GOOGLE TAKEOUT : Photo data ab aasani se save hoga

Last Updated on February 25, 2023 by Abhishek pandey

GOOGLE TAKEOUT एक ऐसा ऐप है जिससे Photo, date, file अब आसानी से सेव हो जाएगा। गूगल की नई सेवा Google Takeout है, इसका इस्तेमाल हम किन किन चीजों में कर सकते हैं आइए जाने, यह एक नई टेक्नोलॉजी है, जिसमें डाटा गूगल टेकआउट के जरिए गूगल ड्राइव फाइल, contact, यूट्यूब, वीडियो और google की फोटो डाउनलोड करके हम सेव कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि मोबाइल फोन में अधिक फोटो या डाटा स्टोर हो जाता है तो उसे डिलीट करना पड़ता लेकिन इसमें से काम की चीजें अगर हम गूगल टेकआउट में सेव कर देते हैं तो इससे हमें फायदा ही होता है। मोबाइल खराब होने के कारण या फिर फॉर्मेट होने की वजह से डाटा डिलीट नहीं होता बल्कि हमारी फोटोस डाटा वगैरह save रहता है। technology tips Google new service technology पर काम करता है और गूगल टेकआउट एक ऐसी सर्विस है जिससे कि हम अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

गूगल टेकआउट से डाटा कैसे करें सुरक्षित?

Google Photos में unlimited डाटा सेव नहीं कर सकते हैं। Google photos में डाटा free free में 15GB तक ही सेव किया जा सकता है। गूगल के द्वारा 15GB से अधिक डाटा सेव करने पर शुल्क लिया जाता है। 15GB से अधिक डाटा सेव करने के लिए पेन ड्राइव का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अब Google ने इसका हल निकाल लिया है‌।‌ आप गूगल ने गूगल टेक सर्विस लेकर आई है, जिससे कि आप ढेर सारा डाटा फोटो उस इस सर्विस के तहत Save रख सकते हैं। दरअसल कंपनी ‘गूगल टेकआउट‘ (Google Takeout) सेवा लेकर आई है।‌

Google take service 2023

न्यू टेक्निक Google take service आवाज के गूगल अकाउंट में कई एप से डाटा को सेलेक्ट करके उसे स्टोर कर सकते हैं।‌ इस सेवा के अंतर्गत गूगल ड्राइव फाइल्स कांटेक्ट यूट्यूब वीडियो और सबसे जरूरी गूगल फोटो उसे तस्वीरें आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।

See also  insurance mediclaim waiting period कैसे कम करें? जाने तरीका profit होगा

how to use Google take out service गूगल टेकआउट use करने का तरीका

इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट (takeout.google.com) में लॉगइन करना है।
1. अब वेबसाइट खोलने पर आपको डी सिलेक्ट ऑल पर क्लिक करना है। इस तरह से आप कंफर्म हो जाएंगे कि कोई दूसरे डिवाइस का डाटा डिलीट नहीं हुआ है। अब आप गूगल फोटो को सेलेक्ट करके इसे स्क्रोल डाउन करें। इसी तरह अगले स्टेप पर क्लिक करें।‌ अब आपको गूगल फोटो से गूगल टेकआउट में फोटो एक्सपोर्ट की time limitation तय करनी होगी।

2. इसमें आपको एक बार export करने और साल में हर दो महीने बाद एक्सपोर्ट करने की time limitation दी जाएगी।

3. फोटो के लिए आपको zip फाइल या tgz files फाइल फॉर्मेट में से किसी एक को चुनना है। create export पर क्लिक करना है।

4. गूगल आप की पहचान को एडिफिकेशन करने के लिए आपके मेल अकाउंट पर एक कंफर्मेशन मेल भेजेगा। इसके बाद आपके अकाउंट में ‘एन आर्चिव ऑफ गूगल डेटा हेज बीन रिक्वेस्टड’ (An archive of Google data has been requested) एक मेल send या जाएगा। इसे आपको एक्सेप्ट करना है। ‌ इसके बाद गूगल सारा डाटा आपके अकाउंट में भेज देगा।

आप आप इस डाटा को अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में भी डाउनलोड कर सकते या किसी और क्लाउड सर्विस में भी अपलोड कर सकते या अपने हार्ड ड्राइव पेन ड्राइव आदि में इसको अपलोड कर सकते हैं।

FAQ

what is the Google take out in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल टेकआउट एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिए आप अपने फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स आदि को इस में सेव कर सकते हैं और दूसरे अकाउंट में एक्सेस कर सकते हैं।

See also  Career tips : कई भाषा की जानकारी दिलाएगा अच्छी जॉब, मार्केट में डिमांड | multi language job demond in India

conclusion

Google takeout is the most important service. photo data ab aasani se seve hoga. फोटो डाटा आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं। GOOGLE TAKEOUT : photo data ab aasani se save hoga गूगल टेक आउट सर्विस के बारे में पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक