LIC Top 5 insurance Plan 2023: एलआईसी में इन्वेस्ट करने के 5 बेहतरीन प्लान | भारतीय जीवन बीमा निगम

Table of Contents

LIC Top 5 insurance Plan 2023:   एलआईसी में इन्वेस्ट करने के 5 बेहतरीन प्लान | भारतीय जीवन बीमा निगम 

lic new top 5 insurance bima plan kunse hai

 

LIC Top 5 insurance Plan 2023: एलआईसी में इन्वेस्ट करने के 5 बेहतरीन प्लान | भारतीय जीवन बीमा निगम finance investment in hindi LIC-top-insurance-plan-2023-LIC-me-invest-karne-ke-5-behtreen-plan Bhartiya Jivan Bima Nigam finance bima plan, knowledge LIC insurance, 5 lic, Bharti Bima Nigam, LIC insurance top 5 LIC insurance 2023 investment knowledge LIC knowledge LIC Life Insurance Corporation 2022 new plan in hindi. —————————————————– दोस्तों जब भी पैसे इन्वेस्ट करने की बात आती है तो सबसे भरोसेमंद नाम भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का आता है एलआईसी इंश्योरेंस इंडिया भारत सरकार का उपक्रम है। आज हम आपको Top LIC Plan to Invest in 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं. business Insurance finance article in hindi give. Life Insurance top five plan 2023: जीवन बीमा निगम 5 बेहतरीन इंश्योरेंस प्लान 2023:

फाइनेंस की सबसे बड़ी किसकी एलआईसी के पास होती है. आज हम LIC life insurance India के 5 बेहतरीन नए प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2023 में धूम मचाए हुए हैं. हर आम आदमी और खास आदमी LIC पर विश्वास करता है। एलआईसी के प्लान बहुत भरोसेमंद होते हैं और जरूरत के अनुसार कई प्लान है, जिनमें इन्वेस्ट करके आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। Bhartiya Jivan Bima Nigam best finance plan

छोटे धनराशि (money) से लेकर बड़े धनराशि तक का इन्वेस्टमेंट एलआईसी (investment in LIC palne) में किया जा सकता और सभी के लिए आकर्षक (insurance Plane) प्लान भी है. हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (bharti bima nigam) के नए प्लान जो 2023 में बहुत फेमस है,उनके बारे में बताने जा रहे हैं. हमारी सलाह है कि यहां से जानकारी (Information) लेने के बाद अच्छे से प्लान को एलआईसी ऑफिस में एजेंट के द्वारा भी समझने के बाद कोई प्लान खरीदें। एलआईसी के टॉप 5 प्लान इन हिंदी में जानकारी (Top 5 insurance plan in Hindi) दे रहे हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और newgyan.com में आपको फाइनेंस एजुकेशन एंटरटेनमेंट साहित्य आदि के वे नॉलेज जो आपको प्रभावित करते हैं जो आप जानना जरूरी है उसे हम यहां प्रस्तुत करते हैं. तो शुरू करते हैं-LIC Top 5 Plan 2022: एलआईसी में इन्वेस्ट करने के 5 बेहतरीन प्लान.

See also  School admission new rule 2023: 6 साल की उम्र होने पर क्लास 1 में एडमिशन नहीं मिलेगा?

LIC के top 5 बेहतरीन प्लान 2023 for investment

1.एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang LIC Plan) 2. एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) 3. एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh LIC Plan) 4. एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy LIC) 5. एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy)

एलआईसी इंश्योरेंस प्लान भरोसेमंद क्यों होता है? LIC Plan for good investments

(Money investing) पैसा धन निवेश करने की सबसे सुरक्षित ज्यादा 2023 एलआईसी इंश्योरेंस इंडिया यानी भारतीय बीमा निगम होता है. एक समय बाद सुरक्षित रिटर्न देने वाला LIC अपने इसी कारण सबका भरोसेमंद है। हर इंसान अपने फ्यूचर को लेकर स्थानीय रूप से मजबूत होना चाहता है. वे अपने पैसे भविष्य बचा कर रखना चाहता था कि उसे आर्थिक सुरक्षा मिल सके पुलिस इसलिए जीवन बीमा की 5 सबसे Best Policy जो आपको एक बेहतरीन रिटर्न भी देता है और भविष्य में आपके लिए बेहतर फण्ड (fund of money) भी तैयार करता है, उसके बारे में यहां हम जानकारी दे रहे हैं, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

1. एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang LIC Plan)

2023 में LIC jeevan umang Insurance Plan में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं. 2023 के जबरदस्त एलआईसी प्लान में एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में आगे जानकारी पढ़िए। LIC’s Jeevan Umang (Plan No. 945, UIN No. 512N312V02)

LIC जीवन उमंग पॉलिसी के बड़े लाभ के बारे में एक नजर में जाने-

5 best policy of LIC 2023: योजना जीवन बीमा योजना है, जिसे साझेदारी योजना भी कहा जाता है। इसलिए क्योंकि इसमें फाइनल एडिशनल बोनस भी आपको मिलता है। इसे सरल भाषा में समझे तो आप का प्रीमियम भुगतान खत्म होने के बाद भी 8 फ़ीसदी तक प्रॉफिट पूरे जीवन भर मिलता है। यदि आप 100 साल तक जीवित रहते हैं तो सबसे बड़ी मैच्योरिटी राशि (maturty money) आपको मिलती है. अगर पॉलिसी धारक (Policy holder) के साथ कोई अनहोनी होती है तो नाम लिखो डेथ बेनिफिट के रूप में बड़ी रकम मिलती है। इसमें लोन की फैसिलिटी है जिसमें जोखिम कवरेज पॉलिसी की अवधि के अंत तक शामिल होता है। पालिसी लेने वाले की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सुनिश्चित और एकमुश्त बढ़िया बोनस मिलता है। अगर पॉलिसी होल्डर पूरे जीवनकाल (whole life) में जीवित रहता है तो उसे जमा बोनस के साथ एक निश्चित मूल धनराशि भी मिलती है.

See also  kvs admission onlinen form for class 1: 27 मार्च 2023 से शुरू | how online registration form |Result

2. एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy)

LIC’s Jeevan Anand Poicy (Plan No. 915, UIN No. 512N279V02) निवेश की योग्यता यानी आप कौन सी ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है और पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 50 साल तय है। कम से कम समें एक लाख रूपए का सम अश्योर्ड लेना जरूरी होता है। LIC NEW Jeevan policy लेने के लिए और अधिक जानकारी के लिए एलआईसी बीमा की आधिकारिक वेबसाइट एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में जाने के लिए यहां क्लिक करें. 3.एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh LIC Plan) एक Best Quality Services भारतीय बीमा निगम की है, इसलिए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी 2023 में बहुत ही पॉपुलर है. एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी दोस्तों एलआईसी जीवन लाभ प्लान लोगों की पहली पसंद बन रहा है।

Jeevan Labh (Life insurance corporation) की खासियत (qualities) के बारे में जाने। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh LIC Plan) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा जारी की गई पॉलिसी में जीवन लाभ पॉलिसी 2023 में लोगों को आकर्षित कर रही है और लोग इस में इन्वेस्ट कर रहे हैं। इस एलआईसी प्लान को 2023 में लोग खरीद रहे हैं. (Top 5 LIC insurance plant 2023 in Hindi) एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के लाभ के बारे में आइए जानें- इंश्योरेंस कवर के साथ हाई रिटर्न पाने की इच्छा रखते हैं तो LIC जीवन लाभ बहुत बेहतरीन पॉलिसी है।

एलआईसी के बोनस की तुलना दूसरे इंश्योरेंस प्लांस की जाए तो यह सबसे अधिक होता है। इसलिए मेच्योरिटी के समय आपको बढ़िया पैसा मिलता है। आप चाहे तो इसमें कम प्रीमियम अधिक सालों के लिए भुगतान का ऑप्शन चुन सकते हैं। कोई ग्राहक इस प्लान को 16 साल की उम्र में ले रहा है तो मात्र उसे 10 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यदि प्लान लेने वाले की उम्र 21 साल है तो उसे 15 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है जबकि 25 साल के ऊपर के प्लान में आपको 16 साल तक प्रीमियम जमा करना होता है।

प्रीमियम की भुगतान अपनी सुविधा अनुसार मासिक (monthly), त्रैमासिक third monthly) छमाही (six monthly) या सालाना कर सकते हैं. इस प्लान के साथ आपको टैक्स फॉर लोन बेनिफिट भी मिलता है. प्लान लेने की उम्र कम से कम 8 साल की उम्र और अधिकतम 59 साल की उम्र के ग्राहक एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh LIC Plan) पॉलिसी ले सकते हैं। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh LIC Plan) LIC’s Jeevan Labh Plan No. 936 UIN No. 512N304V02 एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy LIC)

See also  महिला स्वतंत्रता सेनानी | Mahila Swatantrata senani | Indian Women Freedom Fighter

4. एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy LIC)

LIC’s Jeevan Lakshya एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy LIC) यदि को अनहोनी हो जाती है और पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो पालिसी की धनराशि पॉलिसी की मेच्योरिटी पर दी जाती है। आपको बता दें कि इस पॉलिसी की प्रीमियम बहुत अधिक है।

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy LIC) पॉलिसी में पालिसी धारक को प्रीमियम भरने में 3 साल की छूट भी दी जाती है। मान लीजिए कि यदि पॉलिसी होल्डर इस पॉलिसी को 25 वर्ष के लिए खरीदता तब उसे 22 साल तक ही प्रीमीयम पेमेंट करना होता है। अगर कोई अनहोनी होने से पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तब भी पॉलिसी चलती है और इस दौरान पॉलिसी होल्डर के परिवार से पॉलिसी के प्रीमीयम के लिए कोई भी धनराशि नहीं ली जाती है। इसके हर सम अश्योर्ड का 10 परसेंट पॉलिसी लेने वाले के परिवार को पॉलिसी मेच्योरिटी तक मिलता रहता है। प्लान लेने के लिए कम से कम 18 साल और और अधिकतम 50 साल की उम्र होनी चाहिए। ग्राहक इस प्लान को अपने नाम से लेकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकता है।

5 . एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy)

LIC pension scheme policy: दोस्तो जीवन शांति जीवन बीमा पॉलिसी 2022 की सबसे आकर्षक पॉलिसी में से एक है। अगर आप रेगुलर इनकम लेना चाहते है तो ये पॉलिसी आपके ​लिए यकीकनन बेहतर है, इस पॉलिसी में खास बात यह है कि ये पेंशन भी देता हैं। दोस्तो जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy) एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है, इससे आप फिक्स्ड इनकम की पेंशन रिटार्यमेंट में पाते हैं। इस पॉलिसी में दूसरी खात बात है कि आपको और आपकी पत्नी दोनों को पूरी उम्र पेशन मिलेगी। इसके बाद आपका लगाया पैसा आपके नामिनी को मिल जाएगा। LIC Top 5 insurance Plan 2022: 5 मार्च यों के बारे में जानकारी दी गई है. LIC finance plane 2022 में बहुत ही पॉपुलर है इसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते हैं. LIC के टॉप फाइव इंश्योरेंस 2022 के बारे में इंफॉर्मेशन नॉलेज दी गई है. LIC के अधिकारी website पर और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. LIC में invest करने के 5 बेहतरीन प्लान है- भारतीय जीवन के बीमा निगम एलआईसी प्लान की जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित होगी। वेबसाइट के दूसरे लेख भी पढ़े और जानकारी हासिल करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top