Winter Vacation Holiday Homework in Hindi 2024 Latest

आज हम आपको winter vacation Holiday Homework in Hindi 2024 Latest आइडिया जानकारी देने जाने वाले हैं।‌

आप हिंदी विषय में यू होमवर्क दे सकते हैं। तो सबसे पहले आपको बता दें कि विंटर वेकेशन हॉलिडे होमवर्क को हिंदी में क्या कहते हैं? लेकिन उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यहां पर आइडिया हिंदी विषय से संबंधित हॉलिडे होमवर्क के बारे में दिया जा रहा है जो की खास तौर (विशेष रूप से) पर आप सर्दियों यानी की ठंडी की छुट्टियों में यह होमवर्क करने के लिए आप दे सकते हैं।

Winter Vacation Holiday Homework का हिंदी में अर्थ

तो आपको पहले बता दे कि आप जब विंटर वेकेशन हॉलिडे होमवर्क देंगे तो ब्लैक बोर्ड या वाइट बोर्ड पर आपको शुद्ध हिंदी में लिखना होगा- ‘शीतावकाश – गृहकार्य’ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शीत को सरल भाषा में ठंडी कहा जाता है।

अवकाश को सरल भाषा में छुट्टी कहा जाता है। ‌ अब आपको यह स्पष्ट हो गया होगा कि विंटर वेकेशन हॉलिडे होमवर्क की हिंदी होती है। शीतावकाश- गृहकार्य’ (sheet avkash gruh karya)

शीत + अवकाश, दो शब्दों से मिलकर बना है इसमें दीर्घ संधि है। संधि करने पर शीतावकाश शब्द बनता है।

winter vacation holiday homework 2024 ideanew article for Hindi language
class 6 to 10 studentशीतकालीन अवकाश गृहकार्य
holiday homework idea in Hindi

class 10th and class 9th homework idea

कक्षा दसवीं और नवी के विद्यार्थियों के लिए winter vacation Holiday Homework in Hindi 2024 Latest के बारे में निम्नलिखित टॉपिक पर आप होमवर्क दे सकते हैं।

See also  Hindi 10 nirala: NCERT Solutions for Class 10 Hindi Chapter 5: सूर्यकांत त्रिपाठी निराला| Extra questions for 2023

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10TH हिंदी अवकाश प्री बोर्ड एग्जामिनेशन प्रैक्टिस – छात्रों को सैंपल पेपर अपने शब्दों में हल करने के लिए दे सकते हैं।

क्लास 10 सीबीएसई बोर्ड विंटर वेकेशन हॉलिडे होमवर्क हिंदी विषय में अनुच्छेद लेखन 120 शब्दों में लिखने के लिए दे सकते हैं इसके अलावा अपने मित्र को एक अनौपचारिक पत्र लिखने के लिए दे सकती है जिसका शीर्षक निम्नलिखित है-

1.परीक्षा की तैयारी करने के कौन-कौन से तरीके आपने अपनाया है, इसके बारे में जानकारी देते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

2.क्षितिज भाग 2 कक्षा दसवीं की हिंदी पाठ के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न बनाकर अपनी कॉपी में लिखना है।

3.नई कंपनी के मोबाइल फोन के प्रचार के लिए फोन की विशेषता बताते हुए एक विज्ञापन 50 शब्दों में लिखिए और आकर्षक चित्र बनाइए।

4.आपकी पाठ्य पुस्तक क्षितिज भाग 2 में कौन सी कविता आपको बहुत अच्छी लगती है और क्यों इसके बारे में 200 शब्दों मे लिखिए।

विंटर वेकेशन होमवर्क क्लास 9th

कक्षा 9 के लिए शीतकालीन अवकाश गृहकार्य winter vacation homework in Hindi idea for class 9th

1.सर्दी पर एक कविता 50 शब्दों में लिखिए। साथ में आकर्षक चित्र भी बनाइए।
2.ठंड के मौसम में खानपान में बदलाव लाकर घर परिवार को कैसे स्वस्थ रखा जाए? इस पर डेढ़ सौ शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।
3.आपकी पाठ पुस्तक (Text Book) में दी गई कविताओं में से कौन सी कविता आपको अधिक पसंद है और क्यों इसके बारे में बताते हुए 100 शब्दों में एक छोटा सा लेख लिखें।
5.ईमानदारी पर एक लघु कथा लिखिए जो 100 से 150 शब्दों में होना चाहिए।
क्लास 9th विंटर वेकेशन होमवर्क

class 6 to 8 winter vacation homework in Hindi

स्कूल की ठंडी की छुट्टी जिस शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाला है। आप शिक्षक है या अभिभावक आप अपने बच्चों को निम्नलिखित गृह कार्य करने के लिए दे सकते हैं इससे उनकी हिंदी भाषा मजबूत होगी और रचनात्मक लेखन बेहतर होगा।

See also  New Model Question paper hindi class 9/ cbse board new pattern 2021
1.हिंदी भाषा में अपने बारे में बताते हुए 50 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए। उत्तर जाने के लिए इस पर क्लिक करें।
2.सर्दी के मौसम में सर्दी से बचने के उपाय और स्वयं को स्वस्थ रखे कैसे? इसके बारे में सुझाव देते हुए अपने मित्र / सहेली को एक पत्र लिखिए।
3.अपने से सोच कर हिंदी भाषा में दो पहेलियां लिखिए और इन पहेलियों के उत्तर भी लिखिए।
4.हिंदी भाषा में ऐसे पांच शब्द ढूंढ कर लिखिए, जिसे सीधा उल्टा पढ़ने पर वही मतलब आए। जैसे- कनक
class 6 to 8 winter vacation Hindi holiday homework

Hindi preparation tips CBSE Exam 2024: Score 90+ in Hindi | व्याकरण और पाठ पुस्तक का सही अध्ययन का तरीका

CBSE Class 6 Hindi अनुच्छेद-लेखन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top