CBSE बोर्ड डेट शीट जारी 2023 class 10th 12th

CBSE board class 10th 12th परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया है। date sheet 2023 examination for class 10th 12th. की परीक्षा के लिए इंतजार करने वाले छात्रों का इंतजार समाप्त हुआ।‌‌ सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी कर दी गई है आज। ‌ टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल मे बताया जा रहा है, फॉलो करें। कक्षा दसवीं व बारहवीं 2023 की परीक्षा फरवरी महीने में प्रस्तावित थी इसलिए 15 फरवरी को ही शुरू हो रही है। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा की कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को डेट शीट डाउनलोड अधिकारी वेबसाइट से करने के लिए यहां पर हम आपको तरीका बता रहे हैं।

CBSE board class 10th 12th date sheet 2023 examination: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 15 फरवरी से परीक्षा शुरु होकर 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी।

डेटशीट 2023 डाउनलोड करने का तरीका

CBSE board official website पर जाकर विजिट करके आप डेटशीट 2023 क्लास 10 व 12 बोर्ड परीक्षा की डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड डेट शीट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।

official website date sheet link class 10th 12th CBSE board latest 2022-23 session examination time table click here

CBSE board class 10th 12th date sheet डाउनलोड करने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करें।

मुख्य website पर क्लिक करें.

See also  Anuchchhed Lekhan hindi (Paragraph Writing) अनुच्छेद-लेखन| Example in hindi

इसके बाद आपको लेटेस्ट अपडेट LATEST @ CBSE दिखाई देगा जिस पर लिखा है- Circular and Date Sheet for Main Exam-2023 for Class X & XII यहां क्लिक करके आप पीडीएफ डेट शीट का डाउनलोड कर सकते।

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th एडमिट कार्ड 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 फरवरी से CBSE Board Class 10th 12th की परीक्षा होने वाली है। कक्षा दसवीं व बारहवीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई बोर्ड) की डेट शीट 29 दिसंबर 2022 को जारी कर दी गई है। सभी छात्रों ने अपने डेटशीट को देख लिया है। अब उन्हें इंतजार है- एडमिट कार्ड 2023 कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए। admit card 202-23 for class 10th 12th CBSE board will be early issue. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी करने वाला है। यह एडमिट कार्ड आपको स्कूल के माध्यम से मिलेगा।

CBSE Board परीक्षा पैटर्न

छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा में इस बार मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन 30 से 40% हर विषय में पूछा जाएगा। आपकी तैयारी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) के अलावा written question answer वाले भी होना चाहिए। इस बार multiple choice questions और descriptive (means written question answer) दोनों पूछे जाएंगे। हाई स्कूल में प्रत्येक पेपर 80 नंबर का लिखित होगा और 20 नंबर का इंटरनल एसेसमेंट स्कूल से मिलेगा। जबकि 12वीं कक्षा के लिए 70 एक लिखित पेपर का होगा और 30% इंटरनल एसेसमेंट का होगा।

See also  Scholarship in India 2023: संपूर्ण जानकारी | सरकारी छात्रवृत्ति | online Application form

सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर दिया हुआ है, आप अपने विषय के सारे सैंपल पेपर pdf download कर परीक्षा पैटर्न को समझ लें।

CBSE board class 10th subject sample paper 2023 download

class 10th Hindi project file CBSE board

ईमेल लेखन कैसे करें | cbse class 10, 9 Email writing in hindi

Leave a Comment