cbse exam class 10 हिंदी संदेश लेखन की तैयारी 30 मिनट में करने के लिए 4 उदाहरण, मिलेंगे पूरे चार अंक

cbse exam class 10 हिंदी संदेश लेखन की तैयारी 30 मिनट में करने के लिए 4 उदाहरण, मिलेंगे पूरे चार अंक

Last Updated on January 3, 2024 by Abhishek pandey

cbse exam class 10 : सीबीएसई बोर्ड हिंदी एग्जामिनेशन की तैयारी करने में आपको प्रॉब्लम हो रही है तो हम आपको संदेश लेखन और बधाई लेखन (Message writing and greeting writing) के चार अंकों के प्रश्न की तैयारी 30 मिनट में यहां कर सकते हैं। ‌ CBSE board class 10th Hindi 2024 examination संदेश लेखन बधाई लेखन के प्रश्न हिंदी क्वेश्चन पेपर में पूछे जाते हैं। यह चार अंको का होता है। इसमें पूरे अंक आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको 4 बेहतरीन नए उदाहरण देने जा रहे हैं जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी है।

इसके साथ ही आपको हिंदी संदेश लेखन-बधाई लेखन के फॉर्मेट को भी आसानी से समझा देंगे। केवल 30 मिनट में आप इस टॉपिक पर प्रेक्टिस करके आसानी से एग्जामिनेशन हॉल में किसी भी विषय में संदेश लेखन और बधाई लेखन कर सकते हैं। इस टॉपिक पर और अधिक जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल भी आप तो पढ़ सकते हैं।

Class 10 CBSE board message writing example in Hindi

बोर्ड परीक्षा में संदेश लेखन और बधाई लेखन के दो प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें से आपको एक प्रश्न करना होता है। आपको बता दें की बधाई संदेश शुभकामना संदेश इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं होता है।

See also  CBSE 10TH MATHS TIPS बोर्ड क्लास 10th गणित की तैयारी 2024

CBSE board 10th संदेश के उदाहरण

cbse exam class 10 सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th की हिंदी में बधाई संदेश से का एक प्रश्न आता है जो चार अंको का होता है। इसमें इस तरह से प्रश्न पूछा जाता है।

आपकी बहन का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में हो गया है। उनके लिए लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।cbse exam class 10

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th की हिंदी में बधाई संदेश से का एक प्रश्न आता है जो चार अंको का होता है।

बधाई संदेश
दिनांक: 15 फरवरी, 2024

प्रिय बहन ज्योति

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयन के लिए बहुत-बहुत शुभकामना और बधाई!

एन॰ डी॰ ए॰ की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके तुमने अपना सुनहरा भविष्य बना लिया है और माता-पिता का मस्तक ऊंचा कर दिया है।
हम सभी ईश्वर से मनाया करते हैं कि तुम अपने जीवन-पथ पर इसी तरह आगे बढ़ती रहो।
ईश्वर तुम्हें स्वास्थ्य, समृद्धि ,यश, कीर्ति, उन्नति प्रदान करें, यही हमारी कामना है।

तुम्हारा भाई
राजू
Best wishes and congratulations for your selection in the National Defense Academy!

विदेश में रहने वाले अपने चाचा-चाची को नववर्ष की शुभकामना संदेश लगभग 40 शब्दों में लिखिए।

नव वर्ष की शुभकामनाएं संदेश

दिनांक: 15 फरवरी, 2024

आदरणीय चाचा-चाची,

नया सवेरा आपके जीवन में नई खुशियां लाए नए वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

नूतन वर्ष के इस अवसर पर चाचा- चाचा जी को नववर्ष हार्दिक शुभकामना। ईश्वर आप सभी को सुख, समृद्धि, धन, प्रसन्नता, निरोग-काया प्रदान करें। इस आशा के साथ की इस होली में आप भारत जरूर पधारेंगे और हम सब परिवार मिलकर होली का आनंद उठाएंगे। ‌ पुनः नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामना स्वीकार करें।
आपकी भतीजी
स्वाति
CBSE class10th, Write a New Year greeting message to your uncle and aunt living abroad in about 40 words.

अपने बड़े भैया-भाभी के विवाह की पहली वर्षगांठ पर एक बधाई संदेश लिखिए।

बधाई संदेश
दिनांक: 15 फरवरी, 2024


आदरणीय भैया एवं भाभी जी,
वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामना और बधाई!
प्रेम और समर्पण का दूसरा नाम वैवाहिक-जीवन
विश्वास की अटूट डोर में बंधा रिश्ता अनोखा
सात जन्मों का रिश्ता अटूट प्रेम जीवन का
त्याग-समर्पण यही पहचान एक-दूसरे का साथ निभाना

वैवाहिक जीवन के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। आपके जीवन में सुख, समृद्धि, प्रसन्नता, प्रेम बना रहे इसकी कामना ईश्वर से मैं करता हूं। ‌‌‌‌

आपका अनुज
राजू
Write a congratulatory message to your elder brother and sister-in-law on their first marriage anniversary.

होली की शुभकामनाएं अपने मित्र को देते हुए एक संदेश लिखिए।

दिनांक: 22/2/2024

प्रिय मित्र राहुल,

होली के रंग-बिरंगे रंगों में जीवन हर्ष और प्रसन्नता से खिल जाए।‌‌
बसंत की मुस्कान और फूलों की खुशबू आपके जीवन में खुशियों की सौगात लाए

मित्र तुम्हें और तुम्हारे परिवार को होली की बहुत-बहुत शुभकामना और बधाई!

तुम्हारा प्रिय मित्र
राज
Write a message to your friend wishing Happy Holi.
See also  UP Board hindi Tips class 12 | परीक्षा 2023

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक