कविता

अलविदा पॉलिथीन polyethene poetry hindi

 polyethene poetry hindi: प्रदूषण की समस्या से आज धरती बेहाल है। प्रदूषण से इस धरती को बचाना है। प्रदूषण के कारणों का खत्म करना है इसलिए हमें अपने जीवन में polyethene को अलविदा कहना है। आपको ये बातें कविता के जरिए poetry hindi में हम आपको बताने जा रहे हैं। कविता का विषय है—polyethene poetry hindi
शीर्षक अलविदा पॉलिथीन

बाल कविता Good bye polythene

पप्पू गप्पू खेल रहे थे
पड़ा पैर फिसले वे, गप्पू ने पप्पू को संभाला गप्पू खुद भी गिरते-गिरते बचा।
 देखा नीचे पड़ा था मुँह फुलाए पॉलिथीन।
 पप्पू ने बोला- तुम मेरे घर कैसे आए?
पॉलिथीन ने कड़क आवाज़ में कहा- मैं तो हूँ तुम्हारे घर के अंदर बाहर,
सब जगह है मेरा साम्राज्य।
रोज सुबह – शाम लाते तुम्हारे पापा, सब्जी, आटा-चावल पॉलिथीन में
 और तुम्हारा दूध वाला पॉलीथीन यहाँ वहाँ मैं फेंक दिया जाता।
 नाली के सीवर में मैं हँसकर करता नाली को जाम।
 तुम्हारे घर के सामने वाले कूड़े के ढेर में है मेरा साम्राज्य।
 गाय आती धोखे में खा लेती मुझको, उसे होती कितनी तकलीफ़।
मैं हजारों साल तक नहीं गलता, क्योंकि मेरा नाम है पॉलिथीन।
पॉलिथीन की बात सुन गप्पू और पप्पू डर गएँ
तभी आया हवा का एक झोंका उड़ गया पॉलिथीन बाहर।
 पप्पू और गप्पू भागे पापा के पास, पापा को बताई सारी बात।
 पापा ने कसम खाई,
आज के बाद कुछ भी खरीदने जाएँगे, झोला साथ लेकर जाएँगे
 नहीं लाएँगे साथ में कोई पॉलिथीन।
पापा का निर्णय सुन,

बच्चे खुशी से लगे झूमने

यह देख पेड़-पौधे बोले- अलविदा पॉलिथीन।

पॉलिथीन पर स्लोगन

यहां पर पॉलिथीन से पर्यावारण को होने वाले नुकसान पर जागरुक करने वाले स्लोगन प्रस्तुत कर रहे हैं।

धरती का दुश्मन है पॉलीथीन
इसके कारण हो बहुत नुकसान
आओ पॉलिथीन मुक्त बनाए
धरती की मुस्कान वापस लाए।

प्रदूषण का बड़ा दुश्मन पालीथीन, बंद करो पॉलीथीन

 Copy right 2023

About the author

admin

New Gyan Blog for knowledge. Author- Abhishek Kant, Journalist

1 Comment

Leave a Comment