Hindi Portfolio class 10th Assignment

Last Updated on October 13, 2023 by Abhishek pandey

class 10th Hindi syllabus CBSE board के लिए पांच अंक निर्धारित किए गए हैं। पोर्टफोलियो क्या होता है? पोर्टफोलियो हिंदी में कैसे बनाया जाता है? सब के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पोर्टफोलियो क्या होता है?

शिक्षा (education) में पोर्टफोलियो का मतलब होता है कि किसी छात्र द्वारा उसकी साल भर की अपनी उपलब्धि लिखित रूप से छात्र लिखता है।

जैसे -हिंदी भाषा में कविता प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कहानी निबंध प्रतियोगिता आदि में भाग लिया है और इसमें स्थान प्राप्त किया गया है तो उसका उल्लेख भी छात्र द्वारा अपने पोर्टफोलियो में किया जाता है।

पोर्टफोलियो आकर्षक ढंग से सजाकर प्रस्तुत किया जाता है जिसमें छात्र की क्रिएटिविटी नजर आती है। अपने विचारों को और अपनी मौलिक कविता या लघु कथा लेख इत्यादि के बारे में भी अपने पोर्टफोलियो में छात्र उल्लेख करता है।

हिंदी पोर्टफोलियो कवर पेज कैसे बनाएं

हिंदी कवर पेज आप अपने तरीके से डिजाइन कर सकते हैं। अपना नाम हिंदी पोर्टफोलियो कक्षा 10 ‘अ’ सत्र 2023 24 लिख सकते हैं। कवर पेज के किनारे, ऊपर, लेफ्ट राइट कहीं भी डिजाइन में फूल पत्ती आदि बना सकते हैं।

पोर्टफोलियो बड़े अक्षरों में लिखकर चित्र द्वारा सजा सकते हैं-

पोर्टफोलियो में गतिविधियों का उल्लेख

साल भर स्कूल में की गई हिंदी कक्षा गतिविधियों और खेलकूद गतिविधियों के स्पेशल अचीवमेंट के बारे में अपनी पोर्टफोलियो में आकर्षक शब्दों में लिखना है।

See also  CBSE Class 10 Hindi examination practice (Live study FAQ)

हिंदी कक्षा में की गई गतिविधियों हिंदी भाषा की पोर्टफोलियो में दर्ज की जाती है।

हिंदी विषय की पोर्टफोलियो में छात्र का हिंदी में बायोडाटा लिखा जाता है। हिंदी पोर्टफोलियो बायोडाटा प्रारूप प्रथम पेज निम्नलिखित आधार पर बनाए।

Hindi portfolio biodata

आपको हिंदी पोर्टफोलियो फर्स्ट पेज का फॉर्मेट नीचे दिया जा रहा है, इस अनुसार आप बना सकते हैं। Hindi Portfolio class 10th पोर्टफोलियो के फर्स्ट पेज के चारों तरफ बॉर्डर लाइन खींच कर आप अपना फोटो लगा सकते हैं। इसके बाद पोर्टफोलियो के इसी फर्स्ट पेज पर आप अपने बारे में निम्नलिखित जानकारी हिंदी में अच्छे-अच्छे अक्षरों में लिख सकते हैं।

  • छात्र का नाम: आकृति
  • कक्षा: दसवीं ‘ब’
  • विद्यालय का नाम:
  • माता का नाम:
  • पिता का नाम:
  • पता-
  • उम्र-
  • रूचि- फुटबॉल खेलना, कविता लेख

मुझे कविता लिखना पसंद है-

मुझे कविता लिखना पसंद है इसके अलावा हिंदी भाषा की नई कहानियां पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है। अध्ययन के अतिरिक्त खेलकूद की गतिविधियों में भी मैं भाग लेती हूं।

मुझे हिंदी पढ़ना और लिखना पसंद है,-

राष्ट्र और राजभाषा के रूप में हिंदी पढ़ना लिखना मुझे बहुत पसंद है। ‌ हिंदी की कहानियां और कविताओं से अपनी संस्कृति और धरोहर से जोड़ने का मुझे अवसर प्राप्त होता है। भारत की संस्कृति और सनातन परंपरा संस्कृत, हिंदी और भारतीय भाषाओं में समाहित है। इसके साथ ही दूसरी क्षेत्रीय भाषाएं भी जानना मुझे पसंद है। भाषा-लेखन प्रतियोगिता में मैं प्राय: भाग लेती हूं।

मेरी कमियां और अच्छाइयां portfolio Hindi

जिसस तरह से हर इंसान में कुछ न कुछ अच्छाइयां होती हैं, ऐसे में मेरे कुछ अवगुण (कमियां) भी हैं, जिसे मैं स्वीकार करती हूं / करता हूं। मैं अपने इस अवगुण को दूर करने का प्रयास कर रहा हूं/ रही हूं। इसके साथ ही मेरे अंदर सकारात्मक पक्ष भी है, दूसरों की सहायता करना एवं अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति हमेशा सचेतन रहता ‌हूं / रहती हूं। आलस मेरा नकारात्मक पक्ष है। इस बारे में मैंने अपने योग-शिक्षक से सलाह ली है और मैं योग के माध्यम से अपने अआलस को दूर करने और दूसरे अवगुण को भी दूर करने का प्रयास कर रहा हूं / कर रही हूं, जिसमें मैं सफलता भी प्राप्त कर रहा हूं / कर रही हूं।

See also  लघु-कथा' CBSE BOARD CLASS 9 NEW SYLLABUS LAGHU KATHS LEKHAN

‘मेरी उपलब्धियां’ को व्यक्त करते हुए शीर्षक लिखकर पोर्टफोलियो की बना सकते हैं।

( पोर्टफोलियो में निम्नलिखित पेज भी लिखकर अपने बारे में व्यक्त कर सकते हैं-)

कक्षा दसवीं पाठ्यक्रम की गतिविधियों में मैं सम्मिलित रही हूं और मैं अपने प्रयास से इसमें स्थान भी प्राप्त किया है जिसका विवरण निम्नलिखित है-

(ध्यान दें कि आप अपनी हिंदी गतिविधि वार्षिक रिपोर्ट (Annual activity report in Hindi) यहां पर लिख सकते हैं, यहां आपको मैं बता दूं कि आप निबंध प्रतियोगिता, (Essay Hindi writing competition in Hindi) कहानी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता या किसी भी प्रतियोगिता में कोई स्थान प्राप्त किया है ; जो स्कूल या स्कूल के बाहर आयोजित हुई है, उसका उल्लेख यहां पर निम्नलिखित टेबल बनाकर कर सकते हैं।)

हिंदी में मेरी उपलब्धियां
१.स्कूल स्तर पर आयोजित ‘हिंदी-लेखन प्रतियोगिता 2023-24 सत्र’ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
२.‘हिंदीदिवस पर भाषण-प्रतियोगिता- 2023’स्कूल स्तर की इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
३.‘स्लोगन-लेखन प्रतियोगिता’-2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
४.‘हिंदी कहानी-लेखन प्रतियोगिता 2023’जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिंदी लेखन प्रतियोगिता का विवरण पोर्टफोलियो में निम्नलिखित प्रकार से दिया जा सकता है।

अपनी कहानी और कविता को चित्र सहित पोर्टफोलियो में स्थान दें

आप अपनी लिखी कविता, कहानी या लघु कथा अनुच्छेद इत्यादि को अपनी Hindi portfolio में स्थान दे सकते हैं, बाकायदा इसका चित्र भी आप पृष्ठ पर बना ले जो आकर्षक रूप में दिखाई देगा। (write on words your story paragraph short story writing in Hindi on your portfolio)

मान लीजिए कि आप रचनात्मक-लेखन में पहेलियां और चुटकुला इत्यादि भी लिखते हैं तो इसे भी आप आकर्षक ढंग से लिखकर इसका चित्र बनाकर अपने पोर्टफोलियो में एक उपलब्धि की तरह दर्शा सकते हैं।

देश और समाज के प्रति अपने विचार और नजरिए को भी जगह दे सकते हैं

राष्ट्र और समाज के प्रति आपका दृष्टिकोण क्या है इस बात का उल्लेख करते हुए के एक पेज में इस बात का उल्लेख कर सकते हैं।

See also  NIOS Hindi class 12 questions Answers /पत्र लेखन, समाचार लेखन

उदाहरणार्थ

राष्ट्र और समाज के प्रति मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा। शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात समाज और देश की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा।

शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पोर्टफोलियो में कुछ पंक्तियां लिख सकते हैं

हमारे हिंदी के आदरणीय शिक्षक श्री (यहां शिक्षक का नाम लिखिए) के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। उनकी शिक्षा देने की कला हम सभी छात्रों और सरल और सहज ढंग से हिंदी सीखने के लिए प्रेरित करती रही है। हिंदी भाषा के माध्यम से अपनी संस्कृति और कल के प्रति हम जागरूक हुए हैं। सरल और सहज ढंग से हिंदी भाषा से जोड़ने का श्रेय हमारे हिंदी शिक्षक श्री (यहां टीचर का नाम लिखिए) जी के प्रति हम पुनः आभार व्यक्त करते हैं।

अधिन्यास कार्य असाइनमेंट वर्क प्रारूप assignment work prarup class format

कक्षा 10

हिन्दी ‘अ’ पाठ्यक्रम

सत्र 2023—24

प्रोजेक्ट—कार्य सत्र—2023—24

आंतरिक मूल्यांकन

  1. सूरदास या तुलसीदास पाठ में दी गयी कविताओं को अपने शब्दों में व्याख्या करना एवं प्रोजेक्ट फाइल पृष्ठ पर लिखना एवं आकर्षक प्रस्तुति करना।
  2. बालगोबिन भगत या नेताजी का चश्मा पाठ का अपने शब्दों में सारांश को प्रोजेक्ट फाइल पृष्ठ पर लिखना एवं आकर्षक प्रस्तुति करना। 
क्रम संख्यामूल्यांक का तरीकामूल्यांकन टिप्पणीअंक या ग्रे​डअधिकतम अंक 3
1मौलिक लेखन
2हस्तलेखन
3भाषा एवं व्याकरण की त्रुटियाँ
4काव्य एवं गद्य की समझ
5प्रस्तुति का तरीका।
टिप्पणी
असाइनमेंट मूल्यांकन का तरीक़ा

कक्षा कार्यकलाप एक

रस एवं स्थायी भाव का रंगों और आरेखों के माध्यम से फाइल पृष्ठ पर अकर्षक प्रस्तुति।

उद्देश्य – विषय की समझ विकसित करना एवं विभिन्न माध्यमों के लिए हिन्दी भाषा के विषय—वस्तु की आकर्षक प्रस्तुति की कुशलता का विकास।

क्रम संख्यामूल्यांक का तरीकामूल्यांकन टिप्पणीअंक या ग्रे​ड
1प्रकरण की समझ
Hindi Portfolio 10th

कक्षा कार्यकलाप दो

वाचन—कार्य

उद्देश्य – छात्रों द्वारा पाठ्य पुस्तक—वाचन कुशलता।

प्रोजेक्ट कार्य— पुस्तक के किसी अध्याय के एक अनुच्छेद का वाचन का डिजिटल माध्यम से रिकार्डिंग करके प्रस्तुत करना। 

क्रम संख्यामूल्यांक का तरीकामूल्यांकन टिप्पणीअंक या ग्रे​ड
छात्रों द्वारा हिन्दी भाषा के वाचन कुशलता के अंतर्गत—
1.स्पष्ट उच्चारण
2.वाचन करते समय लय—गति एवं विराम चिह्नों को ध्यान रखना।
3.पढ़ने की शैली
5डिजिटल माध्यम में ध्वनि रिकार्डिंग करना एवं प्रस्तुति
कक्षा असाइनमेंट कार्य हिंदी क्लास 10th सीबीएसई सिलेबस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक