सीबीएसई पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव 10वीं 12वीं के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करें

Last Updated on April 5, 2024 by Abhishek pandey

CBSE syllabus 2024-25; सीबीएसई बोर्ड की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है कि कक्षा 10वीं 12वीं के सिलेबस में बदलाव किया गया है। ‌ 2024 – 25 सेशन के लिए आप सीबीएसई बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट से नये सिलेबस से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।  इस खबर के साथ बने रहिए।

CBSE Updated Syllabus

कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए नवीन पाठ्यक्रम आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट में डाउनलोड कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों को दो भागों में बांटा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। ‌ यह नया पाठ्यक्रम  1 अप्रैल, 2024 से लागू किया जा रहा है। सीबीएसई से संबंधित अधिसूचना भी जारी की गई है।

सीबीएसई बोर्ड न्यू सिलेबस अधिसूचना

 (CBSE Notification)

सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि सीबीएसई की आधिकारिक  वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर स्टूडेंट और टीचर नये पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं। ‌ class 9 to 12th के  नये पाठ्यक्रम का लिंक निम्नलिखित है।

Curriculum for the Academic Year 2024-25 सीबीएसई 9, 10, 11, 12 कक्षाओं के नवीन पाठ्यक्रम का लिंक निम्नलिखित है-

https://cbseacademic.nic.in/curriculum_2025.html

सीबीएसई क्लास 9th 10th 11th 12th के नए सिलेबस को कैसे डाउनलोड

सबसे पहले आपको सीबीएसई के अकादमी वेबसाइट पर विकसट करना है। इसका लिंक निम्नलिखित है- https://cbseacademic.nic.in/curriculum_2025.html

See also  Budget 2024 परिभाषा एवं प्रकार (GK)

जैसे ही इस लिंक को आप क्लिक करते हैं, तो एक नया पेज पर क्लास 9th और 10th के लिए सिलेबस का लिंक उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इसी पेज पर 11t और 12th का लिंक उपलब्ध है। क्लिक करके आप संबंधित कक्षा और विषयों के सिलेबस का पीडीएफ फाइल (download PDF file for new syllabus CBSE board class 9th 10th 11 12 for session 2024-25) डाउनलोड कर कर सकते हैं।

यह उपयोगी जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

संबंधित जानकारी और उपयोगी आर्टिकल newgyan पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक