पत्र लेखन: CBSE board Hindi letter writing क्लास 10th परीक्षा उपयोगी उदाहरण सहित
इस एकेडमी लेख के लिए के जरिए CBSE board हिंदी letter class 10th की परीक्षा में उपयोगी पत्र-लेखन उदाहरण सहित समझा रहे हैं। Board Examination Hindi written paper asking 5 marks letter. हिंदी का लिखित paper 80 नंबर का होता है। इसमें 20 नंबर का लेखन पूछा जाता है। लेखन में अनुच्छेद लेखन (paragraph writing) 5 अंकों का पूछा जाता है। जबकि पत्र लेखन letter writing 5 अंकों का पूछा जाता है, इसके अलावा ईमेल राइटिंग, संदेश राइटिंग, स्ववृत लेखन (biodata), NCERT CBSE board solution. educational for class 9 to 12 in Hindi subjects. it’s article is very important for learning Hindi subjects.
पत्र लेखन की परिभाषा
जब सूचना और विचार किसी पत्र (पन्ने) पर लिखा जाता है तो उसे पत्र-लेखन कहते हैं। पत्र-लेखन बहुत पुरानी परंपरा है। पत्र-लेखन (letter-writing) का कार्य आज कार्यालयों खूब प्रचलित है। पत्र लेखन का प्रारूप ईमेल राइटिंग में भी इस्तेमाल होता है।
पत्र के प्रकार
पत्र लेखन दो प्रकार के होते हैं-
पत्र लेखन दो प्रकार के होते हैं।
अनौपचारिक पत्र I ऐसे पत्र होते हैं जो दोस्तों सगे संबंधियों रिश्तेदारों को लिखे जाते हैं। अनौपचारिक पत्र में किसी भी तरह की औपचारिकता नहीं होती है इसलिए इसे अनौपचारिक पत्र कहते हैं। अनौपचारिक पत्रों के माध्यम से भावों और विचारों को संबंधित व्यक्ति के साथ लेखन के द्वारा प्रकट किया जाता है। इसमें ऐसा लगता है जैसे व्यक्ति आपस में बैठकर बात कर रहे हो।
माता-पिता भाई-बहन रिश्तेदार नातेदार दोस्त इत्यादि को लिखा जाने वाला पत्र अनौपचारिक पत्र होता है।
औपचारिक पत्र (informal letter)
इस तरह के पत्र कंपनी कार्यालय शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय, प्रकाशक, व्यापारियों द्वारा लिखा जाता है।
संस्था के प्रमुख द्वारा किसी दूसरे कंपनी संस्था आदि के प्रमुख को लिखा जाने वाला पत्र औपचारिक पत्र होता है इसमें आत्मीयता नहीं होती बल्कि सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। संदेश प्रेषित किए जाते हैं।
अनौपचारिक पत्र लेखन के प्रारूप
अब आपको हम अनौपचारिक पत्र-लेखन के प्रारूप के बारे में बताने जा रहे हैं। informal letter अनौपचारिक पत्र लेखन
letter format in Hindi language पत्र लेखन का प्रारूप
- लिखने वाले का पता तारीख
- संबोधन संबंधित रिश्ते के अनुसार होना चाहिए
- विषय वस्तु
- समापन हस्ताक्षर
बड़ों के लिए संबोधन
संबोधन | अभिवादन | पत्र का समापन | |
माता पिता गुरुजन के लिए | पूज्य, पूजनीय, वंदनीय, पूज्य प्रिय | सादर प्रणाम, चरण स्पर्श, नमस्कार, | आपका आज्ञाकारी स्नेहाभिलाषी शुभचिंतक |
अपने से छोटों के लिए | प्रिय | शुभाशीर्वाद, सौभाग्यवती स्नेह | हितेषी, शुभचिंतक, अभिन्न ह्रदय, दर्शनाभिलाषी, हितकारी |
मित्र | प्रिय, प्रियवर | स्नेह मधुर स्मृति | तुम्हारा अभिन्न मित्र |
औपचारिक पत्र के उदाहरण
विद्यालय में हुए वार्षिक उत्सव का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
30 अगस्त, 2023
प्रिय मित्र रवि,
सप्रेम नमस्कार,
मित्र तुम्हारा पत्र आज प्राप्त हुआ। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तुम कुशल पूर्वक हो और पढ़ाई मन लगा कर कर रहे हो। हम लोग यहां कुशलपूर्वक रह रहे हैं। हमारे विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसके बारे में मैं तुम्हें बताना चाहता हूं। इसकी तैयारियां पिछले 1 महीने से चल रही थी। कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नित्य संगीत का मंचन हुआ। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जिले के शिक्षा अधिकारी जी पधारे थे। उनका भाषण प्रभावशाली रहा हमें बहुत कुछ सीखने को मिला।
मित्र मैंने भी इस वार्षिक उत्सव समारोह में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों ने हमारी तारीफ की और तालियां बजाकर हमारा उत्साहवर्धन किया। हमने महात्मा गांधी जी के जीवन पर एक नाटक ने प्रस्तुत किया था जिसमें हम सभी 5 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। यह नाटक प्रभावशाली रहा।
अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें मुझे भी अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक लाने के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह मेरे लिए बड़ी प्रसन्नता का दिन था। यदि तुम भी वहां होते तो बहुत ही अच्छा लगता।
घर में सभी को मेरा अभिवादन कहना।
इस पत्र की उत्तर की प्रतीक्षा में-
तुम्हारा मित्र
अभिनव
CBSE BOARD EXAM 2023: 10वीं और 12वीं CBSE passing mark क्या है?
Swavrit lekhan CBSE board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण biodata example in Hindi
लघुकथा लेखन कैसे लिखें? Laghu Katha Lekhan what is the laghu Katha Lekahan