Sovereign Gold Bonds latest finance update; फाइनेंस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गवर्नमेंट की तरफ से Sovereign Gold Bonds आम नागरिकों को खरीदने के लिए मौका दिया जा रहा है। बाजार रेट से कम भाव में सोना खरीद सकते हैं। किस तारीख को आप सोना खरीद सकते हैं कब ओपन होगी स्कीम पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पर बने रहे।
SGB Scheme से खरीदें सस्ता सोना
Sovereign Gold Bonds वित्त मंत्रालय (finance ministry) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि SGB Scheme 2023-24 सीरीज 3 इसी महीने 18 22 दिसंबर को फिर ओपन होगा।
इसके साथ जानकारी यह भी खबर आ रही है कि SGB Scheme सीरीज 4 के लिए 12 से 16 फरवरी सोना खरीदने की तारीख सरकार द्वारा तय की गई है।
SGB Price सस्ता सोना खरीदें
वित्त मंत्रालय की तरफ से फिर एक बार सस्ता सोना sovereign gold bond 2023-24 के जरिए खरीदने का मौका नागरिकों को दिया जा रहा है। सरकार दिसंबर महीने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की एक किश्त जारी करने वाली है।
फिर इसके बाद दूसरा मौका यानी दूसरी किस्त फरवरी महीने में जारी होगी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम सीरीज 1 | 19 से 23 जून 2023 को जारी हुआ था |
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम सीरीज 2 | 11 से 15 सितंबर 2023 को खुला था |
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम सीरीज 3 सावरेन गोल्ड ब्रांड की चौथी स्कीम | 18 से 22 दिसंबर 2023 से को फिर जारी हो रहा है12 से 16 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा |
गोल्ड शेयर (SGB) की बिक्री निम्नलिखित संस्थाओं द्वारा किया जाएगा
सरकार द्वारा जारी किए गए sovereign gold bond 2023 सस्ता गोल्ड शेयर निम्नलिखित संस्थाओं से खरीद सकते हैं।
इन जगहों से खरीद सकते हैं
- बैंक
- स्टॉक होल्डिंग ऑफ इंडिया लिमिटेड
- नजदीकी पोस्ट ऑफिस
- मान्यता प्राप्त शेयर बाजार बीएसई व एनएसई के जरिए
- ऑनलाइन बैंक के द्वारा
सरकार द्वारा सस्ता सोना बांड जारी करने का उद्देश्य
जानकारी के लिए बता दे कि सोने की परंपरागत मांग को कम करने और घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए गोल्ड ब्रांड की बिक्री सरकार द्वारा शुरू की गई है।
गोल्ड ब्रांड की सबसे पहले बिक्री नवंबर 2015 में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई थी।
गोल्ड ब्रांड निवेश की स्कीम 8 साल की है। 8 साल में मेच्योर होता है लगभग ढाई परसेंट सालाना ब्याज दर भी मिलता है।
5 साल पूरा होने पर भी आप अपना निवेश निकाल सकते हैं। उस समय बाजार रेट पर सोने के भाव के बराबर आपको पैसा मिलेगा।
कितने ग्राम सोने का निवेश कर सकते हैं?
गोल्ड शेयर (SGB) के जरिए कम से कम 1 ग्राम सोने का निवेश (invest) कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 4 किलो तक सोना आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। अब आपको बता दे एक ग्राम सोने की कीमत कितनी होगी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की कीमत मेंबरशिप रहने के समय से पहले हफ्ते के अंतिम तीन वर्किंग डे लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा पब्लिश 999 प्योरिटी वाले सोने के मूल्य के औसत (average) के आधार (Base)पर भारतीय रुपए (Indian rupees) में बदलकर तय की जाती है।
सावरेन गोल्ड बॉन्ड ऑनलाइन भी खरीदें
आपको बता दे कि ऑनलाइन मेंबरशिप (online membership) लेने वाले और डिजिटल मोड के जरिए पैसे का भुगतान करने वाले निवेशकों (invester) को जो कीमत (price) 1 ग्राम सोने का होगा, उसमें ₹50 कम कर दिया जाएगा।
आपको बता दे कि ऑनलाइन मेंबरशिप लेने वाले को फायदा मिलता है। डिजिटल मोड के जरिए ट्रांजैक्शन करने वाले निवेशकों को सावरेन गोल्ड बॉन्ड के 1 ग्राम सोने की कीमत में ₹50 की छूट दी जाती है। अगर आप 50 ग्राम सोना खरीदते हैं तो इस तरह से ढाई सौ रुपए की छूट मिलती है।
FAQ
एसजीबी (SGB) बांड कौन जारी करता है?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम सरकार द्वारा रिजर्व बैंक जारी करता है।
What is the next date of sovereign gold bond 2023?
sovereign gold bond 2023 will be released bond date 18 to 22 December 23. another next date 16 February 2024.