Company या Office से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Leave Application Letter In Hindi

आप भी किसी Company या Office में काम करते हैं और छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना है सबसे अच्छे तरीके से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट बता रहे हैं। सबसे अच्छी हिंदी में आवेदन पत्र छुट्टी के लिए लिखने के बारे में यहां जानकारी दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  Company या Office से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे के बारे में नई जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए के जरिए आप जान सकते हैं कि  Leave Application Letter In Hindi मे लिख सकते है।

Leave Application For Office

आप किसी ऑफिस या कंपनी में काम करते और आपको छुट्टी यानी अवकाश की जरूरत है तो आप अपने मैनेजर को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र यानी एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

आजकल मौखिक orally रूप से भी छुट्टी के लिए बताया जाता है लेकिन आप मैसेज से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपने मैनेजर या बॉस को भेज सकते हैं या फिर ऑफिस कंपनी के नियम के अनुसार A4 size कागज पर एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं।

लेकिन आपको छुट्टी के लिए आवेदन पत्र यानी एप्लीकेशन कैसे लिखना है इसके बारे में फॉर्मेट यहां पर तरह-तरह के उदाहरण सहित दिए हुए हैं जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

See also  Suhani shah Biography in Hindi: सुहानी शाह जीवनी

आप किसी कंपनी या ऑफिस मे जॉब कर रहे है और आपको छुट्टी की आवश्यकता है तो आपको Company या Office के मैनेजर को लिखित या मौखिक रूप से सूचित करना होगा। लेकिन छुट्टी लेने के लिए लिख कर एक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र मैनेजर या अधिकारी को देना होता है।

हम आपको ऑफिस और कंपनी से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे का फॉर्मेट और आवेदन-पत्र लिखकर बता रहे है।

Leave Application Letter Format In Hindi

हिंदी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप और उदाहरण सहित यहां दिया जा रहा है। इसका उपयोग आप एप्लीकेशन लिखने के लिए कर सकते हैं या इसमें Edit कर कॉपी पेस्ट करके, प्रिंट आउट करके एप्लीकेशन निकाल सकते हैं या फिर आप इसे कॉपी पेस्ट करके और इसमें अपना नाम लिखकर इस व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।

7 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

प्रबंधक महोदय, ( आप ‘मैनेजर महोदय’ भी लिख सकते हैं।

यहां पर अपनी कंपनी या ऑफिस का पता लिखें

विषय- सात दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (या प्रार्थना पत्र लिखें)

महोदय,

विनम्र प्रार्थना है कि मैं ( अपना नाम लिखे ) आपकी कंपनी का अससिस्टेंट सुपरवाइज़र के पद पर कार्यरत हूं। 

(अब यहां पर कारण बताते हुए छुट्टी के बारे में लिखें) कल शाम से अचानक तेज बुखार होने पर जब डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बताया कि वायरल फीवर है। डॉक्टर जी ने 7 दिन आराम करने के लिए कहा है इसलिए आपसे विनम्र अनुरोध है कि 7 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। 

See also  drishya lekhan kaksha11 mein mera pahla din

अतः दिनांक  7 दिसंबर, 2023 से 6 दिसंबर, 2023 तक चिकित्सीय-अवकाश (Medical Leaves) प्रदान करने की कृपा करें। इस प्रार्थना पत्र के साथ चिकित्सा-प्रमाण पत्र संलग्न है।

आपका

हितैषी/ शुभचिंतक/ कर्मठ कर्मचारी/ विश्वासी

नाम:

पद:

पता:

मोबाइल सं.

दिनांक 

FAQ

Leave Application Letter in Hindi7 din ki chhutiyon ke liye aavedan Patra
company office leave application example in Hindimedical leave application
application leave in Hindi

एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आप आसानी से लिख सकते हैं जैसा उदाहरण दिया गया है उसके अनुसार आप एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कारण बताते हुए लिख सकते हैं।

half day leave application in Hindi कैसे लिखें?

अगर आपको किसी काम के लिए half day leave application in Hindi यानी आधी छुट्टी चाहिए तो आप हिंदी में इस तरह से लिख सकते हैं-

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

कंपनी का नाम और पता

विषय- आधे-दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय निवेदन है कि आज 12 दिसंबर, 2023 को आधे दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। शाम को 4:00 बजे एक आवश्यक काम के लिए उपस्थित होना है। इसलिए 1:00 बजे दोपहर को मुझे आधे दिन का आकस्मिक अवकाश (कैजुअल लीव) आज प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं बहुत आभारी रहूंगा।

आपका

हितैषी

नाम

पद

दिनांक 12 दिसंबर

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र personal work one day leave

एक दिन की छुट्टी के लिए लीव एप्लीकेशन इस तरह से लिखें-

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

(कंपनी का या ऑफिस का नाम और पता लिखें)

विषय- अवकाश के लिए प्रार्थना- पत्र।

महोदय!

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश कुमार (यहां अपना नाम लिखें) है और कार्यालय अधीक्षक (यहां पर अपना पद लिखे) रूप में मैं कार्यरत हूं। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि व्यक्तिगत-कार्य हेतु मुझे दिनांक 24 दिसंबर को एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

See also  ram lakshman parshuram samvad class 10 multiple question answer राम लक्ष्मण परशुराम संवाद

हितैषी/ शुभचिंतक/ कर्मठ कर्मचारी/ विश्वासी

राकेश कुमार

पद-

दिनांक-

Leave application for office for personal reason in Hindi

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,

ऑफिस या बैंक का नाम और पता लिखें

विषय- व्यक्तिगत कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

विनम्र प्रार्थना है किं मेरा नाम रमेश कुमार है। मैं बैंक में रोकड़ अधिकारी / कैशियर के पद पर कार्यरत हूं। मुझे अति आवश्यक व्यक्तिगत-कार्य हेतु दो-दिवसीय अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें। ‌ आपसे पुनः विनम्र प्रार्थना है कि 15/12/2023 से 16/12/2023 तिथि के दिन को मैं बैंक (कार्यालय) आने में असमर्थ हूं। अतः इन तिथियों में कैश जमा करने हेतु काउंटर पर किसी को नियुक्त करें एवं मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।

भवदीय

रमेश कुमार

पद -रोकड़ अधिकारी

आवेदन तिथि 12 दिसंबर 2023।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

छुट्टी यानी अवकाश (leave application) के लिए प्रार्थना पत्र यानी एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान है इसके लिए हमने ऊपर इस आर्टिकल में कई तरह के उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसके आधार पर आप कारण बताकर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आसानी से लिख सकते हैं।

पितृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र Application form for paternity leave Hindi

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

यहां कार्यालय का नाम और पता लिखिए

विषय- पितृत्व-अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

मेरा नाम धीरेंद्र कुमार है। मैं लिपिक के पद पर कार्यरत हूं। यह बताते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि 17-12-2023 को पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। ‌ अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि नवजात शिशु और पत्नी की देखभाल हेतु मुझे 15 दिन का पितृत्व-अवकाश देने की कृपा करें।

18- 12 -2023 से 1 जनवरी, 2024 तक इन 15 दिनों के लिए मुझे व्यक्तित्व अवकाश देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं और मेरा परिवार आपके प्रति आभार व्यक्त करता है।

आपका

हितैषी/ शुभचिंतक/ कर्मठ कर्मचारी/ विश्वासी

अपना नाम और पद लिखे

दिनांक-

ईमेल लेखन नए उदाहरण| new example email writing in Hindi for class 10th

पत्र लेखन, सीबीएसई बोर्ड हिंदी पत्र लेखन | letter writing in Hindi for examination

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top