computer shabdawali कंप्यूटर में प्रयोग होने वाले हिंदी शब्दावली

Last Updated on April 1, 2024 by Abhishek pandey

computer shabdawali : कुंजीपटल किसे कहते हैं? एडिटिंग की सही हिंदी क्या है? Computer को हिंदी में संगणक कहते हैं?

Computer Word Meaning in Hindi

आपको इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले इंपॉर्टेंट अंग्रेजी शब्दों की सही हिंदी बताने जा रहे हैं। उससे पहले बता दे कि कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है।

टेक्नोलॉजी में प्रयोग होने वाले अंग्रेजी शब्दों के शुद्ध हिंदी शब्द जाने जिसका प्रयोग हिंदी की पारिभाषिक शब्दों में होता है।

what is meaning of keyboard in Hindi?

हिंदी भाषा में कीबोर्ड को कुंजीपटल कहते हैं। जबकि कीबोर्ड कंप्यूटर में हिंदी में भी प्रयोग किया जाता है लेकिन शुद्ध हिंदी कुंजीपटल कहलाता है।

रेडियो टेलीविजन के बाद कंप्यूटर एक बड़ी क्रांति के रूप में जाना जाता है इसके साथ मोबाइल फोन ने दुनिया को बदल दिया है। टेक्नोलॉजी यानी तकनीक की भाषा केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है लेकिन हिंदी भाषा में भी कुछ शब्दावली का प्रयोग होता है जिसे जानना बहुत जरूरी है।

cricket words in Hindi क्रिकेट खेल में इस्तेमाल होने वाले हिंदी शब्द

कंप्यूटर को व्यावहारिक रूप से समझा जाए तो या बहुत ही अच्छे तरीके से समझ में आता है। ‌

hindi word हिंदी भाषा के सही शब्द अर्थ

हिंदी के मानक शब्दावली जो कप्यूटर हमें इस्तेमाल होते उनके बारे में जानकारी दी जा रही है। जैसे आपको बता दे कि हिंदी में speech to text tool को हिंदी में क्या कहते हैं!

See also  Facebook Instagram recharge plan ; jakerberg launch monthly plan एक हजार महीने वाला प्लान

हिंदी भाषा में श्रुतलेखन कहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि माइक्रोफोन में जब हम कुछ बोलते हैं तो कंप्यूटर में मौजूद प्रोग्राम speech to text tool इसको प्रक्रिया करके पाठ /टेक्स्ट में बदलकर लिखता है। speech to text tool को सरल हिंदी में श्रुतलेखन कहते हैं।

what is the meaning of editing in Hindi?

Editing अंग्रेजी का शब्द है, इसका अर्थ संपादन है।

अखबार में लिखे जाने वाली खबरों को पढ़ कर उसके प्रूफ और स्पेलिंग आदि को सही किया जाता है तो इसे एडिटिंग कहा जाता है हिंदी में संपादन कार्य कहा जाता है। ‌ संपादन कार्य करने वाले को संपादक (Editor) कहा जाता है, जिसे अंग्रेजी में एडिटर कहा जाता है।

what is the meaning of technology in Hindi?

हिंदी में तकनीक शब्द का प्रयोग साधारण रूप से किया जाता है लेकिन शुद्ध रूप से प्रौद्योगिकी शब्द का प्रयोग तकनीक यानी टेक्नोलॉजी के लिए प्रयोग किया जाता है।

English word information technology की शुद्ध हिंदी सूचना प्रौद्योगिकी होता है।

computer shabdawali

text को पाठ कहते हैं।

What is the meaning of typeing in Hindi?

टाइपिंग की शुद्ध हिंदी टंकित है। टाइपराइटर की शुद्ध हिंदी टंकण होता है। जब हम टाइपराइटर से कुछ लिखते हैं तो इसे मुद्रित करते हैं जिसे टंकित करना कहते हैं।

Agripreneur word meaning in hindi कृषि उद्यमी new career 2023

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
See also  GOOGLE TAKEOUT : Photo data ab aasani se save hoga
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक