Study Tips for student of CBSE board class 10th | हिंदी की तैयारी कैसे करें

हिंदी की तैयारी कैसे करें exam preparation for student

Last Updated on December 18, 2023 by Abhishek pandey

इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट को हिंदी विषय पढ़ने में यदि कठिनाई महसूस होता है तो यह न्यू अपडेट आपके लिए है। Study Tips for Student CBSE board class 10th हिंदी सब्जेक्ट्स के लिए है।

CBSE date sheet 2024 जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाला है। हम यहां पर हिंदी की तैयारी किस तरह से करें कि आपका बेहतर अंक का है यहां पर कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

हिंदी सब्जेक्ट की तैयारी कैसे करें?

कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए हिंदी सब्जेक्ट की तैयारी करना आसान हो जाएगा अगर यह टिप्स अपना लेते हैं। CBSE exam 2024 के कक्षा दसवीं हिंदी की विषय की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए (study tips for student) आपकी तैयारी को स्मार्ट बन सकता है।

हिंदी सब्जेक्ट की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई बातों पर ध्यान देना है।

  • सीबीएसई क्लास 10th एनसीईआरटी हिंदी बुक से तैयारी करें।
  • सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर से हिंदी के क्वेश्चन और एग्जाम पैटर्न को समझें।
  • सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th के पाठ्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर ले यहां पर लिंक भी दिया जा रहा है आपकी सुविधा के लिए।

आपको बता दे कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा सभी विषयों के सिलेबस के सैंपल पेपर का आंसर की जिसे मार्किंग स्कीम कहते हैं वह भी जारी किया गया है। आप सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, इसका लिंक यहां पर दिया है।

तैयारी करते समय सैंपल पेपर को समझें

हिंदी विषय के सैंपल पेपर से तैयारी करना स्टूडेंट के लिए आसान हो जाता है। सैंपल पेपर को ध्यान से पढ़ें। अपठित गद्यांश और काव्यांश की प्रैक्टिस करें, इसके अलावा कक्षा दसवीं के NCERT बुक क्षितिज भाग 2 और कृतिका भाग 2 के सिलेबस के अनुसार पाठ को अच्छी तरीके से पढ़ कर इसकी समरी समझ लें।

See also  NEET PG 2023 Admit Card डाउनलोड करें, keya pariksha postpone!

प्रश्न के उत्तर लिखने की प्रैक्टिस करें

अक्सर बहुत से स्टूडेंट study tips for student के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं लेकिन उसे अपने पढ़ाई के दौरान इस्तेमाल नहीं करते हैं। ‌ प्रश्न के उत्तर लिखने की प्रैक्टिस से आप घर पर कर सकते हैं।

सबसे पहले प्रश्न को ध्यान से पढ़ें। क्वेश्चन जिस पथ से संबंधित है उसे पाठ से क्वेश्चंस का आंसर खोजने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए जैसे बालगोबिन भगत की दिनचर्या क्या थी? इस प्रश्न का उत्तर आप पाठ पढ़ने के बाद अपने शब्दों में आसानी से दे सकते हैं। ‌

इसके उत्तर में आप बाल गोबिन भगत की दिनचर्या का वर्णन कर सकते हैं।

बालगोबिन भगत प्रतिदिन नियम अनुशासन का पालन करते थे। ‌ सुबह भोर में उठ जाते और गांव से 2 मील नदी पर जाकर स्नान करते थे। जब वे स्नान करके वापस आते तो किसी ऊंचे स्थान पर बैठकर खंजड़ी बजाते और कबीर के गीत गाते थे। गर्मी, बरसात या सर्दी हर मौसम में उनकी यही दिनचर्या होती थी।

इस तरह से अपने शब्दों में हर पाठ के प्रश्न के उत्तर आप आसानी से लिखने का प्रयास कर सकते हैं।

क्षितिज भाग 2 और कृतिका भाग 2 से करें तैयारी

1.कक्षा दसवीं ‘अ’ पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड की क्षितिज भाग 2 कृतिका भाग 2 के पाठ से तैयारी करनी चाहिए।

2.लेखन के लिए आप अपने नोटस से तैयारी कर सकते हैं या किसी ग्रामर बुक से तैयारी कर सकते हैं।

3.इसके अलावा अपठित गद्यांश काव्यांश के लिए सैंपल पेपर से तैयारी कर सकते हैं।

4.व्याकरण के लिए आप व्याकरण की किताब से 16 अंकों के व्याकरण की तैयारी जो एमसीक्यू टाइप्स के आते हैं उसे आप कर सकते हैं।

अपने टेस्ट बुक की कविता कहानी को ध्यान से पढ़े एनसीईआरटी बुक के दिए गए प्रश्न के उत्तर अपने शब्दों में लिखें।

तैयारी करते समय कठिन शब्दों के सरल अर्थ को भी समझे और कठिन शब्द का प्रयोग अपने प्रश्न उत्तर में करते हैं तो निश्चित ही आपको अच्छे अंक प्राप्त होते हैं।

पाठ पुस्तक में दिए गए कहानी और कविता को ध्यान से समझे इसी पर आधारित प्रश्न आते हैं जिनका सटीक उत्तर लिखना होता है।

See also  Company या Office से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Leave Application Letter In Hindi

एनसीईआरटी बुक के पाठ के बाद प्रश्न के बाद शब्दार्थ और महत्वपूर्ण जानकारियां दी हुई होती है। जो आपके पाठ से संबंधित होती है उन्हें जरूर पढ़ें क्योंकि उनसे भी प्रश्न पूछा जा सकता है।

80 अंकों की लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको लिख कर अपनी प्रैक्टिस करनी चाहिए।

लेखन के पाठ्यक्रम को कैसे तैयार करें

कक्षा दसवीं के हिंदी पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को लेखन के पाठ्यक्रम को तैयार करने के टिप्स के बारे में यहां जानकारी दे रहे हैं। study tips for student Hindi 80 Marks के अंक में 20 Marks के लिखने वाले प्रश्न भी आते हैं।

इन टॉपिक को आप फॉर्मेट सहित लिखकर इसे समझने की कोशिश करें और नए टॉपिक पर अभ्यास करें इसके लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी क्वेश्चन बैंक की सहायता ले सकते हैं या फिर आप अपने टीचर्स के नोट्स से इसकी तैयारी कर सकते हैं।

ध्यान रखें की तैयारी करते समय

  • दूसरे सब्जेक्ट की तरह हिंदी भाषा के सब्जेक्ट्स को भी महत्व दें क्योंकि इसमें अगर कम Mark’s आएंगे तो आपके दूसरे Subject की तरह हिंदी भाषा के विषय को भी महत्व दें क्योंकि इसमें कम अंक आए तो आपके Total Marks में फर्क पड़ता है।
  • हिंदी विषय को सरल समझकर इसे नजर अंदाज न करें बल्कि गहराई से पढ़ें।आपको इसमें 100 में 100 Marks भी मिल सकते हैं।
  • हिंदी सब्जेक्ट बहुत सरल है। पढ़ने का सही तरीका अपनाएंगे, पढ़ कर लिखकर समझेंगे, इसके अलावा टाइम टेबल में हिंदी सब्जेक्ट्स को भी महत्व देंगे तो निश्चित इसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

हिंदी परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें?

हिंदी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको तैयारी पर ध्यान देना है।

  • सबसे पहली बात पाठ्यक्रम को कंप्लीट करना है। ‌
  • व्याकरण और पाठ पुस्तक को ध्यान से पढ़ना है और इसका नोट्स बनाना है। पढ़ते समय प्रश्नों के उत्तर लिखकर प्रैक्टिस करनी है।
  • कठिन शब्दों की स्पेलिंग सही लिखना है इसके लिए आपको इस तरह की सूची बनाकर कठिन शब्दों को सही लिखने का अभ्यास करना चाहिए।
  • पत्र लेखन, अनुच्छेद लेखन, संदेश लेखन, विज्ञापन लेखन, ईमेल लेखन के फॉर्मेट को सही तरीके से समझ कर परीक्षा में लिखेंगे तो आपको अच्छे अंक प्राप्त होगा।
See also  primary teacher paragraph writing

FAQ

एग्जाम की तैयारी जल्दी कैसे करें?

परीक्षा की तैयारी जल्दी करने के लिए आपको उन विषयों पर ध्यान दें जो कठिन है। जो विषय आपको आते हैं उनमें आप कम समय दें। रिवीजन करते रहें। इस तरह काम समय में आप हिंदी विषय की और दूसरे विषय की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?

  • परीक्षा के समय पढ़ाई करने का सबसे अच्छा तरीका आपका नोट्स है।
  • नोट से पढ़ाई करेंगे तो जल्दी याद हो जाएगा। ‌
  • प्रश्नों के उत्तर लिखकर कॉन्फिडेंस पैदा करें।
  • हर विषय का टाइम टेबल बना ले।
  • टाइम टेबल के नियमों का पालन करें।
  • कठिन विषयों को ज्यादा महत्व दें। जो विषय आपको सरल लगता है उसमें कम समय दें। पढ़ाई करते समय कंसंट्रेशन बहुत जरूरी है।
  • सैंपल पेपर से तैयारी करें। सिलेबस को अच्छी तरीके से समझ ले।
  • कठिन प्रश्न ना समझ में आ रहे हो तो आप टीचर से मदद ले।
  • लिखने की प्रैक्टिस जरूर करें।
  • अपने स्वास्थ्य और खान-पान पर ध्यान दें।

निष्कर्ष

इस अपडेट न्यूज़ में हमने आपको सीबीएसई बोर्ड क्लास 10TH हिंदी विषय की तैयारी कैसे करें के बारे में बताया है।

पाठ पुस्तक से तैयारी करने का तरीका बताया इसके अलावा हिंदी की तैयारी करने के लिए कैसे प्रश्न का उत्तर लिखे इन सब बातों को इस अपडेट न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपके लिए प्रस्तुत किया है।

इस तरह से study tips for student: CBSE board class 10th हिंदी की तैयारी कैसे करें प्रश्न का जवाब आपको मिल गया होगा। हमारे दूसरे महत्वपूर्ण आर्टिकल पढ़ाई से संबंधित आप पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक