डायरी लेखन हिंदी| Diary writing in Hindi diary| lekhan Hindi mein

Last Updated on April 5, 2024 by Abhishek pandey

 डायरी-लेखन के उदाहरण, डायरी-लेखन क्या होता है? class 6, 7, 8,9, 10।एकेडमिक पोस्ट मे डायरी लेखन हिंदी| Diary writing in Hindi diary| lekhan Hindi mein| के बारे में बताया गया है। एनसीईआरटी सलूशन सीबीएसई बोर्ड डायरी-लेखन के उदाहरण, डायरी-लेखन क्या होता है? class 6, 7, 8,9, 10

इस आर्टिकलमें डायरी लेखन के बारे में बताया गया है।

Academic Education इस Article में हम आपको सरल (simple) और सहज भाषा (language) में डायरी-लेखन (Dairy-Writing in Hindi) बताएंगे। डायरी कैसे लिखते हैं?

how write the diary in Hindi, what is the format of diary writing, diary writing likhate samay Dhyan Dene wali baten, diary lekhan ke udaharan the example of diary writing in Hindi for class 6, 7, 8, 9, 10 CBSE board UP board MP Board etc. diary writing के the example of diary writing उदाहरण आदि के बारे में भी जानकारी आपको दे रहे हैं।

कृपया पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें और इस आर्टिकल को शेयर भी करें। CBSE Solution class 9,10,11,12 Dairy lekhan udharan update new CBSE board diary writing in Hindi use very important Hindi word in your diary. the translation of Hindi word, if you writing the diary you think about every event. can write the diary in Hindi write in simple in Hindi. I have given many example here for diary writing you can learn.

What is the diary lekhan in Hindi लेखन डायरी लेखन है क्या

जब कोई भी व्यक्ति पूरे दिन भर के जीवन की घटना को संक्षिप्त रूप में लिखता है जिसे वे समय आने पर पढ़कर अपने अतीत के बारे में जान जाए ऐसे इसको डायरी लेखन कहते हैं। diary writing in Hindi लेखन करते समय डायरी लिखने वाला लेखक या व्यक्ति अपने जीवन उस दिन घटने वाली घटनाओं का विवरण, उन घटनाओं से क्या सीखा जीवन का अनुभव, दिल को छू जाने वाले ऐसे पहलुओं जिससे की डायरी लेखक खुद से बात करता है और लिखता है, डायरी लेखन में डायरी लिखने वाले के व्यक्तित्व और उसकी सोच भी सामने उभर कर आती है।

हिंदी में डायरी लेखन कैसे लिखते हैं?

डायरी लेखन विधा गद्य साहित्य की एक प्रतिष्ठित विधा  है। बड़े बड़े लेखकों की डायरी बाद में उनके बारे में जानकारी उनकी सोच और उनके बारे में पढ़ने की जिज्ञासा वाला एक बड़ा लेख बन जाता है।

कई लेखक (Writer) डायरी-लेखन (Dairy-Writing) करते हैं और उसके बाद जब कोई संस्मरण (Memories) लिखना होता है तो डायरी के पन्नों (page of Dairy) को पलटते हैं, जिसमें दिन, घटना, नाम सभी कुछ लिखा जाता है। इन घटनाओं और तिथि के माध्यम से कोई आत्मकथा आगे चलकर लिखने में सहायता मिलती है। इसी डायरी लेखन एक महत्वपूर्ण विधा के रूप में हिंदी में जानी जाती है।

डायरी क्यों लिखी जाती है? why writing diary

जब इंसान स्वयं से बात करता है, अपनी भावनाओं (emotion) को व्यक्त करना चाहता है, अपने प्रतिदिन (daily) की सूचनाओं (information) को लिखना चाहता है इस उद्देश्य से डायरी (dairy) लिखी जाती है।

See also  meaning of single use plastic in Hindi, single use plastic ka Arth Hindi mein kya hai

हर दिन की घटनाओं (event) के बारे जब रात में लिखा जाता है, तो इससे एक तरह का स्मरण (memory) बन जाता है, जब भी हम उन घटनाओं को उस समय (Time) और तिथि (Date) को याद करते हैं तो हमें पता चल जाता कि उस समय हमने क्या-क्या किया था। इसलिए डायरी लिखी जाती है।

डायरी लेखन का उद्देश बड़ा भी हो सकता है, जैसे मान लीजिए कोई बड़ा लेखक है, वैज्ञानिक है, या सामाजिक कार्यकर्ता है, या कलाकार है। वह हर दिन की अपनी घटनाओं को लिपिबद्ध करता है, यानी लिखता है, उसके अपने विचार होते हैं, उस समय जिन- जिन लोगों के संपर्क में आया, उसने क्या महसूस किया, कैसा उसका दिन बीता, इन सब चीजों को वह लिखता है, बाद में यही डायरी, उस लेखक के जीवन अनुभव बन जाता है, इसको पाठक या फैंस पढ़ना चाहते हैं।

डायरी लेखन के समय ध्यान देने वाली बातें

आप भी अपनी परीक्षा के लिए या अपने जीवन के लिए डायरी लिखना चाहते हैं तो कुछ बातें ध्यान में रखना होगा डायरी कैसे लिखी जाती है, CBSE Board class  10th 11th 12th की Examintaion में डायरी लेखन का तरीका अलग है, चलिए हम आपको बताते हैं कि Educational Dairy Lekhan किस तरह से किया जाता है। डायरी लिखते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि डायरी में अनावश्यक बातें ना हो। डायरी आप के जीवन से संबंधित हो। आइये जाने कुछ और भी बातें, कि आखिर डायरी-लेखन में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता।

डायरी लेखन की प्रमुख विशेषताएं क्या है?,

  1. डायरी के ऊपर सबसे पहले तारीख, दिन और समय जरूर लिखना चाहिए।
  2. डायरी लेखन सोने से पहले करना चाहिए क्योंकि दिन भर की घटनाएं और विचार अच्छे से लिख सकते हैं।
  1. Dairy in hindi for cbse boarad Examination: डायरी लेखन लिखने के बाद आप अपना हस्ताक्षर जरूर करें इससे पता चलेगा कि आप ही ने लिखा है।
  1. डायरी बहुत लंबा नहीं लिखना चाहिए स्कूल की परीक्षा में डायरी लेखन के लिए आता है तो कम से कम जितने शब्द में डायरी लिखने के लिए प्रश्न पूछा गया उतनी शब्द में लिखना चाहिए। डायरी कम से कम 100 से 150 शब्दों में भी लिखा जाता है, कुल मिलाकर छात्रों डायरी लेखन बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए।
  2. जब भी आप डायरी लिखें तो भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए। जो समझ में आने वाली आसानी से होनी चाहिए।

एक अच्छा डायरी लिखने वाला स्पष्ट लिखता है, घटना पर अपने उसके विचार Thinking और विश्लेषण Analysis होता है। इससे डायरी लेखक के बौद्धिकता (मेंटालिटी) का भी पता चलता है।

डायरी लेखन के उदाहरण

Example of diary writing 2023 latest

Diary lekhan solution, CBSE board class 10, 11, 12 diary lekhan writing  example, diary lekhan in Hindi use Hindi word you can convert in Hindi word in English

प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी पर डायरी लेखन कीजिए शब्द 50 this is the exam for is giving in Hindi diary writing in Hindi words it’s very important for CBSE examination 2023. diary lekhan in CBSE board examination asking in class 10th board examination. 

डायरी लेखन format,

आपको प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है इस खुशी को व्यक्त करते हुए 50 से 100 शब्दों में एक डायरी लेखन कीजिए। diary writing on best student award, theexample of diary lekhan in English with Hindi words

प्रयागराज

25 नवंबर, 2024

रात्रि 10:00 बजे

आज का दिन मेरे जीवन का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन है। मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि मुझे उत्तम विद्यार्थी के सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच पर जब मेरा नाम पुकारा गया मुझे एक पल के लिए विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जैसे दोबारा नाम पुकारा गया मैं मंच पर पहुंचा और पुरस्कार को ग्रहण किया मन बहुत प्रसन्न था। मेरे माता-पिता बहुत प्रसन्न हुए।‌ उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। रात्रि के 10: 15 बज गए हैं, अब मैं सोने जा रहा हूं।

See also  early childhood education hindi : बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण

मोहन कुमार

 हस्ताक्षर

——-

डायरी लेखन के विषय

हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम आने पर अपने गुण- दोष का आकलन करते हुए डायरी लिखिए।

कानपुर

दिनांक 15 मई 2024

रात्रि 11:00 बजे

आज मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशी का पल है। हाईस्कूल की परीक्षा में मैं प्रथम श्रेणी में पास हो गया हूं। परीक्षा में मेरे 75% अंक हैं लेकिन मैं अपने बारे में आकलन कर रही हूं तो मुझे लगता है कि मुझे और मेहनत करनी चाहिए थी, मैं 90% अंक लाकर उत्तीर्ण हो सकती थी। मैंने तैयारी पूरी लगन से की लेकिन मैं थे अंक नहीं ला पाई इसका कारण यह है कि हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक-विज्ञान विषय पर मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन इन विषयों में मेरे सर श्रेष्ठ अंक आए हैं।  

जबकि विज्ञान और गणित विषय में मैं अधिक ध्यान देती थी, लेकिन मेरे अच्छे अंक इसलिए नहीं आए क्योंकि मैं पढ़ाई कोचिंग के भरोसे करती थी। यदि मैं स्कूल में नियमित कक्षा में विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों के निर्देशन में पढ़ाई की होती तो विज्ञान और गणित में भी अच्छे अंक आते। सभी विषयों पर ध्यान दिया होता तो मेरे अंक 90% से अधिक मिलते लेकिन फिर भी मैं प्रसन्न हूं क्योंकि मुझे समझ में आ गया कि आगे बढ़ने के लिए मुझे किस तरह परीक्षा की तैयारी करनी है।

आरती

हस्ताक्षर

धनतेरस की खरीदारी पर डायरी लेखन Dhanteras Wale din ka diary lekhan class 6, 7, 8, 9, 10

आगरा

22 अक्टूबर 2024

रात्रि 10:00 बजे।

आज धनतेरस है। आज के दिन सुबह उठकर सबसे पहले घर की साफ सफाई में माताजी की सहायता की। आज स्कूल बंद था। ‌ धनतेरस के दिन शाम को माता पिता जी के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए गए। धनतेरस के दिन सोने या चांदी की वस्तुएं खरीदी जाती है। आज मां ने सोने की जंजीर धनतेरस के दिन खरीदी। ‌ इसके बाद हम लोगों ने धन्वंतरि भगवान की पूजा अर्चना घर पर की। सुख-समृद्धि की कामना की। कल द दीपावली का त्योहार इन सबकी खुशियां हमारे मन में आज है। कल सुबह जल्दी उठना है, दीपावली की तैयारी करनी है। 

अनुपम

हस्ताक्षर 

Dhanteras ke din ka diary lekhan class 8 diary writing in Hindi दीपावली धनतेरस के दिन डायरी लेखन

परीक्षा में उत्तीर्ण  होने की खुशी के अवसर पर डायरी लेखन diary  lekhan qualify in examination 

प्रयागराज  

4 नवंबर,  2024

आज का दिन मेरे लिए बहुत ही खुशियों भरा रहा है। आज हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और मैं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गई/ गया। मेरे माता-पिता बहुत प्रसन्न थे। माता-पिता के चरणस्पर्श किए और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। आज मेरे परिवार के सभी सदस्य बहुत ही खुश हैं। अब मैं सोने जा रहा हूं / जा रही हूं। कल सुबह हम लोग नानी के यहां जाएंगे और वहां पर खूब आनंद मनाएंगे।

हस्ताक्षर 

लखनऊ नायब तहसीलदार की नियुक्ति प्रथम दिन का लेखन उदाहरण

लखनऊ

1 जनवरी, 2024

नव वर्ष के उपलक्ष में मैं लखनऊ भ्रमण के लिए गई। आज 1 जनवरी, 2023 है। यह दिन मेरे जीवन के लिए बहुत ही अविस्मरणीय है। आज मैंने नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति प्राप्त की। मेरी पहली पदस्थापना लखनऊ में आज ही के दिन हुआ है। इसलिए आज का दिन मेरे लिए जीवन में अविस्मरणीय (यादगार) है। रात्रि के 10:00 बज रहे हैं। कल 2 जनवरी 2024 है। कल से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होगा। परिवार के सभी सदस्य बहुत प्रसन्न है। राष्ट्र सेवा तथा समाज सेवा मेरा लक्ष्य है। मैं अपने पद पर बने रहकर इस दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।

See also  Pre Board Examination CBSE 2024 की तैयारी का फॉर्मूला

हस्ताक्षर

विमला

update diary writing पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. Dairy Hindi कितने प्रकार की लिखी जाती है?

डायरी लेखन चार प्रकार के होते हैं।

व्यक्तिगत डायरी, (personal diary writing) साहित्यिक डायरी (literature diary writing), काल्पनिक डायरी (magine diary writing) वास्तविक का डायरी (real diary writing) इत्यादि प्रकार के होते हैं।

जब स्वयं के बारे में लिखते हैं तो उसे व्यक्तिगत डायरी कहते हैं। जब अपने जीवन के अनुभव के बारे में लेखन किया जाता है तो इसे व्यक्तिगत डायरी राइटिंग कहते हैं।

साहित्य विधा के तौर पर लिखने जाने वाली डायरी राइटिंग साहित्यिक डायरी राइटिंग कहलाता है। जब कोई साहित्यकार (कहानीकार, लेखक, कवि इत्यादि)  अपने जीवन के अनुभव के बारे में लिखता है तो और उसमें साहित्यिक बातों का जिक्र करता है तो उसे साहित्यिक राइटिंग कहते हैं। साहित्य विधा के रूप में यह डायरी लेखन अमूल्य होता है।

डायरी लेखन की  तीसरी विधा का नाम है काल्पनिक डायरी लेखन। डायरी लिखने वाला जब कल्पना के आधार पर डायरी लेखन करता है और अपने अनुभव और अपने वास्तु की स्थिति के बारे में लिखता है तो उसे काल्पनिक डायरी लेखन कहते हैं। जबकि वास्तविक डायरी लेखन जीवन के अनुभवों की वास्तविकता को प्रकट करता है। डायरी लेखक इसमें अपने जीवन के अनुभव वास्तविक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करता है।

पद परिचय

  1. dairy ko Hindi mein kya kahate?

what is the meaning of the diary in Hindi

आपको बता दें कि डायरी लेखन को हिंदी में दैनन्दिनी कहते है। हर दिन की घटने वाली घटना का विवरण , स्थान और विश्लेषण लिखा जाता है।

  1. डायरी लेखन क्या है

Diary lekhan kya hai: डायरी लेखन लेखक अपने आपसे बात करता है अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में भावनात्मक, तथ्यात्मक रूप से जब संक्षिप्त यानी छोटे रूप में लिखता है तो वह डायरी लेखन कहलाता है।

CBSE board class10TH हिंदी लेखन में डायरी लेखन का 5 नंबर का सवाल आता है। डायरी लेखन कैसे करें इसके बारे में पूरा आर्टिकल ऊपर दिया हुआ है इसे पढ़े।

स्ववृत लेखन बायोडाटा लेखन इन हिंदी

pad parichay

Email writing hindi fromat Cbse Board

2022-23 sample questions paper hindi for class 10th cbse board, pdf download

अनुछेद-लेखन CBSE board pattern new              
 
Sandesh Lekhan सन्देश लेखन CBSE Class 6 to 10
Diary writing in Hindi, udaharan| cbse solution

conclusion

Hindi mein diary lekhan Hindi word translation Hindi word use in the diary lekhan. डायरी लिखने के लिए हिंदी शब्दों का प्रयोग आना चाहिए। प्रचलित अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग डायरी लेखन में आप कर सकते हैं लेकिन सभी अंग्रेजी शब्दों का हिंदी में डायरी लेखन में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए नहीं तो अच्छे अंक नहीं मिलते।

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th की परीक्षा में डायरी लेखन से रिलेटेड क्वेश्चन आएगा। डायरी लेखन क्या है? कैसे किया जाता है? इन सब के बारे में लेख में बताया गया है। आशा है कि आपको समझ में आया। आप इस पेज पर हमेशा बनी रहे समय-समय पर डायरी लेखन के कुछ और उदाहरण इस पर हम अपडेट करते रहेंगे जो आपकी CBSE board class 10th 12th board examination preparation aur imported of this topic.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक