Silbatta, सिलबट्टा शब्द का हिंदी में अर्थ? सिलबट्टा क्या होता है

Last Updated on March 17, 2024 by Abhishek pandey

 मैं हूँ सिलबट्ट, मेरी बात सुनो

Silbatta शब्द का अर्थ होता है वह पारंपरिक पत्थर जिसमें खड़े मसाले पीसकर बनाए जाते हैं जिससे स्वादिष्ट सब्जी बनती है। ‌ सिलबट्टा के साथ लोढ़ होता है। सिलबट्टा एक बड़ा पत्थर होता है जिस पर लोढ़ा छोटा पत्थर होता है लंबे आकार का जिससे मसाला पीस जाता है।

  सिलबट्टा हूँ! हजारों साल से तुम्हारे पुरखों को देखा है! मैं कुछ कहना चाहता हूं!

भारतीय भाषा और हिन्दी बहुत तेजी से इंटरनेट की दुनिया में छा रही है। यह बात मुझे तब पता चली, जब  80 के दशक से अब तक  रसोई घर में  मुझे  एक किनारे रख दिया गया।  अचानक  2021 में अमेजॉन के विज्ञापन ने मेरी आँखें खोल दी,  हिंदी भाषा में मुझे यानी सिलबट्टा को  देवनागरी लिपि में  मुझे  खोजा गया।  

मुझे मालूम है विज्ञापन बहुत प्रभावशाली होता है। मैंने कितनी चटनियां और मसाले स्वादिष्ट पीसी हैं, बड़े बुजुर्गों आज ही  स्वाद  खोजते फिरते हैं लेकिन शोर करके सब की नाक में दम कर देने वाला मिक्सर में वह बात कहां।  मैं सिलबट्टा, कुछ आपसे कहना चाहता हूँ… Silbatta Amazon

अफसोस आधिकारिक रूप से हिन्दी और  क्षेत्रीय भाषाओं पर अंग्रेजी भाषा हावी है।

 आज अंग्रेजी भाषा चिकित्सा, कानून और तकनीक की भाषा के रूप में स्थापित होकर हिन्दी के हिस्से की रोटी खा रही है। 

लेकिन हिन्दी  ने भी अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ना शुरू कर दिया है।  मैं सिलबट्टा हिन्दी और  अपने देश की  क्षेत्रीय भाषाओं के साथ खड़ा हूँ। क्या मेरा साथ आप देंगे?

See also  vachay parivartan| hindi vyakran| CBSE Board hindi

 भारत और दुनिया में इंटरनेट की सबसे  उभरती हुई भाषा हिन्दी है। सूचना, तकनीक और मनोरंजन में इंटरनेट की दुनिया में हिंदी और भारती  क्षेत्रीय भाषाएँ छा रही हैं।

  इंटरनेट की हिन्दी ने बता दिया कि सरकारी सोच चाहे कैसी भी हो, लेकिन जो देसी अंदाज नागरिकों के बीच, वह इंटरनेट की दुनिया में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। इसलिए गूगल,, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियाँ मैं सिलबट्टा के अस्तित्व को पहचाना है!

 मैं सिलबट्टा मेरे ऊपर अमेजान ने विज्ञापन देकर यह दिखा दिया कि हम आपकी भाषा में आपसे लगाव रखते हैं क्योंकि अगर हमें कुछ बेचना है तो हम आपकी *संस्कृति और भाषा* के साथ  खड़े हैं। 

दोस्तों मैं पूछता हूँ कि  हुक्मरान नहीं समझ सकते हैं क्या हिंदी की ताकत को? जबकि अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली हिन्दी भाषा आज भी अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई आजाद भारत में लड़ रही है। 

फादर कामिल बुल्के हिंदी के प्रति बहुत ही वफादार व्यक्ति थे, भले वह बेलजियम के रहने वाले थे और भारत को उन्होंने अपना घर बनाया लेकिन हिन्दी की दुर्दशा 80 के दशक में जब उन्होंने देखा, तो हर भारतीयों से प्रार्थना करते थे कि अपनी भाषा के मान -सम्मान के लिए आगे आए।

  ‘14 सितंबर को एक दिन’  हिंदी -दिवस मनाने से कुछ नहीं होता है, आज 29 मार्च है, हर दिन हिंदी-दिवस के बारे में सोचना होगा। क्योंकि  हिन्दी इंटरनेट की सबसे उभरती  भाषा है। तकनीक व मनोरंजन में अरबों- खरबों रुपये का यह बड़ा व्यापार है लेकिन जब मनोरंजन के व्यापार से जुड़े हुए लोग हिन्दी की देवनागरी लिपि के बजाय अंग्रेजी के  लिपि रोमन में हिन्दी को पढ़ते हैं और लिखते हैं तो मुझे बड़ा ही दुख होता है कि अपने देश की अपनी भाषा की *लिपि* को भी पहचान नहीं मिल पा रही है।

See also  hindi varnamala में 52 अक्षर जाने हिंदी वर्णमाला की खास बातें

मैं सिलबट्टा आपसे गुजारिश करता हूं कि भारत की क्षेत्रीय भाषाओं और हिन्दी को दुनिया के पटल पर लाना है तो हिन्दी का खूब उपयोग करें।  मैं सिलबट्टा वादा करता हूं कि आपकी भाषा की पहचान के साथ आप की संस्कृति और रसोई में मेरी उपस्थिति का महत्व भी आप धीरे-धीरे समझने लगेंगे तब मैं भारतीय रसोई में  फिर से स्थापित हो जाऊँगा। मैं सिलबट्टा आपसे फिर बातें करूंगा,  आशा है कि भारत की तरक्की की साथ उसकी भाषाएं भी तरक्की करेंगी, बस आपके साथ की जरूरत है मैं सिलबट्टा आपके  आपकी संस्कृति का हिस्सा हूं मैं तुम्हारी पुरखों के साथ हजारों साल से रहा हूं!

Silbatta Amazon marketplace

विचार अच्छे लगे, तो शेयर करिए

newgyam.com

 अमेजॉन ऑनलाइन सिलबट्टा का चित्र आभार सहित यहाँ प्रस्तुत है। केवल शैक्षिक दृष्टि से जानकारी हेतु

Read also

भारतीय आजादी के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी

कौन है प्रथम हिंदी विज्ञान साहित्य के लेखक जानिए

हमें हिंदी साहित्य क्यों पढ़ना चाहिए?

 

Sil Batta hun

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
Latest entries
See also  Tuition fees meaning in Hindi ट्यूशन फीस को हिंदी में क्या कहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक