hindi grammar free worksheets हिंदी सीखने के लिए वर्कशीट उत्तर सहित

हिंदी ग्रामर वर्कशीट

Last Updated on March 21, 2024 by Abhishek pandey

hindi grammar free worksheets यहां पर हम आपको दे रहे हैं। साथ में इस हिंदी ग्रामर वर्कशीट के साथ उत्तर भी बता रहे हैं।

हिंदी के कई ग्रामर यानी व्याकरण के टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं। हिंदी ग्रामर वर्कशीट से प्रेक्टिस करके आप हिंदी ग्रामर यानी हिंदी व्याकरण को अच्छी तरीके से समझ सकती है और सीख सकते हैं।

किसी भी स्टूडेंट के लिए या वर्कशीट दिया जा रहा है जो बहुत उपयोगी है। hindi grammar free worksheets PDF आप कॉपी करके इसे प्रिंट आउट कर सकते हैं। 

हिंदी वर्कशीट को शुद्धहिंद में क्या कहा जाता है?

हिंदी वर्कशीट को शुद्ध हिंदी में हिंदी कार्यपत्रक कहा जाता है।

हिंदी ग्रामर वर्कशीट को शुद्ध हिंदी में हिंदी व्याकरण कार्य पत्रक कहा जाता है।

hindi grammar free worksheets 

हिंदी व्याकरण संज्ञा संबंधित वर्कशीट और खाली स्थान भरो जैसे क्वेश्चन आंसर। new.com grammar sheet question answer with solution Hindi grammar. 

हिंदी व्याकरण वर्कशीट संज्ञा

  1. संज्ञा के तीन भेद होते हैं- व्यक्तिवाचक संज्ञा, ……. और भाववाचक संज्ञा।
  2. निम्नलिखित में से कौन सा जातिवाचक संज्ञा है- राजू, गेंद, 
  3. पांच ऐसे जातिवाचक संज्ञा बताइए जो अ शब्द से शुरू होते हैं।
  4. बुढ़ापा और बचपन कौन सा संज्ञा है?
  5. राजू ने गाना गया। इसमें कौन-कौन से शब्द संज्ञा है?
  6. गया गया के लिए गया।‌ इस वाक्य में कौन-कौन-सी संज्ञाएं हैं?
  7. लड़का संज्ञा शब्द का बहुवचन लड़के होता है तो सड़क का बहुवचन क्या होता है?
  8. चिड़िया और डिबियाॅं में से कौन-सा शब्द बहुवचन संज्ञा है?
  9.  बातें शब्द का एक वचन क्या होता है?
  10. घर का बहुवचन प्रयोग करते हुए एक वाक्य बनाइए?
See also  Assignment portfolio in Hindi: project work internal assessment | class 10 cbse hindi | पोर्टफोलियो हिंदी

वर्कशीट हिंदी ग्रामर  का उत्तर

  1. जातिवाचक
  2. गेंद
  3. आटा, अखबार, अचार, 
  4. बुढ़ापा और बचपन में भाववाचक संज्ञा है।
  5. राजू और गाना दोनों संज्ञा है जिसमें राजू व्यक्तिवाचक संज्ञा है और गाना जातिवाचक संज्ञा है।
  6. वाक्य में प्रयोग पहला गया व्यक्तिवाचक संज्ञा है। यह एक पुरुष का नाम है। जबकि दूसरा गया भी व्यक्तिवाचक संज्ञा है। वाक्य में प्रयोग दूसरा गया भारत के एक शहर जो बिहार में स्थित है। उसके बारे में बताया गया है। ‌ यह व्यक्तिवाचक संज्ञा है‌। जबकि तीसरा गया जाता (Go) का भूतकाल क्रिया है।
  1. सड़कें 
  2. डिबियाॅं बहुवचन है जबकि चिड़िया एक वचन है। यदि चिड़िया (Bird) पर पर चंद्रबिंदी लगा दिया जाए तो यह चिड़ियाॅं (Birds) बहुवचन हो जाएगा।
  3. बात
  4. यहां कई घरों में आम के पेड़ लगे हुए हैं। ‌ इस वाक्य में घरों त्रियक बहुवचन है।

आर्टिकल सारांश

हिंदी ग्रामर से संबंधित कुछ ढेर सारे वर्कशीट और क्रिएटिव प्रश्न यदि आपको चाहिए तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट करें। ‌hindi grammar free worksheets के इस आर्टिकल में हमने कुछ हिंदी ग्रामर का वर्कशीट दिया है, जिसे कॉपी पेस्ट करके आप प्रश्न उत्तर बनाकर अपने स्टूडेंट को सॉल्व करने के लिए दे सकते हैं। शिक्षार्थी इसका लाभ लेना चाहता है, वह हमें अवश्य Comment लिखें, किन विषयों पर वर्कशीट हिंदी में चाहिए। हिंदी व्याकरण में बौद्धिक स्तर वाले बेहतरीन वर्कशीट आपको प्रदान करेंगे।

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
See also  New Hindi Upsarg Pratyay class 9 mcq| उपसर्ग और प्रत्यय व्याकरण
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक