International Nurse Day 2023: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस : message status quotation in Hindi

Last Updated on May 3, 2023 by Abhishek pandey

 अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस International Nurse Day 2023 : message status quotation in Hindi International nurse Divas per Hindi mein quotation Kavita WhatsApp status download Karen Shubhkamna Sandesh

 अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को मनाया जाता है, दिन दुनिया भर के लोग नर्स के त्याग और समर्पण  को महत्व देते हैं। बीमार लोगों की सेवा करना और उन्हें नया जीवन देना नर्स के त्याग और समर्पण से ही संभव होता है।

इसलिए   बीमारों की  सेवा देखभाल और उनकी सहायता नर्स ही अस्पताल में करती हैं। मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान नर्स बीमार की सेवा करती है।  कोविड-19  संक्रमण के समय बहुत अहम थी। डॉक्टर और नर्स ने ही दुनिया के  लोगों की मदद की। जब अस्पतालों में बड़ी तादाद में संक्रमित मरीज पहुंच रहे थे, तब डॉक्टर और नर्स इनकी सेवा की और करोड़ों लोगों की जान बचाई।

International Nurse Day 2023जानकारी, महत्व एवं कविता
Hindi Article
Nurse day 2023

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस  (International nurse day) पर हम आपको मैसेजेस व्हाट्सएप, स्टेटस, कविता, कोटेशन (Shubhkamna Sandesh) दे रहे हैं जिसे आप कॉपी करके इसे शेयर कर सकते हैं।  अपने भाई-बहन, दोस्त, रिश्तेदार, स्टूडेंट को जागरूक करने के लिए। इस दिवस को यह मैसेज WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी यह मैसेज आप भेज सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है? 

 International Nurses Day 2023 : प्रत्येक साल 12 मई को मनाया जाता है।  के दिनसन 1820 ईस्वी में दुनिया  सबसे फेमस नर्स नाइटिंगेल, दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स का जन्म हुआ था। इनके सम्मान में (International nurse day celebrating all word in 12th May every year) मनाया जाता है। दुनिया में लाखों नर्स  अस्पतालों और क्लिनिको में बीमार लोगों की सेवा कर रहे हैं।  उनके सम्मान में हमें जागरूक होना चाहिए।  समाज के प्रति इनका त्याग और समर्पण का सम्मान करके इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। इसलिए हम इन्हें शुक्रिया अदा करते हैं।  
आईसीएन (International counselling of nurse) नर्स संगठन एक सर्वे के अनुसार 31 दिसंबर 2020 तक 34 देशों में 1.6 मिलियन से ज्यादा हेल्थ कर्मी कोविड-19 से इनफेक्ट हुए थे। 

See also  CTET July 2023 notification: candidates check exam pattern, application process, syllabus | CTET PDF in hindi

नर्स दिवस कब से मनाया जाता है?

 ( celebrating  International nurse day) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नर्स दिवस 1965 से अब तक लगातार मनाया जा रहा है।  इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। 

एक रिपोर्ट की मानें तो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कहता है कि हेल्थ केयर वर्कर्स के  और डॉक्टर के अलावा सबसे ज्यादा बिना आराम किए लगातार मरीजों की देखभाल करने वाली नर्स होती हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा दुनिया में स्वास्थ्य कर्मियों में नर्स की बहुत कमी है लगभग 5.9 मिलियन नर्सों की  अस्पतालों में जरूरत है।

इंटरनेशनल नर्स  डे पर कविता  संदेश कोटेशन व्हाट्सएप स्टेटस WhatsApp message, quotation of International nurse day in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाई!

मानव सेवा में जिनका जीवन है

हमारे आपकी हेल्थ कि उन्हें फक्र है

आइए इस दुनिया के सभी नर्सों का सम्मान करें उनके प्रति शुक्रिया अदा करें

(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)

 —–

 आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस है!

आइए सम्मान करें

उनका आभार व्यक्त करें

बीमारों की देखभाल करती 

सेवा भाव से कार्य करती

हमारा भी बनता है फर्ज

उनके कार्यों को सम्मान दें

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर 

आओ आभार व्यक्त करें।


नर्स डे पर कविता अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023

जब संकट कोरोना का आया 

 नर्सों (Nurse) ने भी अपना दायित्व निभाया

कठिन परिस्थितियों में भी 

 करोड़ों लोगों की सेवा किया।

नर्स करती सेवा का दान

मानवता का यह काम महान।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर

व्यक्त करते हैं हम आभार।

इंसान का जीवन बचाने वाली,

स्वस्थ जीवन प्रदान करने वाली,

See also  गांधी जी के विचार | thought of Gandhi jee on pollution in hindi nibhandh. 

आपका त्याग और समर्पण का

हम दिल से  करते हैं सम्मान।

बीमारों की सेवा करना 

उनको स्वस्थ जीवन प्रदान करना

यह सबसे बड़ा वरदान है

हे नर्स आप महान !

आप ना होती तो अधूरा होता

चिकित्सा कार्य

कब देना है, रोगी को दवा 

कब देनी है, इंजेक्शन

हर समय रखती हो ख्याल

स्वस्थ जीवन देने वाली 

नर्स तुम हो महान।

रोगियों के चेहरे पर आती मुस्कान

तुम्हारी मेहनत और सेवा 

जिसका नहीं है कोई मूल्य

 यह है मूल्यवान।।

अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आओ करें नर्स का मान सम्मान।

अभिषेक


अंतररा​ष्ट्रिय नर्स दिवस की सभी को शुभकमानाएं!!
आइए सेवा भाव त्याग करने वाली सभी नर्स को प्रणाम करें।

International nurse Divas per Hindi mein quotation Kavita WhatsApp status download Karen Shubhkamna Sandesh nurse Divas

FAQ Nurse Day

नर्सिंग दिवस कब मनाया जाता है?

चर्चित नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस (birthday) 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (international Nurse Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी नर्सों का सम्मान किया जाता है और उनकी सेवा भाव के लिए आभार व्यक्त किया जाता है।

12 मई को नर्सेस डे क्यों मनाया जाता है?

देश और समाज के प्रति नर्सों के योगदान को सम्मान देने के एक विशेष दिन 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है। महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के अवसर पर 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है। इस विशेष दिन को अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद द्वारा चुना गया है। नर्स दिवस 1974 से अधिकारिक रूप से मनाया जा रहा है।


नर्स डे 2023 का थीम क्या है ?

ICN के द्वारा International Nurses’ Day (IND) को मनाया जाता है, इस बार नर्स डे 2023 का थीम है- resource is Our Nurses. Our Future. Our Nurses. (संसाधन हमारी नर्सें हैं। हमारे भविष्य। हमारी नर्सें)

See also  UP Board hindi Tips class 12 | परीक्षा 2023

नर्सेस डे का आविष्कार किसने किया था?

nurse day पूरी दुनिया में 12 मई को मनाया जाता है इसका आविष्कार प्रणेता, जिनके योगदान पर मनाया जाता है उनका नाम उनका नाम महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सेवा भाव के समर्पण को ध्यान में रखकर उनके जन्मदिवस यानी 12 मई को हर साल नर्स दिवस मनाने की परंपरा का शुरुआत हुई।


विश्व की पहली नर्स कौन थी?

संसार (विश्व) की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल या ‘द लेडी विद द लैंप’ को कहा जाता है‌। इनके जन्मदिवस को International Nurse Day यानी नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Nursing के जनक कौन है?

मदर आफ नर्सिंग mother of nursing (नर्सिंग के जनक) नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल या ‘द लेडी विद द लैंप’ को कहा जाता है‌।

नर्स की ड्रेस का नाम क्या है?

नर्स जो पहनावा यानी ड्रेस पहनते हैं उसका नाम सफेद एप्रन या स्क्रब्स कहा जाता है।पहले सफेद स्क्रब्स प्रचलित था लेकिन अब नर्स हरे रंग का स्क्रब्स पहनते हैं।

हॉस्पिटल में नर्स को क्या कहते हैं?

अस्पताल में नर्स को नर्स ही कहते हैं। यह रोगियों की देखभाल करते हैं। डॉक्टर के परामर्श इसी अनुसार रोगियों की देखभाल करती हैं।

नर्स को इंग्लिश में क्या बोलता है?

Nurse को नर्स ही कहते हैं। नर्स अंग्रेजी का शब्द है और हिंदी में भी नर्स शब्द का प्रयोग किया जाता है। जबकि हिंदी में परिचारिका शब्द का प्रयोग होता है। चिकत्सीय-परिचारिका शब्द का प्रयोग किया जाता है।

नर्स का हिंदी में क्या होता है?

नर्स हिंदी में प्रचलित अंग्रेजी का शब्द है। जबकि शुद्ध हिंदी में चिकित्सीय परिचारिका कहा जाता है नर्स को।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक