवृत्ति (scholarship) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो छात्रवृत्ति के लिए विषय लिखा जाएगा।
में आप उस विषय को लिखते है जिस बारे में आप इस ईमेल को लिख रहे हैं।
विषय बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह स्पष्ट होना चाहिए।
TEXT ईमेल कंपोज
यह टेक्स्ट एरिया होता जहां पर आप ईमेल लेते हैं। लेटर राइटिंग की तुलना में ईमेल राइटिंग में शब्द कम होते हैं और स्पष्ट सीधे तौर पर बात कही जाती है। ईमेल राइटिंग इन हिंदी के बारे में लिखें उदाहरण सहित हम आप को समझा ले जा रहे हैं।
ईमेल लेखन के उदाहरण
email writing in Hindi. New gyan provides you some email writing format examples for your examination practice. ईमेल राइटिंग से संबंधित सभी उदाहरण यहां पर आपको दिए जा रहे हैं आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है।
बढ़ती गर्मी के कारण जगह-जगह पर पीने की पानी की व्यवस्था कराने हेतु नगर निगम के अधिकारी को एक ईमेल लिखिए।
From: [email protected]
To: [email protected]
CC …
BCC …
विषय – बढ़ती गर्मी में पीने की प्राणी यानी प्याऊ की व्यवस्था
महोदय,
महोदय आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं कि इस समय शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ रहा है। ऐसे में शहर के प्रमुख स्थानों पर पीने के साफ पानी यानी प्याऊ की व्यवस्था कर आनी चाहिए ताकि राहगीर को पीने का पानी मिल सके।
जागरूक नागरिक
मंगलेश
छात्रवृत्ति के लिए आपने आवेदन किया है लेकिन आपको अभी तक छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई इसके लिए आप शिक्षा अधिकारी को अनुरोध भरा पत्र लिखिए।
From: [email protected]
To: Education [email protected]
CC …[email protected]
BCC …
विषय – छात्रवृत्ति शुरू करने हेतु अनुरोध पत्र।
महोदय,
न्यू ज्ञान विद्यालय का मैं छात्र हूं। छात्रवृत्ति के लिए मैंने आवेदन महीने भर पहले किया था लेकिन मेरी छात्रवृत्ति आरंभ नहीं हुई है जबकि छात्रवृत्ति की संबंधित सभी योग्यता को मैं पूरा करता हूं। कृपया अतिशीघ्र छात्रवृत्ति आरंभ करने की कृपा करें। निम्नलिखित के सूचनाओं के साथ आपसे अनुरोध करते हैं कि फ्री आर्थिक स्थिति को देखते हुए शीघ्र छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें।
छात्र का नाम
विद्यालय का नाम
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन संख्या