Alankar mock test 2023-24 CBSE class 10th Hindi

alankar mock test 2023 स्टार मॉक टेस्ट 2024 हिंदी परीक्षा के लिए यहां पर अलंकार संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसका उत्तर दिया गया है जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी है।

अलंकार MCQ

1 तन को झाँई पर श्याम हरित दुति होय।” इस काव्य- में प्रयुक्त अलंकार है-

(i) उत्प्रेक्षा

(ii) अतिशयोक्ति 

(c) मानवीकरण

(d) यमक

निम्नलिखित में कौन-सा अलंकार है-

2 मेघ आए बन-ठन के सैंवर के।’

(a) उत्प्रेक्षा

(b) अतिशयोक्ति

(c) मानवीकरण

(d) यमक

उत्तर- मानवीकरण अलंकार क्योंकि यहां पर मेघ को मानव यानी की तरह बताया गया है।

3 कर कानन कुंडल मोर पखा,

उर पे बनमाल बिराजति है। में कौन सा अलंकार है ?

(a) उत्प्रेक्षा

(b)अनुप्रास

(c) मानवीकरण

(d) यमक

(b)अनुप्रास अलंकार का उदाहरण

4 “प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी है।” इस काव्य पंक्ति में अलंकार है

(a) श्लेष

(b) उत्प्रेक्षा

(c) अतिशयोक्ति

(d) श्लेष

5 निम्नलिखित में अलंकार है- ‘मनहुँ रंक निधि लूटन लागी।’

(a) उत्प्रेक्षा

(b) यमक

(c) मानवीकरण

(d) श्लेष

जहां वाचक शब्द मनहू, जनहू, जानो इत्यादि आए वहां उत्प्रेक्षा अलंकार होता है।

6″वह शर इधर गांडीव गुण से भिन्न जैसे ही हुआ,

धड़ से जयद्रथ का उधर सिर छिन्न वैसे ही हुआ।” काव्य पंक्ति में अलंकार है-

(a) मानवीकरण

(b) अतिशयोक्ति

(c) उत्प्रेक्षा

(d) यमक

इन पंक्तियों में बात बढ़ा चढ़ा कर कहीं जा रही है इसलिए अतिशयोक्ति अलंकार है।

7 ‘आगे नदियाँ पड़ी अपार, घोड़ा कैसे उतरे पार । राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार ।’ – प्रस्तुत पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है-

See also  पानी कैसे बचाएं, निबंध अनुच्छेद लेखन

(a) उत्प्रेक्षा अलंकार

(c) मानवीकरण अलंकार

(b) श्लेष अलंकार

(d) अतिशयोक्ति अलंकार

उत्तर-यहां पर भी अतिशयोक्ति अलंकार

8 ‘को घटि ये वृषभानुजा वे हलधर के वीर’- प्रस्तुत पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार है-

(a) उत्प्रेक्षा अलंकार

(c) मानवीकरण अलंकार

(b) श्लेष अलंकार

(d) अतिशयोक्ति अलंकार

9 निम्नलिखित में से किन पंक्तियों में उत्प्रेक्षा अलंकार है ? 

(a) कनक- कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय

वो खाए बौराए जग, या पाए बौराए।

(b) नहिं पराग नहि मधुर मधु, नहिं विकास इहिं काल अली कली – ही सों बँध्यो, आगे कौन हवाल ।

(c) चमचमात चंचल नयन, विच घूँघट पट छीन । मनहु सुरसीता विमल, जल उछरत जुग मीन

(d) कोटि कुलिस- सम- वचन तुम्हारा। व्यर्थ धरहु बान कुठारा।

उत्तर c

10 ‘सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यों करुई ककरी’ में अलंकार है-

(a) उत्प्रेक्षा

(b) श्लेष

(c) यमक

(d) अनुप्रास

उत्तर -उत्प्रेक्षा अलंकार

चंद्र-खिलौना में कौन सा अलंकार है?

उत्तर चंद्र खिलौना में रूपक अलंकार है।

11 ‘प्रीति-नदी में पाँउ न बोरयो’ पंक्ति में अलंकार है-

(a) उपमा

(b) रूपक

(c) यमक

(d) अनुप्रास

उत्तर- रूपक अलंकार

12 ‘उस काल मारे क्रोध के तन काँपने उसका लगा। मानो हवा के ज़ोर से, सोता हुआ सागर जगा ‘में अलंकार है-

(a) उत्प्रेक्षा

(b) श्लेष

(c) रूपक

(d) उपमा

 उत्तर- उत्प्रेक्षा अलंकार

13 निम्नलिखित में उपमा अलंकार है-

(i) पुरइनी पात।

(ii) घेर पैर पर गगन, धाराधर ओ

(iii) ललित ललित, काले घुंघराले

(iv) बाल कल्पना के से पाले

उत्तर : बाल कल्पना कैसे पाले यह उपमा अलंकार है।

14 ‘अवधि आधार आस आवन की में कौन सा अलंकार है-

See also  Term 2| Manviya Karuna Ki Diyva Chamak MCQ Class 10 CBSE

(a) उपमा

(b) उत्प्रेक्षा

( c) यमक

(d) अनुप्रास

जहां पर बार-बार कोई शब्द या अक्षर आए अनुप्रास अलंकार होता है.

Leave a Comment